Nation Now Samachar

Tag: गौ सेवा ही ईश्वर सेवा है

  • Ayodhya News: “गौ सेवा ही ईश्वर सेवा है” महंत नृत्य गोपाल दास जी महाराज ने ‘गोदान’ फिल्म को दिया आशीर्वाद

    Ayodhya News: “गौ सेवा ही ईश्वर सेवा है” महंत नृत्य गोपाल दास जी महाराज ने ‘गोदान’ फिल्म को दिया आशीर्वाद

    Ayodhya News: अयोध्या | गौ माता के महत्व और सनातन परंपरा को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से बनाई जा रही फिल्म ‘गोदान’ को आध्यात्मिक समर्थन मिला है। फिल्म के निर्माता एवं निर्देशक विनोद कुमार चौधरी को अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र एवं श्री कृष्ण जन्मभूमि न्यास के प्रमुख पूज्य महंत नृत्य गोपाल दास जी महाराज का आशीर्वाद प्राप्त हुआ।फिल्म ‘गोदान’ के निर्माता-निर्देशक विनोद कुमार चौधरी आज अयोध्या स्थित मणिरामदास की छावनी पहुंचे, जहां उन्होंने पूज्य महंत नृत्य गोपाल दास जी महाराज से भेंट कर आशीर्वाद लिया। इस दौरान महाराज जी ने गौ सेवा को ईश्वर सेवा बताते हुए फिल्म की सराहना की और इसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

    “गौ सेवा ही सच्ची ईश्वर सेवा है” — महंत नृत्य गोपाल दास जी

    पूज्य महाराज ने आशीर्वचन देते हुए कहा,“गौ सेवा ही ईश्वर सेवा है। गौ माता पर आधारित यह फिल्म समाज को सही दिशा देने का कार्य करेगी। मेरी शुभकामनाएं और आशीर्वाद ‘गोदान’ फिल्म के साथ हैं। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि यह फिल्म सफलता की ओर अग्रसर हो।”उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में गौ माता के संरक्षण और उनके महत्व को लेकर जागरूकता फैलाना अत्यंत आवश्यक है और ऐसे में इस विषय पर फिल्म बनाना एक सराहनीय एवं पुण्य कार्य है।

    निर्माता विनोद कुमार चौधरी के प्रयासों की प्रशंसा

    महंत नृत्य गोपाल दास जी महाराज ने निर्माता एवं निर्देशक विनोद कुमार चौधरी की विशेष प्रशंसा करते हुए कहा कि गौ माता पर आधारित फिल्म बनाकर उन्होंने समाज के सामने एक सकारात्मक संदेश रखने का प्रयास किया है। यह फिल्म न सिर्फ धार्मिक दृष्टि से बल्कि सामाजिक चेतना के स्तर पर भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।

    ‘गोदान’ फिल्म से जुड़ी उम्मीदें

    फिल्म ‘गोदान’ को लेकर यह माना जा रहा है कि यह गौ माता के प्रति श्रद्धा, सेवा और संरक्षण के भाव को बड़े पर्दे पर प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत करेगी। संत समाज के समर्थन से फिल्म को आध्यात्मिक मजबूती मिली है, जिससे दर्शकों में इसके प्रति उत्सुकता और विश्वास दोनों बढ़े हैं।