Nation Now Samachar

Tag: बांदा समाचार

  • बांदा में वीर बाल दिवस का भव्य आयोजन, 36 मेधावी बच्चे हुए सम्मानित

    बांदा में वीर बाल दिवस का भव्य आयोजन, 36 मेधावी बच्चे हुए सम्मानित

    रिपोर्ट मोहित पाल, बांदा सिख धर्म के दसवें गुरू गोविन्द सिंह के पुत्रों के असाधारण साहस, बलिदान के स्मरण के रूप में 26 दिसम्बर, 2025 को “वीर बाल दिवस” का आयोजन महर्षि बामदेव सभागार में जे०रीभा, जिलाधिकारी बाँदा की अध्यक्षता में किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत दीप प्रज्ज्वलन से की गयी।

    कार्यक्रम में मा० प्रधानमंत्री के सम्बोधन का सीधा प्रसारण प्रदर्शित किया गया तथा साथ ही “वीर बाल दिवस” के अवसर पर दिनांक 18 से 25 दिसम्बर, 2025 के मध्य जनपद के विद्यालयों और आंगनवाडी केन्द्रों में बच्चों में साहस, सेवा, राष्ट्र प्रेम, सामाजिक उत्तरदायित्व तथा सकारात्मक नागरिकता के मूल्यों को सुदृढ़ किये जाने के उद्देश्य से विभिन्न थीम / विषयों पर चित्रकला/पेंटिंग/ कहानी / स्लोगन व नारा लेखन / पोस्टर प्रतियोगिता / समूह चर्चा आदि कार्यक्रमों तथा गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले जनपद के विभिन्न विद्यालयों के 36 बच्चों को सम्मानित किया गया।

    जिसमें से उच्च प्राथमिक विद्यालय गिरवां के 02 बच्चों, पूर्व माध्यमिक विद्यालय जारी-1 के 03 बच्चों, राजकीय बालिका इण्टर कालेज बाँदा की 10 छात्राएं, आर्य कन्या इण्टर कालेज की 03 छात्राएं, आदर्श बजरंग इण्टर कालेज बाँदा के 03 छात्र, राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय बाँदा की 11 छात्राएं, को पुरस्कृत किया गया। तथा साथ ही राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय के 04 बच्चों को भी पुरस्कृत किया गया। इन बच्चों द्वारा कला, विज्ञान, खेल के क्षेत्र एवं विद्यालय, जनपद एवं राज्य स्तर की विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग कर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है।

    कलेक्ट्रेट, सभागार बाँदा में बच्चों को “वीर बाल दिवस” के महत्व एवं इसके इतिहास के बारे में जानकारी दी गयी तथा साथ ही सभी उपस्थित अधिकारी, कर्मचारी एवं बालकों को बाल विवाह के खिलाफ शपथ भी दिलायी गयी ।

    उक्त कार्यक्रम में राजबहादुर सिंह, उप निदेशक, पिछड़ा वर्ग / महिला कल्याण, चित्रकूटधाम मण्डल, बाँदा, मीनू सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी, बाँदा, दीपाली गुप्ता, नोडल उच्च शिक्षा / प्राचार्या, राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय बाँदा, सबीना रहमानी, प्रवक्ता, राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय बाँदा, दिलीप पाण्डेय, जिला कार्यकम अधिकारी बाँदा, दिनेश कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक बाँदा, अभिषेक अवस्थी, जिला समाज कल्याण अधिकारी बाँदा, अभिषेक चौधरी, जिला पिछडा वर्ग कल्याण अधिकारी, रामप्रकाश, बाल विकास परियोजना अधिकारी व जिला प्रोबेशन कार्यालय, चाइल्ड हेल्पलाइन तथा हब फॉर इम्पावरमेंट के कर्मचारी भी उपस्थित रहे।

  • बांदा में ठंड से राहत के लिए जय टीवीएस संचालिका संतोष ओमर की सेवा पहल

    बांदा में ठंड से राहत के लिए जय टीवीएस संचालिका संतोष ओमर की सेवा पहल

    रिपोर्टर मोहित पाल बांदा।जिले में लगातार बढ़ती ठंड को देखते हुए समाजसेवी संस्थाएं और सामाजिक कार्यकर्ता जरूरतमंदों और राहगीरों को राहत पहुंचाने के लिए आगे आ रहे हैं। इसी क्रम में बांदा शहर के सिविल लाइन क्षेत्र स्थित जय टीवीएस एजेंसी पर ठंड से बचाव के लिए एक सराहनीय सेवा कार्य किया गया।

    मौसम में बढ़ती सर्दी को ध्यान में रखते हुए जय टीवीएस की संचालिका एवं समाजसेविका संतोष ओमर की ओर से गर्म चाय वितरण का आयोजन किया गया। एजेंसी परिसर के बाहर स्टाल लगाकर राहगीरों, रिक्शा चालकों और आसपास से गुजरने वाले लोगों को गर्मा-गर्म चाय पिलाई गई, जिससे उन्हें ठंड से राहत मिल सके।इस सेवा कार्य की खास बात यह रही कि जय टीवीएस का समस्त स्टाफ इस अभियान में सक्रिय रूप से शामिल रहा। स्टाफ के सदस्य स्वयं आगे बढ़कर रास्ते से गुजर रहे राहगीरों और रिक्शा चालकों को रोककर चाय पिलाते नजर आए। भीषण ठंड के बीच यह दृश्य लोगों के लिए सुकून देने वाला रहा।

    चाय वितरण में लगे युवाओं ने बताया कि ठंड के मौसम में गरीब, मजदूर और राहगीरों को सबसे ज्यादा परेशानी होती है। ऐसे में इस तरह की छोटी-छोटी सेवाएं भी लोगों के लिए बड़ी राहत बन सकती हैं। इसी भावना के साथ यह सेवा कार्य किया गया।

    जय टीवीएस की संचालिका संतोष ओमर ने कहा कि ठंड के इस मौसम में सभी सक्षम लोगों को समाजसेवा के लिए आगे आना चाहिए। यदि हर कोई अपने स्तर पर इस तरह के सेवा कार्य करे, तो समाज के जरूरतमंद वर्ग को काफी मदद मिल सकती है। उन्होंने यह भी कहा कि ऐसे सेवा कार्य लगातार और अलग-अलग स्थानों पर होते रहने चाहिए।

    इस मानवीय पहल के लिए शहरवासियों ने संतोष ओमर और जय टीवीएस टीम की खुले दिल से सराहना की। लोगों का कहना है कि इस तरह के सामाजिक प्रयास समाज में सकारात्मक संदेश देते हैं और दूसरों को भी प्रेरित करते हैं।