Nation Now Samachar

Tag: तहसील परिसर

  • औरैया: तहसील परिसर में बंदरों का आतंक, नोट उड़ाकर मचाई अफरा-तफरी

    औरैया: तहसील परिसर में बंदरों का आतंक, नोट उड़ाकर मचाई अफरा-तफरी

    रिपोर्टर: अमित शर्मा औरैया। जनपद में बंदरों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला तहसील परिसर का है, जहां बंदरों ने अचानक नोटों की गड्डी उड़ाकर पूरे परिसर में अफरा-तफरी मचा दी। औरैया: तहसील परिसर में बंदरों का आतंक

    प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बंदर किसी तरह नोटों की गड्डी लेकर आए और अचानक उन्हें तहसील परिसर में इधर-उधर उड़ाने लगे। नोटों को गिरते देख लोग हैरान रह गए और उन्हें समेटने के लिए दौड़ पड़े।औरैया: तहसील परिसर में बंदरों का आतंक

    इस घटना से तहसील परिसर में कुछ देर के लिए अफरा-तफरी और हंगामे का माहौल बन गया। हालांकि बाद में लोगों को समझ आया कि यह कोई शरारत नहीं बल्कि बंदरों की करतूत थी। औरैया: तहसील परिसर में बंदरों का आतंक

    गौरतलब है कि औरैया जिले में बंदरों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। आए दिन बंदरों द्वारा लोगों को परेशान करने और सामान छीनने की घटनाएं सामने आती रहती हैं। अब तहसील परिसर में इस तरह नोट उड़ाए जाने की घटना प्रशासन और सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रही है।औरैया: तहसील परिसर में बंदरों का आतंक

    ये भी पढ़ें https://nationnowsamachar.com/uttar-pradesh/kanpur-dehat-mps-brother-chairman-accused-of-land-grabbing-victim-threatens-self-immolation/ Kanpur Dehat: सांसद के भाई चेयरमैन पर ज़मीन कब्जे का आरोप, पीड़ित ने दी आत्मदाह की चेतावनी