Nation Now Samachar

Tag: कानपुर देहात क्राइम

  • Kanpur Dehat News: कानपुर देहात में पति को सताया हत्या का डर! प्रेमी से कराई पत्नी की शादी

    Kanpur Dehat News: कानपुर देहात में पति को सताया हत्या का डर! प्रेमी से कराई पत्नी की शादी

    Kanpur Dehat News: सोचिए क्या हो जब एक पति खुद ही अपनी पत्नी की शादी उसके प्रेमी से करवा दे? जी हां, यह कोई फिल्मी कहानी नहीं, बल्कि हकीकत है जो कानपुर देहात के रसूलाबाद कोतवाली के भग्गा निवादा गांव में घटी। इस मामले में योगेश तिवारी नामक युवक ने अपनी पत्नी सोनी की शादी उसके प्रेमी विकास से स्वयं करवा दी, वो भी गांव के मंदिर में पूरे रीति-रिवाज़ से। Kanpur Dehat News

    2010 में हुई थी शादी, फिर रिश्ते में आई दरार– Kanpur Dehat News

    योगेश तिवारी की शादी 2010 में बिल्हौर कोतवाली के सांभी गांव की निवासी सोनी से हुई थी। शुरूआत में सब सामान्य था, लेकिन कुछ ही वर्षों में उनके रिश्ते में कड़वाहट आने लगी। आए दिन झगड़े होने लगे। 2016 में सोनी ने योगेश पर दहेज उत्पीड़न का मुकदमा भी दर्ज कराया, जिसके बाद से उनके बीच का तनाव और गहरा हो गया।

    गायब रहने लगी पत्नी, मिली जान से मारने की धमकी– Kanpur Dehat News

    शिकायत दर्ज होने के बाद सोनी अक्सर गांव से गायब रहने लगी और जब भी योगेश सवाल करता, वह उसे जान से मारने की धमकी देती। योगेश का कहना है कि कई बार उसने डर के चलते चुप रहना ही बेहतर समझा।

    डेढ़ महीने पहले छोड़ गई घर, फिर लौटी प्रेमी संग– Kanpur Dehat News

    करीब डेढ़ माह पूर्व सोनी घर छोड़ कर चली गई थी। 25 जून को वह अपने प्रेमी विकास के साथ गांव लौट आई और पति योगेश से कहने लगी कि वह अब विकास से शादी करके उसी के साथ रहेगी। यह सुनकर योगेश के होश उड़ गए।

    योगेश पहुंचा पुलिस चौकी, पुलिस ने जताई असमर्थता

    डर के साए में जी रहे योगेश ने तत्काल चिस्ती पुलिस चौकी पहुंचकर पूरी कहानी बताई और अपील की कि सोनी की शादी उसके प्रेमी से करवा दी जाए। लेकिन पुलिस ने इस पर अपनी असमर्थता जताई।

    https://nationnowsamachar.com/sports/ind-vs-eng-2025-team-india-loses-leeds-test-2025/

    माता-पिता की सहमति से करवा दी पत्नी की शादी

    पुलिस से निराश होकर योगेश वापस गांव आया और अपने माता-पिता से विचार-विमर्श किया। अंततः उसने गांव वालों के सामने लिखित सहमति पत्र तैयार करवाया और गांव के मंदिर में सोनी और विकास की शादी करवा दी। शादी के बाद सोनी विकास के साथ चली गई।

    हत्या का डर बना कारण

    योगेश का मानना है कि मेरठ, इंदौर, और औरैया जैसे कई शहरों में ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं, जहां पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी। इसी डर के चलते योगेश ने यह चौंकाने वाला कदम उठाया। उसका मानना है कि यदि उसने ऐसा नहीं किया होता, तो शायद वह अपनी जान से हाथ धो बैठता।

    https://nationnowsamachar.com/national/50-years-of-emergency-five-major-political-changes-in-india/

    ग्राम प्रधान की राय

    गांव के ग्राम प्रधान जयचंद्र ने इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह बेहद असामान्य स्थिति थी, लेकिन योगेश ने समझदारी और साहस का परिचय दिया है।

    • योगेश तिवारी (पति):
    "मैं जान से डर गया था, कहीं सोनी और विकास मेरी हत्या न कर दें। इसलिए मैंने खुद ही उनकी शादी करवा दी।"
    • जयचंद्र (ग्राम प्रधान):
    "गांव में ऐसा मामला पहली बार देखा। लेकिन जो हुआ, वह सोच-समझकर ही किया गया।"