Nation Now Samachar

Tag: बीसलपुर दुर्घटना समाचार

  • Pilibhit Accident News: तेज रफ्तार ट्रक ने छीनी दो ज़िंदगियां, ड्यूटी जाते समय SSB जवान और बेटे की मौत

    Pilibhit Accident News: तेज रफ्तार ट्रक ने छीनी दो ज़िंदगियां, ड्यूटी जाते समय SSB जवान और बेटे की मौत

    Pilibhit Accident News: बीसलपुर थाना क्षेत्र के परसिया गांव के पास सोमवार की सुबह एक भीषण सड़क हादसे में SSB जवान वीरपाल और उनके बेटे सुमित की मौत हो गई। हादसा इतना भयानक था कि ट्रक की टक्कर के बाद दोनों के शव के अंग 20 मीटर दूर तक बिखर गए।

    जानकारी के अनुसार, वीरपाल SSB में तैनात थे और ड्यूटी पर जा रहे थे। उनका बेटा सुमित उन्हें बाइक से छोड़ने निकला था। परसिया गांव के पास तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। Pilibhit Accident News

    घटना के बाद मचा कोहराम– Pilibhit Accident News

    जैसे ही हादसे की खबर गांव और परिजनों को मिली, मौके पर कोहराम मच गया। शवों की हालत देखकर परिवार के लोग बेसुध हो गए। पूरे परसिया गांव में मातम का माहौल है।
    बीसलपुर थाना प्रभारी संजीव कुमार शुक्ला ने बताया कि पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घटना की जांच शुरू कर दी गई है।

    ट्रक चालक फरार, तलाश जारी– Pilibhit Accident News

    हादसे को अंजाम देने वाला ट्रक चालक मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश के लिए पुलिस टीम गठित की गई है। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि वाहन और चालक की शिनाख्त की जा सके। ग्रामीणों ने प्रशासन से दोषी चालक पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

    https://nationnowsamachar.com/uttar-pradesh/bareilly/ivri-convocation-2025-bareilly-president-draupadi-murmu-attended-the-convocation/