Nation Now Samachar

Tag: चौबेपुर हत्याकांड

  • Kanpur Crime News: चौबेपुर में खौफनाक हत्याकांड, महिला ने प्रेमी की गला दबाकर हत्या कर जंगल में दफनाया, 50 दिन बाद खुला राज

    Kanpur Crime News: चौबेपुर में खौफनाक हत्याकांड, महिला ने प्रेमी की गला दबाकर हत्या कर जंगल में दफनाया, 50 दिन बाद खुला राज

    Kanpur Crime News: उत्तर प्रदेश के कानपुर से एक सनसनीखेज हत्याकांड सामने आया है, जिसने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है। चौबेपुर थाना क्षेत्र के रौतापुर गांव में एक महिला ने अपने प्रेमी की गला दबाकर हत्या कर दी और शव को जंगल में दफना दिया। करीब 50 दिन बाद जंगल से कंकाल मिलने के बाद इस खौफनाक वारदात का खुलासा हुआ।

    पुलिस के अनुसार, मृतक की पहचान गोरेलाल के रूप में हुई है, जिसका गांव की ही रहने वाली महिला से बीते चार वर्षों से प्रेम संबंध था। महिला के पति की पहले ही मौत हो चुकी थी और उसके चार बेटियां व एक बेटा हैं। गोरेलाल का महिला के घर आना-जाना था और कई बार वह रात में भी वहीं रुकता था। धीरे-धीरे महिला के बच्चे भी उसे परिवार का सहारा मानने लगे थे।

    लेकिन यह रिश्ता तब डरावना मोड़ ले गया, जब गोरेलाल की नियत महिला की 13 वर्षीय बेटी पर खराब हो गई। पुलिस के मुताबिक, गोरेलाल ने महिला पर दबाव बनाना शुरू कर दिया कि वह बेटी से संबंध बनाने दे। इतना ही नहीं, उसने महिला को धमकी दी कि अगर उसकी बात नहीं मानी गई तो वह उसके बेटे की हत्या कर देगा। इस धमकी से महिला बुरी तरह डर गई और उसने गोरेलाल को रास्ते से हटाने का फैसला कर लिया।

    डीसीपी दिनेश त्रिपाठी के अनुसार, 31 अक्टूबर की रात महिला ने अपने भतीजे के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची। महिला ने गोरेलाल को शादी का झांसा देकर अपने मायके बुलाया। वहां उसे जमकर शराब पिलाई गई। नशे की हालत में महिला और उसके भतीजे ने मिलकर गोरेलाल का गला घोटकर उसकी हत्या कर दी।

    हत्या के बाद शव को ठिकाने लगाने के लिए महिला के भतीजे ने अपने एक दोस्त को बुलाया। तीनों ने मिलकर शव को करीब 300 मीटर तक घसीटते हुए जंगल में ले जाकर गड्ढा खोदा और उसे दफना दिया। घटना के बाद गोरेलाल के लापता होने की शिकायत भी सामने आई थी।

    करीब 50 दिन बाद पुलिस को जंगल से एक कंकाल बरामद हुआ, जिसके बाद जांच तेज हुई। साक्ष्यों और पूछताछ के आधार पर पुलिस ने महिला और उसके भतीजे को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, शव ठिकाने लगाने में मदद करने वाला तीसरा आरोपी फिलहाल फरार है, जिसकी तलाश जारी है।