Nation Now Samachar

Tag: कानपुर देहात तालाब अतिक्रमण

  • कानपुर देहात में तालाबों के अतिक्रमण हटाने और सौंदर्यीकरण पर डीएम कपिल सिंह ने की समीक्षा बैठक

    कानपुर देहात में तालाबों के अतिक्रमण हटाने और सौंदर्यीकरण पर डीएम कपिल सिंह ने की समीक्षा बैठक

    कानपुर देहात। जनपद में तालाबों के अतिक्रमण, घरेलू मल-जल की रोकथाम और उनके सौंदर्यीकरण को लेकर मंगलवार को एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी कपिल सिंह ने की। बैठक में राष्ट्रीय हरित अधिकरण (NGT) के तहत दायर कार्ययोजना पर हुई प्रगति का विस्तृत जायजा लिया गया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

    यह बैठक मां मुक्तेश्वरी देवी सभागार, कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने जनपद के विभिन्न तालाबों से अतिक्रमण हटाने, घरेलू गंदे पानी के प्रवाह को रोकने और उनके सौंदर्यीकरण कार्यों की प्रगति रिपोर्ट मांगी। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि निर्धारित समयसीमा के भीतर सभी कार्य पूरे किए जाएं।

    उपजिलाधिकारियों (SDM) को निर्देशित किया गया कि वे अपने-अपने तहसील क्षेत्र में स्थित सभी तालाबों की सूची तैयार करें और उनमें स्थायी व अस्थायी अतिक्रमण की पहचान कर तत्काल हटवाने की कार्रवाई करें। जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि शहरी क्षेत्रों में तालाबों की सफाई व सौंदर्यीकरण का कार्य नगर निकायों द्वारा, जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में यह कार्य जिला पंचायत राज अधिकारी और ब्लॉक स्तर की टीमों द्वारा कराया जाएगा।

    इसके अलावा, जिलाधिकारी ने प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को निर्देश दिए कि साफ किए गए व सौंदर्यीकृत तालाबों की जल गुणवत्ता का परीक्षण कर एक संकलित रिपोर्ट तैयार की जाए और जल्द से जल्द उनके समक्ष प्रस्तुत की जाए।

    बैठक में अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) अमित कुमार, सभी उपजिलाधिकारी, स्थानीय निकायों के अधिशासी अधिकारी, उपायुक्त मनरेगा, मत्स्य अधिकारी, तथा क्षेत्रीय अधिकारी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।