Nation Now Samachar

Tag: पीलीभीत जनसुनवाई

  • Pilibhit Samadhan Diwas: थाना समाधान दिवस में डीएम-एसपी ने सुनीं शिकायतें, राजस्व-पुलिस टीम को दिए मौके पर निस्तारण के निर्देश

    Pilibhit Samadhan Diwas: थाना समाधान दिवस में डीएम-एसपी ने सुनीं शिकायतें, राजस्व-पुलिस टीम को दिए मौके पर निस्तारण के निर्देश

    Pilibhit Samadhan Diwas: जनसुनवाई को प्रभावी और पारदर्शी बनाने के उद्देश्य से जनपद पीलीभीत में आज थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ज्ञानेंद्र सिंह एवं पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने सदर कोतवाली एवं गजरौला थाना में स्वयं पहुंचकर फरियादियों की समस्याएं सुनीं और संबंधित अधिकारियों को मौके पर जाकर निस्तारण के निर्देश दिए। Pilibhit Samadhan Diwas

    जनसुनवाई के दौरान मुख्य रूप से भूमि विवाद, चकरोड, आपसी झगड़े और अन्य नागरिक समस्याओं को गंभीरता से सुना गया। जिलाधिकारी ने कहा कि शिकायतों का समाधान केवल कागजों तक सीमित न हो, बल्कि राजस्व एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीम मौके पर जाकर निष्पक्ष ढंग से जांच कर समाधान सुनिश्चित करे। Pilibhit Samadhan Diwas

    जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिया कि कोई भी कर्मचारी थाना समाधान दिवस पर बिना अनुमति के अनुपस्थित न रहे। साथ ही उन्होंने थानाध्यक्षों को निर्देशित किया कि हर शिकायत का समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हो। Pilibhit Samadhan Diwas

    IGRS पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों पर भी विशेष ध्यान देने को कहा गया और उनकी गुणवत्ता की समीक्षा भी जिलाधिकारी द्वारा की गई। उन्होंने लंबित मामलों को प्राथमिकता पर निपटाने और शिकायत रजिस्टर की नियमित जांच के निर्देश दिए। Pilibhit Samadhan Diwas

    इस मौके पर अधिकारियों को दो टूक संदेश दिया गया कि प्रत्येक शिकायत को गंभीरता से लिया जाए, ताकि जनता का विश्वास शासन-प्रशासन पर बना रहे। पीड़ित पक्षों की संतुष्टि तक कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।

    जनहित में आयोजित यह जनसुनवाई नागरिकों को न केवल राहत देने का माध्यम बनी, बल्कि प्रशासन की सक्रियता और जवाबदेही को भी प्रदर्शित करती है।

    ये भी पढ़ें- Etawah Heatwave: इटावा में झुलसाने वाली गर्मी से लोग बेहाल, लू के थपेड़ों ने रोकी दिनचर्या