Nation Now Samachar

Tag: मध्य प्रदेश

  • दतिया में अवैध रेत ट्रैक्टर ने महिला को मारी टक्कर, हंगामा

    दतिया में अवैध रेत ट्रैक्टर ने महिला को मारी टक्कर, हंगामा

    दतिया मप्र रिपोर्ट लोकेश मिश्रा। मध्य प्रदेश के दतिया जिले में अवैध रेत परिवहन एक बार फिर बड़ी घटना का कारण बन गया। भाण्डेर थाना क्षेत्र की बिछौदना चौकी अंतर्गत गुरुवार सुबह अवैध रेत से भरे ट्रैक्टर ने एक महिला को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत ट्रैक्टर व चालक को मौके पर घेर लिया और हादसे की सूचना पुलिस व खनिज विभाग को दी।

    घायल महिला की पहचान सुकोरती देवी, पति दुर्गा प्रसाद दौरे, निवासी बिछौदना के रूप में हुई है, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल भेजा गया। ग्रामीणों द्वारा रोके गए ट्रैक्टर की जांच में बड़ा खुलासा हुआ—ट्रैक्टर बिना रॉयल्टी के चल रहा था और अवैध रूप से रेत ढोने का कार्य लगातार कर रहा था।

    सूत्रों के अनुसार, ट्रैक्टर कथित रूप से पुष्पेन्द्र रजक का बताया जा रहा है, जो सालोन और खिरिया क्षेत्र से रेत भरकर अवैध परिवहन करता है। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि क्षेत्र में अवैध खनन लंबे समय से चल रहा है, और इसके पीछे पुलिस व रेत माफिया की मिलीभगत भी शामिल बताई जा रही है।

    मौके पर दतिया खनिज विभाग की टीम, भाण्डेर थाना पुलिस और बिछौदना चौकी पुलिस पहुंची तथा ट्रैक्टर को कब्जे में लेकर स्थानीय पुलिस चौकी में खड़ा करा दिया। मामला सामने आने के बाद रेत माफिया पर कार्रवाई को लेकर ग्रामीणों में भारी रोष है।

    स्थानीय लोगों का कहना है कि अवैध रेत परिवहन के कारण पहले भी हादसे हो चुके हैं। कुछ समय पहले इसी तरह की घटना में एक बच्ची की मौत हुई थी, लेकिन इसके बावजूद रेत माफिया बेखौफ तरीके से सक्रिय हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि यदि पुलिस सख्ती करती तो आज यह हादसा नहीं होता।

    हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसके बाद पूरे मामले ने तूल पकड़ लिया है।
    अब देखना यह होगा कि प्रशासन इस मामले पर क्या कार्रवाई करता है—क्या रेत माफिया पर कड़ी कार्रवाई होगी या फिर अवैध ट्रैक्टर यूँ ही सड़कों पर दौड़ते रहेंगे।

  • सांसद संध्या राय का विपक्ष पर पलटवार, “मनचाहा रिज़ल्ट न आए तो बस आरोप लगाते हैं”

    सांसद संध्या राय का विपक्ष पर पलटवार, “मनचाहा रिज़ल्ट न आए तो बस आरोप लगाते हैं”

    रिपोर्टर – लोकेश मिश्रा मध्य प्रदेश के दतिया-भिंड लोकसभा क्षेत्र से सांसद संध्या राय ने बिहार चुनाव परिणामों पर विपक्ष की प्रतिक्रिया को लेकर तीखा पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि NDA की बड़े अंतर से जीत जनता का भरोसा दर्शाती है, लेकिन विपक्ष चुनाव हारते ही निर्वाचन आयोग और मतदान प्रक्रिया पर सवाल उठाने लगता है, जो लोकतंत्र के लिए सही संदेश नहीं है।

    सांसद संध्या राय दतिया के प्रसिद्ध सूर्य नगरी बालाजी धाम निरीक्षण के दौरान मीडिया से बातचीत कर रही थीं। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता ने विकास और स्थिरता को प्राथमिकता देते हुए स्पष्ट जनादेश दिया है। ऐसे में विपक्ष की ओर से लगातार आरोप-प्रत्यारोप करना लोकतांत्रिक प्रक्रिया पर अविश्वास का माहौल पैदा करता है।

    उन्होंने निर्वाचन आयोग की कार्यशैली की भी प्रशंसा की और कहा कि देश में चुनाव प्रणाली दुनिया में सबसे पारदर्शी और मजबूत है। “जब जीतते हैं तो सब ठीक लगता है, और जब हारते हैं तो कमियां दिखने लगती हैं… विपक्ष को आत्ममंथन करना चाहिए,” सांसद संध्या राय ने कहा।

    सांसद इन दिनों दतिया और भिंड क्षेत्र में लगातार विकास कार्यों की समीक्षा कर रही हैं। बालाजी धाम निरीक्षण के बाद वह क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों से भी मुलाकात करेंगी, जहाँ सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, और जलापूर्ति जैसे कई प्रोजेक्टों की प्रगति पर चर्चा की जाएगी।

    क्षेत्रवासियों का कहना है कि सांसद संध्या राय लगातार फील्ड में रहकर सरकारी योजनाओं की स्थिति को समझती हैं और जरूरत के मुताबिक तुरंत कार्रवाई सुनिश्चित कराती हैं। उनके इस सक्रिय दौरे को स्थानीय स्तर पर सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है।