Nation Now Samachar

Tag: जालौन ज्वैलरी शॉप लूट

  • जालौन: छात्र पिटाई के आरोप झूठे, स्कूल प्रबंधक के पिता का बयान

    जालौन: छात्र पिटाई के आरोप झूठे, स्कूल प्रबंधक के पिता का बयान

    जालौन, यूपी। सुरभि पब्लिक स्कूल से जुड़े छात्र पिटाई प्रकरण में नया मोड़ सामने आया है। स्कूल प्रबंधक के पिता रामअवतार राठौर, जो प्राथमिक विद्यालय सिमरा शेखपुर महेवा में कार्यरत हैं, ने प्रेसवार्ता कर अपने ऊपर लगाए गए सभी आरोपों को “गलत, झूठे और षड्यंत्र के तहत रचे गए” बताया है।

    रामअवतार राठौर ने कहा कि पिछले तीन दिन पहले शिवमोहन तिवारी द्वारा उनके खिलाफ दर्ज कराई गई FIR पूरी तरह से फर्जी है। उन्होंने बताया कि जिस तारीख (13 नवंबर 2025) को उन पर छात्र को पीटने का आरोप लगाया गया, उस दिन वह अपने कार्यस्थल पर उपस्थित थे, जिसकी उपस्थिति रिकॉर्ड से जांच की जा सकती है।

    उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी अनीता राठौर उरई स्थित सुशील नगर में सुरभि पब्लिक स्कूल संचालित करती हैं और स्कूल के प्रबंधक उनके बेटे सौरभ राठौर हैं। घटना 12 नवंबर 2025 की है, जब कक्षा 3 के छात्र आदित्य तिवारी को स्कूल में अनुशासनहीनता को लेकर केवल डांटा गया था। लेकिन अगले ही दिन छात्र के पिता ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया कि स्कूल प्रबंधक के पिता ने उनके बच्चे को पीटा है।

    रामअवतार राठौर ने प्रेसवार्ता में बताया कि घटना का सच सामने आ चुका है, जब कक्षा 3 में पढ़ने वाले छात्र हार्दिक ने खुलकर बताया कि आदित्य तिवारी को किसी और ने नहीं, बल्कि उसके अपने पिता ने ही घर पर पीटा था। बावजूद इसके, झूठा आरोप स्कूल प्रबंधक के परिवार पर लगाया गया।राठौर ने कहा कि “मुझ पर लगाया गया आरोप एक बड़ा षड्यंत्र है। इस मामले को जानबूझकर बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया गया है ताकि मेरी प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाया जा सके।”उन्होंने बताया कि इस झूठे मामले के कारण वह सामाजिक, मानवीय और मानसिक रूप से अत्यधिक क्षति झेल रहे हैं। उन्होंने मांग की कि इस प्रकरण की निष्पक्ष जांच हो, ताकि जिन लोगों ने झूठी FIR कराई है, उनके खिलाफ उचित कार्रवाई की जा सके।

  • ROBBERY ATTEMPT AT JALAUN: जालौन में दिनदहाड़े ज्वैलरी शॉप पर हमला, दुकानदार की सूझबूझ से टली बड़ी लूट

    ROBBERY ATTEMPT AT JALAUN: जालौन में दिनदहाड़े ज्वैलरी शॉप पर हमला, दुकानदार की सूझबूझ से टली बड़ी लूट

    जालौन: उत्तर प्रदेश के जालौन जिले में कोंच कोतवाली क्षेत्र के भीड़भाड़ वाले बाजार में (ROBBERY ATTEMPT AT JALAUN) उस समय सनसनी फैल गई जब आधा दर्जन नकाबपोश बदमाशों ने एक ज्वैलरी शॉप पर दिनदहाड़े धावा बोल दिया. बदमाशों ने अवैध तमंचों से लैस होकर नवीन ज्वैलरी शॉप में घुसकर लूटपाट की कोशिश की। दुकान के मालिक संजीव कुमार की सूझबूझ से एक बड़ी वारदात टल गई.

    पूरा घटनाक्रम- ROBBERY ATTEMPT AT JALAUN

    यह वारदात दोपहर के समय घटी जब बाजार में खासी भीड़ थी. संजीव कुमार, जो नवीन ज्वैलर्स के मालिक हैं, अपनी दुकान में मौजूद थे तभी छह नकाबपोश बदमाश अंदर घुसे. सभी हथियारों से लैस थे और सीधे लूट की मंशा से दुकान में घुसे. लेकिन संजीव कुमार ने साहस का परिचय देते हुए तुरंत दुकान की शटर गिरा दिया और खुद को अंदर बंद कर लिया. हालांकि, दुकानदार जब तक किसी को खबर करता, तब तक सभी बदमाश मौका पाकर फरार हो गये.

    CCTV फुटेज खंगाल रही पुलिस-

    घटना की जानकारी मिलते ही कोंच क्षेत्राधिकारी और स्थानीय पुलिस टीम मौके पर पहुंची. पुलिस ने ज्वैलरी शॉप में लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है ताकि आरोपियों की पहचान हो सके. संजीव कुमार ने बताया, “मुझे अपनी जान बचानी थी, इसलिए सबसे पहले शटर गिराया. अभी तक ये स्पष्ट नहीं हो पाया है कि बदमाश क्या-क्या सामान ले गए हैं, जांच के बाद ही साफ होगा.”

    घटना के बाद एसपी जालौन ने जानकारी दी है कि पीड़ित दुकानदार ने पूछताछ में बताया है कि बदमाश कोई भी सामान नहीं ले जा पाए हैं. पुलिस सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है. पीड़ित की ओर से मिली तहरीर के आधार पर पुलिस कार्रवाई में जुटी है.

    सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल
    इस घटना के बाद नगर में दहशत का माहौल है. आम जनता और व्यापारियों ने सुरक्षा को लेकर गहरी नाराजगी जाहिर की है. आए दिन हो रही ऐसी घटनाओं से यूपी पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे हैं.

    ये भी पढ़ें- UP CABINET DECISIONS- यूपी कैबिनेट के 10 बड़े फैसले, सीड पार्क, दुग्ध नीति और पंचायत अनुदान को मंजूरी