Nation Now Samachar

Tag: बरेली डीएम आदेश

  • Bareilly kanwar news: बरेली में कांवड़ मार्ग का डीएम ने किया औचक निरीक्षण, लापरवाह अधिकारियों को फटकार

    Bareilly kanwar news: बरेली में कांवड़ मार्ग का डीएम ने किया औचक निरीक्षण, लापरवाह अधिकारियों को फटकार

    Bareilly Kanwar News: श्रावण मास की पवित्रता और कांवड़ यात्रा की भव्यता को देखते हुए, प्रशासन पूरी सतर्कता बरत रहा है। इसी कड़ी में बरेली जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने कांवड़ मार्ग का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और पाई गई लापरवाहियों पर संबंधित विभागों को सख्त निर्देश दिए।

    🚶‍♂️ कांवड़ियों की सुरक्षा सर्वोपरि: डीएम- Bareilly Kanwar News

    निरीक्षण के दौरान डीएम अविनाश सिंह ने बदायूं रोड से लेकर कछला तक कांवड़ यात्रा मार्ग का बारीकी से अवलोकन किया। उन्होंने देखा कि कई स्थानों पर सड़कें गड्ढों से भरी पड़ी थीं, जिससे यात्रियों के फिसलने और चोटिल होने की संभावना थी। इस पर उन्होंने लोक निर्माण विभाग को फटकार लगाते हुए कहा कि सड़क की मरम्मत तत्काल कराई जाए और सभी गड्ढे समतल किए जाएं। Bareilly Kanwar News

    Bareilly Kanwar News

    ⚡ बिजली तारों पर जताई चिंता- Bareilly Kanwar News

    यात्रा मार्ग में कई जगहों पर बिजली के तार लटकते पाए गए, जो किसी भी समय दुर्घटना का कारण बन सकते थे। डीएम ने बिजली विभाग को निर्देशित किया कि सभी तारों को ऊंचा किया जाए और ट्रांसफॉर्मर व पोलों पर प्लास्टिक शीट लपेटने का कार्य प्राथमिकता से किया जाए। Bareilly Kanwar News

    Bareilly Kanwar News

    👮‍♂️ कानून व्यवस्था और सुरक्षा व्यवस्था हुई कड़ी- Bareilly Kanwar News

    डीएम ने पुलिस विभाग को निर्देश दिया कि संवेदनशील बिंदुओं पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया जाए और CCTV कैमरे लगाकर निगरानी सुनिश्चित की जाए। साथ ही, यातायात विभाग को यात्रा मार्ग के लिए विशेष ट्रैफिक प्लान बनाने और ट्रैफिक डायवर्जन लागू करने के निर्देश दिए।

    Bareilly Kanwar News

    🚰 मूलभूत सुविधाओं पर भी दिया ध्यान

    निरीक्षण के दौरान डीएम ने पेयजल, प्राथमिक चिकित्सा, विश्राम स्थल और साफ-सफाई की स्थिति का भी निरीक्षण किया। उन्होंने स्पष्ट कहा कि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, यह सुनिश्चित करना सभी विभागों की जिम्मेदारी है। Bareilly Kanwar News

    ⚠️ चेतावनी: अव्यवस्था पर होगी कड़ी कार्रवाई

    डीएम ने अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर यात्रा के दौरान कोई अव्यवस्था, दुर्घटना या श्रद्धालुओं को कठिनाई होती है तो जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने सभी विभागों को समन्वय बनाकर कार्य करने का निर्देश दिया।

    👥 निरीक्षण में ये अधिकारी रहे मौजूद

    • अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) पूर्णिमा सिंह
    • अपर जिलाधिकारी नगर सौरभ दुबे
    • नगर मजिस्ट्रेट अलंकार अग्निहोत्री
    • उप जिलाधिकारी सदर प्रमोद कुमार
    • बिजली, लोक निर्माण, नगर निगम, स्वास्थ्य और पुलिस विभाग के अधिकारी भी निरीक्षण में शामिल रहे।

    🙏 लाखों श्रद्धालुओं की भावना का सम्मान जरूरी: डीएम

    निरीक्षण के बाद लौटते समय जिलाधिकारी ने कहा कि, “कांवड़ यात्रा में लाखों श्रद्धालु शामिल होते हैं, ऐसे में छोटी सी चूक भी बड़ा खतरा बन सकती है। हर अधिकारी अपनी जिम्मेदारी समझे और पूरी गंभीरता से कार्य करे।”

    https://nationnowsamachar.com/uttar-pradesh/pilibhit/pilibhit-sdrf-mock-drill-flood-preparation-devha-river/