Nation Now Samachar

Tag: कानपुर देहात क्राइम न्यूज

  • Kanpur Dehat robbery news: कानपुर देहात में 24 घंटे में दो बड़ी वारदात, दो घरों से 60 लाख के जेवरात चोरी

    Kanpur Dehat robbery news: कानपुर देहात में 24 घंटे में दो बड़ी वारदात, दो घरों से 60 लाख के जेवरात चोरी

    Kanpur Dehat robbery news: उत्तर प्रदेश का कानपुर देहात जिला इन दिनों अपराधियों के निशाने पर है। बीते 24 घंटों में जिले के भोगनीपुर थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग वारदातों ने न सिर्फ आम जनता को हिला दिया बल्कि पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। Kanpur Dehat robbery news

    एक ओर जहां व्यापारी के साथ लूटपाट की गई, वहीं दूसरी ओर मोहम्मदपुर गांव में चोरों ने दो घरों को निशाना बनाकर लाखों के जेवरात और नकदी चुरा ली। इन घटनाओं ने पूरे इलाके में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है। Kanpur Dehat robbery news

    मोहम्मदपुर गांव में दो घरों को बनाया निशाना- Kanpur Dehat robbery news

    घटना मोहम्मदपुर गांव की है, जहां बीती रात करीब 2 बजे अज्ञात चोरों ने राजेंद्र यादव (घई) और कमल सिंह उर्फ नीतू यादव के घरों में सेंधमारी कर दी।

    🔹 राजेंद्र यादव के घर से चोरी:-

    • 50 लाख रुपये तक के सोने-चांदी के जेवरात और नकदी ले उड़े चोर
    • घटना के समय पूरा परिवार छत पर सो रहा था
    • सुबह उठने पर टूटी अलमारी और बिखरा सामान देख हड़कंप मच गया

    🔹 नीतू यादव के घर में सेंध:-

    • लगभग 10 लाख रुपये मूल्य के जेवर और नकदी गायब
    • चोरों ने बड़ी सफाई से की वारदात, किसी को भनक तक नहीं लगी

    यह घटना गांव में अब तक की सबसे बड़ी चोरी मानी जा रही है, जिससे लोगों का पुलिस पर से विश्वास डगमगाने लगा है।

    पुलिस और डॉग स्क्वॉड मौके पर- Kanpur Dehat robbery news

    घटना की जानकारी मिलते ही भोगनीपुर पुलिस थाना की टीम के साथ डॉग स्क्वॉड और फोरेंसिक यूनिट मौके पर पहुंची। जांच शुरू कर दी गई है, लेकिन अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।

    स्थानीय लोगों का कहना है कि गांव में न तो चौकीदार दिखता है और न ही रात में पुलिस की गश्त। कई बार शिकायत के बावजूद सुरक्षा व्यवस्था नहीं सुधरी।

    पीड़ितों की जुबानी- Kanpur Dehat robbery news

    राजेंद्र यादव ने बताया,

    “हम सब ऊपर छत पर सो रहे थे, सुबह 4 बजे उठे तो घर का सारा सामान बिखरा मिला। अलमारी टूटी थी और जेवर-नकदी गायब थी। ये हमारे गांव की सबसे बड़ी चोरी है।”

    गांव के बुजुर्गों का कहना है कि पिछले एक महीने से क्षेत्र में आपराधिक घटनाएं बढ़ गई हैं, लेकिन पुलिस का रवैया बेहद लापरवाह है। Kanpur Dehat robbery news

    पुलिस के लिए खुली चुनौती

    इस घटना से पहले ही व्यापारी से लूट की घटना भोगनीपुर क्षेत्र में हो चुकी है। यानी 24 घंटे के भीतर दो बड़ी आपराधिक वारदातें जिले की कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रही हैं। स्थानीय निवासियों ने पुलिस से गश्त बढ़ाने और अपराधियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।

    https://nationnowsamachar.com/uttar-pradesh/moradabad/moradabad-chadda-family-case-property-fraud-moradabad/
  • कानपुर देहात: जिला अस्पताल में भर्ती के नाम पर 1.5 लाख की ठगी, पीड़ित का वीडियो वायरल- KANPUR DEHAT HOSPITAL JOB SCAM

    कानपुर देहात: जिला अस्पताल में भर्ती के नाम पर 1.5 लाख की ठगी, पीड़ित का वीडियो वायरल- KANPUR DEHAT HOSPITAL JOB SCAM

    कानपुर देहात: उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात जनपद में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां स्वास्थ्य विभाग के कुछ अफसरों पर नौकरी दिलाने के नाम पर डेढ़ लाख रुपये की ठगी (KANPUR DEHAT JOB SCAM) का आरोप लगा है. यह मामला तब उजागर हुआ जब पीड़ित शख्स ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें वह राज्य सरकार की मंत्री प्रतिभा शुक्ला से मिलकर अपनी आपबीती बताते नजर आ रहा है.

    वीडियो में पीड़ित शख्स ने खुलासा किया कि साल 2024 में उसे जिला अस्पताल में नौकरी दिलाने के नाम पर मेडिकल कॉलेज से जुड़े कुछ अधिकारियों ने ₹1.50 लाख रुपये की मांग की थी. मजबूरी में उसने रकम अदा कर दी लेकिन उसके बाद न तो उसे नौकरी मिली और न ही उसका पैसा वापस किया गया. अब वह पिछले कई महीनों से अपने पैसे और न्याय की गुहार लगाते हुए इधर-उधर भटक रहा है.

    जिला अस्पताल में नौकरी के नाम पर ठगी. (Video- Nation Now Samachar)

    पीड़ित ने राज्य मंत्री से लगाई गुहार
    पीड़ित की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए यह मामला अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में प्रदेश की राज्य मंत्री प्रतिभा शुक्ला पूरी संवेदनशीलता से पीड़ित की बात सुनती नजर आईं. उन्होंने भरोसा दिलाया कि मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी. यह घटना न केवल सरकार की जीरो टॉलरेंस की नीति पर सवाल खड़ा करती है, बल्कि स्वास्थ्य विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार की ओर भी इशारा करती है. (KANPUR DEHAT JOB SCAM)

    स्थानीय नागरिकों और सोशल मीडिया यूज़र्स ने इस घटना पर तीखी प्रतिक्रिया दी है. लोगों का कहना है कि जब सरकारी संस्थानों में ही इस प्रकार की ठगी हो रही है, तो आम आदमी कहां जाए? पीड़ित व्यक्ति का अब यही कहना है कि या तो उसे उसकी नौकरी दी जाए या उसका पैसा वापस किया जाए. यह मामला स्वास्थ्य महकमे में भ्रष्टाचार की बुनियाद को और मजबूत करता नजर आ रहा है. देखना होगा कि सरकार और स्वास्थ्य विभाग इस पर कितनी त्वरित और निष्पक्ष कार्रवाई करते हैं.

    ये भी पढ़ें- मेरठ: हेडकांस्टेबल पति पर गंभीर आरोप, पत्नी ने दर्ज कराया केस, छठवीं शादी करने की तैयारी में था आरोपी- HEAD CONSTABLE MARRIAGE CASE