Nation Now Samachar

Tag: कानपुर बिल्हौर ताज़ा खबर Nation Now Samachar

  • कानपुर में छेड़छाड़ पर युवती का पलटवार, युवक की जीभ काटकर अलग की

    कानपुर में छेड़छाड़ पर युवती का पलटवार, युवक की जीभ काटकर अलग की

    कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां छेड़छाड़ की घटना के दौरान एक युवती ने आत्मरक्षा में ऐसा कदम उठाया, जिसने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी। बिल्हौर क्षेत्र के दरियापुर गांव में एक युवक द्वारा जबरन किस करने के प्रयास पर युवती ने उसकी जीभ अपने दांतों से काटकर अलग कर दी। गंभीर रूप से घायल युवक को कानपुर के हैलट अस्पताल रेफर किया गया है। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

    बिल्हौर थाना प्रभारी अशोक कुमार सरोज के मुताबिक, दरियापुर निवासी 35 वर्षीय चंपी का गांव की एक युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था। लेकिन हाल ही में युवती की शादी कहीं और तय हो जाने के बाद उसने युवक से दूरी बना ली थी। इसी बात से नाराज और परेशान चंपी लगातार उससे मिलने की कोशिश कर रहा था।

    सोमवार की दोपहर युवती चूल्हा बनाने के लिए तालाब किनारे चिकनी मिट्टी लेने गई थी। मौके का फायदा उठाकर चंपी वहां पहुंच गया और युवती से जबरन छेड़छाड़ शुरू कर दी। विरोध करने पर वह नहीं माना और जोर-जबरदस्ती करते हुए जबरन किस करने लगा। संघर्ष के दौरान युवक की जीभ युवती के दांतों के बीच आ गई और युवती ने बिना देर किए उसे तेज दबाव से काट दिया, जिससे जीभ का एक हिस्सा कटकर अलग हो गया।

    चीख–पुकार सुनकर वहां से गुजर रहे ग्रामीण मौके पर पहुंचे। उन्होंने पूरे घटनाक्रम को देखा और तुरंत युवक के परिजनों को सूचना दी। परिजन चंपी और कटे हुए जीभ के हिस्से को लेकर पहले सीएचसी पहुंचे, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने हालत नाजुक देखते हुए उसे हैलट अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।पुलिस ने युवती की तहरीर पर छेड़छाड़, जबरदस्ती और मारपीट सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। वहीं, ग्रामीणों का कहना है कि युवती ने आत्मरक्षा में कदम उठाया, क्योंकि युवक काफी समय से उसे परेशान कर रहा था।यह घटना इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है और महिलाओं की सुरक्षा तथा आत्मरक्षा के महत्व पर भी नई बहस पैदा कर रही है।