Nation Now Samachar

Tag: बॉलीवुड इंडस्ट्री

  • Nora Fatehi-Bhushan Kumar:नोरा फतेही ने भूषण कुमार संग अफेयर की अफवाहों पर तोड़ी चुप्पी, वायरल पोस्ट पर दिया रिएक्शन

    Nora Fatehi-Bhushan Kumar:नोरा फतेही ने भूषण कुमार संग अफेयर की अफवाहों पर तोड़ी चुप्पी, वायरल पोस्ट पर दिया रिएक्शन

    Nora Fatehi-Bhushan Kumar : बॉलीवुड इंडस्ट्री में ब्रेकअप और लिंकअप की खबरें अक्सर चर्चा में रहती हैं। एक्ट्रेस नोरा फतेही भी अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर समय-समय पर सुर्खियों में रही हैं। इन दिनों सोशल मीडिया पर नोरा फतेही और म्यूजिक प्रोड्यूसर भूषण कुमार के कथित अफेयर से जुड़ा एक पुराना पोस्ट फिर से वायरल हो रहा है। इस वायरल पोस्ट पर अब नोरा फतेही का रिएक्शन सामने आया है।

    दरअसल, साल 2022 में ऐसी अफवाहें उड़ी थीं कि भूषण कुमार, जो फिल्ममेकर दिव्या खोसला कुमार के पति हैं, उनका नोरा फतेही के साथ अफेयर चल रहा है। इन चर्चाओं ने उस वक्त काफी तूल पकड़ लिया था।एक की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म क्रिटिक उमैर संधू ने दावा किया था कि भूषण कुमार और नोरा फतेही के बीच करीब दो साल तक रिश्ता रहा। उन्होंने यह भी कहा था कि दिव्या खोसला कुमार को इस बारे में जानकारी थी। इन दावों के बाद भूषण और दिव्या के अलग होने की अटकलें भी लगने लगी थीं। हालांकि, बाद में इस कपल ने इन तमाम अफवाहों को सिरे से खारिज कर दिया था।

    अब एक बार फिर यह मामला चर्चा में तब आया, जब एक टिकटॉक इन्फ्लुएंसर ने तीन साल पुरानी एक रेडिट थ्रेड को दोबारा शेयर किया, जिसमें भूषण कुमार और नोरा फतेही के कथित अफेयर पर बातें की गई थीं। यह थ्रेड सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगी।इस वायरल थ्रेड पर यूजर्स की नजर तब पड़ी, जब नोरा फतेही ने खुद इस पर कमेंट किया। नोरा ने पोस्ट पर सिर्फ “वाह” लिखा और साथ में हंसने वाला इमोजी भी लगाया। उनका यह छोटा सा रिएक्शन अब सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है।

    नोरा का यह कमेंट जहां कुछ लोग इसे अफवाहों पर तंज मान रहे हैं, वहीं कई यूजर्स इसे पूरे मामले को हल्के में लेने का संकेत बता रहे हैं। फिलहाल नोरा या भूषण कुमार की ओर से इस मुद्दे पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है, लेकिन नोरा का यह रिएक्शन एक बार फिर पुरानी अफवाहों को सुर्खियों में ले आया है।