Nation Now Samachar

Tag: बिधूना

  • औरैया: पुलिस चौकी के अंदर दो गुटों में मारपीट, पानी पूरी खाने को लेकर हुआ विवाद ,3 गिरफ्तार

    औरैया: पुलिस चौकी के अंदर दो गुटों में मारपीट, पानी पूरी खाने को लेकर हुआ विवाद ,3 गिरफ्तार

    रिपोर्टर: अमित शर्मा, बिधूना (औरैया)।बेला थाना क्षेत्र की याकूबपुर पुलिस चौकी के अंदर दो गुटों के बीच हुई मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। चौकी के भीतर हुई इस घटना ने पुलिस की कार्यप्रणाली और चौकी सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

    वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि काले कपड़े पहने दो युवकों को करीब आधा दर्जन युवक डंडों और थप्पड़ों से बेरहमी से पीट रहे हैं। मारपीट के दौरान एक युवक जमीन पर गिर जाता है और दूसरा उसे लगातार डंडे से मारता रहता है। इस दौरान चौकी के अंदर और बाहर मौजूद करीब दो दर्जन लोग तमाशबीन बने रहे, जबकि कोई पुलिसकर्मी नजर नहीं आया।

    जानकारी के अनुसार, सोमवार शाम करीब छह बजे औरों गांव निवासी नीरज बाजपेई और उसका रिश्तेदार पानी पूरी खाने याकूबपुर पहुंचे थे। पानी पूरी ज्यादा खिलाने की बात पर दुकानदार से विवाद हुआ और मामला हाथापाई तक पहुंच गया। इसके बाद स्थानीय लोगों ने दोनों पक्षों को पुलिस चौकी भेजा, लेकिन वहां पुलिसकर्मी मौजूद नहीं थे। इसी बीच दोनों गुटों ने चौकी के अंदर ही जमकर मारपीट की।

    सीओ बिधूना पी. पुनीत मिश्रा ने बताया कि वायरल वीडियो याकूबपुर चौकी क्षेत्र का है। घटना में शामिल दोनों पक्षों के तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

  • औरैया बिधूना में आमने-सामने से दो बाइक की टक्कर,4 युवक गंभीर रूप से घायल, एचडीएफसी बैंक के सामने हुआ हादसा

    औरैया बिधूना में आमने-सामने से दो बाइक की टक्कर,4 युवक गंभीर रूप से घायल, एचडीएफसी बैंक के सामने हुआ हादसा

    रिपोर्टर अमित शर्मा बिधूना।औरैया कस्बा के नदी तिराहे पर स्थित एचडीएफसी बैंक के सामने गुरुवार देर रात करीब 8:30 बजे दो बाइक सवारों की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। घटना में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें राहगीरों ओर स्थानीय निवासियों के सहयोग से एंबुलेंस द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिधूना भेजा गया।

    गुरुवार रात को दोनों ही बाइक सवार तिराहा पार कर रहे थे दोनों बाईकों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। घटना में चार युवक आदिल पुत्र फहीम 23 वर्ष बिधूना, आशीष पुत्र सोनपाल कश्यप बंथरा 20 वर्ष, पवन पुत्र बसंत बंथरा 15 वर्ष, राजन पुत्र रामवीर बंथरा 18 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनके हाथ पैर और सर में गंभीर चोट आई है।

    सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिधूना में भर्ती कराया गया जहां से चारों घायल युवकों को हॉयर सेंटर रेफर कर दिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार विधान निवासी 23 वर्षीय आदिल हैदराबाद में प्राइवेट नौकरी करता है वह आज ही हैदराबाद से घर वापस आया था।

    प्रभारी निरीक्षक मुकेश बाबू चौहान ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है पुलिस मौके पर मौजूद है। अभी तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। बिधूना पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही हैं।

  • औरैया बिधूना में गिरा नकदी-जेवरात से भरा बैग, पुलिस ने घंटों में लौटाया मालिक को

    औरैया बिधूना में गिरा नकदी-जेवरात से भरा बैग, पुलिस ने घंटों में लौटाया मालिक को

    रिपोर्टर अमित शर्मा बिधूना,बिधूना क्षेत्र के बरकेपुरवा गांव की रहने वाली महिला अपने देवर के साथ गिरवी रखे गए जेवरात छुड़ाकर घर लौट रही थी, तभी लाखों रुपये और जेवरात से भरा बैग रास्ते में गिर गया। घटना के तुरंत बाद महिला ने कोतवाली पुलिस को सूचित किया।

    जानकारी के अनुसार, सुनीता देवी पत्नी विमलेश कुमार अपने देवर शिवप्रताप के साथ बसरेहर स्थित सर्राफा दुकान से जेवरात छुड़ाकर कार से घर लौट रही थीं। इसी दौरान बाजार में बैग गिर गया। बैग कानपुर की पूजा नामक महिला के हाथ लगा, जो लखुना स्थित देवी मंदिर से लौट रही थीं। पूजा महिला ने बैग उठा लिया और कानपुर के लिए निकल गई।

    TVS
    TVS

    इसके बाद सुनीता देवी ने कोतवाली पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालकर पूजा महिला की कार का नंबर ट्रेस किया और उसे बुलाकर बैग वापस लिया। कोतवाली पुलिस ने महिला को पूछताछ के लिए भी बुलाया।कोतवाल मुकेश बाबू चौहान ने बताया कि बैग में रखे सभी जेवरात और नकदी सुरक्षित वापस कर दिए गए हैं। महिला ने पुलिस की तत्परता पर धन्यवाद दिया।इस घटना ने एक बार फिर स्थानीय पुलिस की सतर्कता और तेज़ कार्रवाई को साबित किया है। अधिकारी ने लोगों से अपील की कि ऐसी परिस्थितियों में तुरंत पुलिस को सूचित करें, जिससे संपत्ति सुरक्षित रहे और कोई नुकसान न हो।