Nation Now Samachar

Tag: बरेली पुलिस लाइन

  • Bareilly News: बरेली पुलिस लाइन में SSP अनुराग आर्य का औचक निरीक्षण, अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश

    Bareilly News: बरेली पुलिस लाइन में SSP अनुराग आर्य का औचक निरीक्षण, अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश

    बरेली: पुलिस लाइन बरेली में शुक्रवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने साप्ताहिक परेड का (Bareilly News) औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पुलिसकर्मियों की फिटनेस, टर्नआउट और अनुशासन की बारीकी से जांच की। परेड का संचालन क्षेत्राधिकारी नगर द्वितीय/लाइन्स अजय कुमार ने किया।

    एसएसपी ने परेड में शामिल पुलिसकर्मियों से दौड़ और ड्रिल करवाई, ताकि उन्हें शारीरिक रूप से फिट रहने और अनुशासन बनाए रखने के लिए प्रेरित किया जा सके। परेड की निगरानी इस बार ड्रोन कैमरे की सहायता से की गई, जिससे इसकी गुणवत्ता का सटीक मूल्यांकन किया गया।

    Bareilly News
    बरेली एसएसपी अनुराग आर्य (फोटो- नेशन नाव समाचार)

    निरीक्षण के बाद एसएसपी अनुराग आर्य ने पुलिस लाइन परिसर का गहन निरीक्षण भी किया। उन्होंने कैश कार्यालय, परिवहन शाखा और पेशी कार्यालय में जाकर रजिस्टरों की स्थिति का जायजा लिया और उन्हें अद्यतन रखने के निर्देश दिए।

    शस्त्रागार में उन्होंने आगामी भर्ती के लिए आवश्यक शस्त्रों की उपलब्धता और उनकी कार्यशीलता की जांच की। उन्होंने शस्त्रों की नियमित सफाई और उचित रखरखाव के निर्देश भी दिए ताकि प्रशिक्षण के दौरान किसी प्रकार की दिक्कत न आए।

    अंत में अर्दली रूम में 17 कर्मचारियों का ओआर (ऑर्डरली रूम) लिया गया। इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी लाइन, प्रतिसार निरीक्षक और अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे। एसएसपी ने इस निरीक्षण के दौरान कर्तव्य के प्रति सजगता, अनुशासन और पारदर्शिता को सर्वोच्च प्राथमिकता देने पर बल दिया।

    ये भी पढ़ें- Operation Sindoor: INS विक्रांत से रक्षामंत्री का बड़ा संदेश, दुश्मन की सीमा में घुसकर दिया करारा जवाब