Nation Now Samachar

Tag: महोबा

  • Mahoba Teacher Suspended News : कक्षा में ग्रामीण से पैर दबवाने और छात्राओं से मिड-डे मील का काम करवाने वाला शिक्षक निलंबित

    Mahoba Teacher Suspended News : कक्षा में ग्रामीण से पैर दबवाने और छात्राओं से मिड-डे मील का काम करवाने वाला शिक्षक निलंबित

    Mahoba Teacher Suspended News उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में शिक्षा व्यवस्था को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। चरखारी विकासखंड के कम्पोजिट उच्च विद्यालय छानी खुर्द में तैनात एक शिक्षक द्वारा कक्षा के भीतर ग्रामीण से पैर दबवाने और छात्राओं से मध्यान्ह भोजन (Mid Day Meal) से जुड़े कार्य करवाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद बेसिक शिक्षा विभाग ने कड़ा एक्शन लिया है।वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) राहुल मिश्रा ने आरोपी शिक्षक जगदीश प्रसाद को निलंबित कर दिया है। साथ ही मामले की विभागीय जांच के आदेश भी दिए गए हैं।


    वायरल वीडियो से मचा था हड़कंप

    सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में साफ तौर पर देखा गया कि शिक्षक कक्षा के भीतर कुर्सी पर बैठा है और एक ग्रामीण उससे पैर दबवा रहा है। वहीं, दूसरे वीडियो में छात्राएं मध्यान्ह भोजन के लिए सब्जी काटती दिखाई दे रही हैं, जबकि एक व्यक्ति बनियान और अगोंछा पहने विद्यालय परिसर में घूमता नजर आ रहा है।यह दृश्य न केवल विद्यालय अनुशासन के विरुद्ध था, बल्कि छात्रों की गरिमा और अधिकारों पर भी सवाल खड़े करता है।

    नोटिस के बावजूद नहीं मिला संतोषजनक जवाब

    मामला सामने आने के बाद बीएसए राहुल मिश्रा ने शिक्षक को कारण बताओ नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा था। लेकिन शिक्षक द्वारा दिया गया जवाब संतोषजनक नहीं पाया गया।प्रारंभिक जांच में आरोप सही पाए जाने पर विभाग ने तत्काल प्रभाव से शिक्षक को निलंबित कर दिया।


    बीएसए ने क्या कहा?

    बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल मिश्रा ने बताया कि“विद्यालय में कक्षा के दौरान किसी ग्रामीण से पैर दबवाना मानवीय गरिमा के खिलाफ है। छात्राओं से मध्यान्ह भोजन से जुड़े कार्य करवाना भी विद्यालय नियमों का उल्लंघन है। जांच रिपोर्ट आने के बाद नियमानुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।”


    विभागीय जांच के आदेश, शिक्षकों में हड़कंप

    शिक्षक के निलंबन के साथ ही पूरे मामले की विस्तृत विभागीय जांच के आदेश दे दिए गए हैं। जांच रिपोर्ट आने के बाद दोष सिद्ध होने पर और कड़ी कार्रवाई की जा सकती है।बीएसए की इस सख्ती के बाद महोबा जिले के अन्य विद्यालयों में तैनात लापरवाह शिक्षकों में भी हड़कंप मच गया है।


    शिक्षा व्यवस्था पर फिर उठे सवाल

    यह मामला एक बार फिर सरकारी स्कूलों में अनुशासन, निगरानी और जवाबदेही को लेकर सवाल खड़े करता है। अभिभावकों और सामाजिक संगठनों ने इस कार्रवाई का स्वागत करते हुए दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।

  • महोबा : रमकुंडा पहाड़ पर नाबालिग किशोरी केस का फरार आरोपी मृत पाया गया, इलाके में सनसनी

    महोबा : रमकुंडा पहाड़ पर नाबालिग किशोरी केस का फरार आरोपी मृत पाया गया, इलाके में सनसनी

    संवाददाता – चन्द्रशेखर नामदेव उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में संदिग्ध परिस्थितियों में रमकुंडा पहाड़ पर नाबालिग दलित किशोरी को भगा ले जाने के मामले का फरार आरोपी मृत पाया गया। यह घटना इलाके में सनसनी फैल गई है और पुलिस मामले की गहन जांच में जुटी हुई है।मामला कबरई थाना क्षेत्र व कस्बा क्षेत्र के सिद्ध बाबा मंदिर के पास स्थित रमकुंडा पहाड़ का है। बीते दिसंबर महीने में एक नाबालिग दलित किशोरी को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने की ** FIR खन्ना थाने में दर्ज** कराई गई थी। आरोपी युवक फरार था और पुलिस की पकड़ से दूर बना हुआ था।

    पुलिस और फील्ड यूनिट टीम को सूचना मिली कि पहाड़ में युवक का शव पड़ा है। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया और साक्ष्य संकलन की प्रक्रिया शुरू की। मृतक की पहचान अशोक कुमार, निवासी ग्राम सिरसीकला के रूप में हुई, जो खन्ना क्षेत्र के जगदीश कुशवाहा के 18 वर्षीय पुत्र थे।

    पुलिस के अनुसार, अशोक कुमार 26 दिसंबर को नाबालिग किशोरी को बहला-फुसलाकर ले जाने के मामले में फरार हुआ था। खन्ना थाना पुलिस ने 29 दिसंबर को किशोरी को बरामद कर न्यायालय में पेश कर उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया था। लेकिन आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर बना हुआ था।

    एसपी प्रबल प्रताप सिंह और सीओ सदर अरुण कुमार सिंह ने मौके पर जाकर घटना की जानकारी ली और पुलिस को जल्द खुलासा करने के निर्देश दिए। पुलिस ने परिजनों की मौजूदगी में मृतक का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।अशोक के पिता जगदीश कुशवाहा ने बताया कि उनका बेटा आठ-दस दिनों से फरार था। अशोक एक लड़की को लेकर गया था, जिसे पुलिस ने सुरक्षित उसके घर लौटा दिया था।

    अपर पुलिस अधीक्षक वंदना सिंह ने बताया कि थाना कबरई क्षेत्र के सिद्ध बाबा मंदिर के पास स्थित रमकुंडा पहाड़ पर शव मिलने की सूचना मिली। थाना पुलिस टीम ने फील्ड यूनिट के साथ मिलकर घटनास्थल का निरीक्षण किया और आवश्यक कार्रवाई शुरू की।

  • महोबा: कबरई में खड़ी बाइक का 70 किमी दूर पनवाड़ी में हुआ ई-चालान, पीड़ित ने की जांच की मांग

    महोबा: कबरई में खड़ी बाइक का 70 किमी दूर पनवाड़ी में हुआ ई-चालान, पीड़ित ने की जांच की मांग

    REPORT- चन्द्रशेखर नामदेव महोबा जिले के कबरई कस्बे से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसने ई-चालान व्यवस्था और फर्जी नंबर प्लेट के दुरुपयोग पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। यहां घर के बाहर खड़ी बाइक का करीब 70 किलोमीटर दूर पनवाड़ी थाना क्षेत्र में ई-चालान कर दिया गया। इस घटना से परेशान बाइक मालिक ने पुलिस से पूरे मामले का खुलासा करने की मांग की है।

    कबरई कस्बे के सुभाष नगर मोहल्ला निवासी बृजेंद्र कुमार ने कबरई थाना में दी गई शिकायत में बताया कि 20 दिसंबर 2025 को दोपहर करीब 2:48 बजे उनके मोबाइल फोन पर एक मैसेज आया, जिसमें उनकी बाइक संख्या UP 95 W 8921 का ई-चालान किए जाने की सूचना थी। मैसेज के अनुसार यह चालान पनवाड़ी थाने में तैनात दरोगा करन सिंह द्वारा किया गया था।

    पीड़ित बृजेंद्र कुमार का कहना है कि उन्होंने हाल ही में नई बाइक खरीदी है और घटना के समय उनकी बाइक उनके घर, सुभाष नगर मोहल्ला कबरई में ही खड़ी थी। इसके बावजूद पनवाड़ी थाना क्षेत्र में चालान होना उन्हें बेहद हैरान कर गया। बृजेंद्र का आरोप है कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनकी बाइक का नंबर अपनी दूसरी बाइक की नंबर प्लेट पर लगाकर उसका दुरुपयोग किया है।

    शिकायत में बृजेंद्र ने बताया कि उन्हें संदेह है कि पनवाड़ी क्षेत्र का रहने वाला नरेश नामक युवक उनकी बाइक के नंबर का इस्तेमाल कर रहा है। हालांकि पीड़ित का कहना है कि वह न तो इस व्यक्ति को जानता है और न ही उसका उससे कोई लेना-देना है। इसके बावजूद उसकी बाइक के नंबर पर ई-चालान हो जाना उसके लिए बड़ी परेशानी बन गया है।

    इस घटना के सामने आने के बाद स्थानीय लोगों में भी चर्चा तेज हो गई है कि आखिर कैसे कबरई में खड़ी बाइक का चालान पनवाड़ी जैसे दूरस्थ क्षेत्र में हो सकता है। यह मामला न सिर्फ फर्जी नंबर प्लेट के दुरुपयोग को उजागर करता है, बल्कि ई-चालान सिस्टम की निगरानी और सत्यापन प्रक्रिया पर भी सवाल खड़े करता है।

    फिलहाल कबरई पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर मामले की गंभीरता से जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जांच के दौरान यह पता लगाया जाएगा कि बाइक नंबर का दुरुपयोग किसने किया और दोषी पाए जाने पर उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पीड़ित को उम्मीद है कि जल्द ही सच्चाई सामने आएगी और उसे इस परेशानी से राहत मिलेगी।

  • महोबा में 2.62 लाख की जाली करेंसी बरामद, एक आरोपी गिरफ्तार, एक फरार

    महोबा में 2.62 लाख की जाली करेंसी बरामद, एक आरोपी गिरफ्तार, एक फरार

    REPORT- चन्द्रशेखर नामदेव यूपी के महोबा जिले में पुलिस को उस समय बड़ी सफलता हाथ लगी जब मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने जाली करंसी खपाने की फिराक में लगे युवक को गिरफ्तार कर लिया।

    पकड़े गए युवक के पास से पुलिस ने दो लाख 62 हजार रुपये के नकली नोट बरामद कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है। गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ के दौरान एक अन्य आरोपी का नाम सामने आने के बाद पुलिस उसकी तलाश में छापेमारी में जुट गई है।

    दरअसल मामला कुलपहाड़ कोतवाली क्षेत्र के बेलाताल कस्बा स्थित रेलवे स्टेशन के पास का है जहाँ मुखबिर की सूचना पर स्टेशन परिसर के पास से पुलिस ने अजनर थानाक्षेत्र के आरी गाँव के रहने वाले देवेंद्र अहिरवार नामक आरोपी को गिरफ्तार किया जिसके पास से 2 लाख 62 हजार रुपये की नकली करेंसी बरामद की गई । इस गोरखधंधा को अंजाम देने वाला अंकुर फरार चल रहा है जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम प्रयास कर रही है। मामले को लेकर अपर पुलिस अधीक्षक वन्दना सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना मिलने पर थाना अजनर क्षेत्र के आरी गाँव का रहने वाले देवेंद्र अहिरवार को गिरफ्तार किया गया है जिसके पास से 2 लाख 62 हजार रुपये की नकली करेंसी बरामद की गई है । आरोपी से पूछतांछ में पता चला कि अंकुर नामक व्यक्ति ने यह नकली करेंसी दी थी । इन दोनों आरोपियो का आपराधिक इतिहास है अंकुर पूर्व में फेंक करेंसी मामले में जेल जा चुका है । अंकुर इस समय फरार चल रहा है जिसकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है ।।

  • महोबा में सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर निकली एकता संदेश यात्रा, बुलडोजर से हुई पुष्पवर्षा

    महोबा में सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर निकली एकता संदेश यात्रा, बुलडोजर से हुई पुष्पवर्षा

    महोबा, उत्तर प्रदेश REPORT: चन्द्रशेखर नामदेव महोबा जिले के कुलपहाड़ कस्बे में लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती को भव्य तरीके से मनाया गया। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी की ओर से एकता संदेश यात्रा का आयोजन किया गया, जिसमें देश की एकता, अखंडता और राष्ट्र निर्माण में सरदार पटेल के योगदान को याद किया गया। यात्रा का नेतृत्व उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धर्मवीर प्रजापति ने किया।

    बुलडोजर से पुष्पवर्षा कर हुआ स्वागत

    यात्रा का सबसे आकर्षक दृश्य रहा—बुलडोजर से किया गया पुष्पवर्षा। स्कूली बच्चों, युवाओं, महिलाओं, भाजपा कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों पर फूलों की वर्षा कर जोरदार स्वागत किया गया। यात्रा में शामिल सभी लोगों ने हाथों में तिरंगा थाम रखा था और “लौह पुरुष अमर रहें” के नारे लगाकर वातावरण देशभक्ति से भर दिया।

    यात्रा का मार्ग और माहौल

    इस एकता संदेश यात्रा की शुरुआत श्री किशोर गोस्वामी महाविद्यालय से हुई। यात्रा नगर के प्रमुख मार्गों से होती हुई जनतंत्र इंटर कॉलेज पहुंचकर समाप्त हुई। पूरे मार्ग में लोगों ने सरदार पटेल के देश-एकीकरण के कार्यों को याद करते हुए राष्ट्रीय एकता का संदेश दिया।युवाओं और स्कूली बच्चों की भारी भागीदारी ने यात्रा को एक अलग ही ऊर्जा प्रदान की।

    नेताओं ने दोहराया राष्ट्र निर्माण का संकल्प

    यात्रा के समापन पर राज्य मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने कहा“सरदार वल्लभभाई पटेल के जीवन से हमें राष्ट्र प्रेम और एक भारत-श्रेष्ठ भारत का संदेश मिलता है। उनकी 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में देशभर में यह ऐतिहासिक यात्रा निकाली जा रही है ताकि उनके विचार जन-जन तक पहुँचें।”उन्होंने कहा कि सरदार पटेल ने जिस संकल्प और दृढ़ इच्छा शक्ति से 562 रियासतों का एकीकरण किया, वह दुनिया के इतिहास में अद्वितीय है। ऐसे महानायक से प्रेरणा लेकर हर नागरिक को राष्ट्रहित में योगदान देना चाहिए।

    वरिष्ठ नेताओं ने की सहभागिता

    कार्यक्रम में बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी और जनप्रतिनिधि शामिल हुए।इस दौरान प्रमुख रूप से –पूर्व सांसद पुष्पेन्द्र सिंह चंदेल,चरखारी विधायक बृजभूषण राजपूत,जिलाध्यक्ष मोहनलाल कुशवाहा,चेयरमैन वैभव अरजरिया,ब्लॉक प्रमुख, एवं भाजपा जिला प्रभारी संजीव श्रृर्णीऋषि ने उपस्थित होकर युवाओं का उत्साह बढ़ाया।महोबा में निकली यह एकता संदेश यात्रा सरदार पटेल के आदर्शों को पुनः स्मरण कराने और समाज में एकता, सौहार्द व देशभक्ति की भावना को प्रबल करने का सशक्त माध्यम बनी।

  • महोबा: शराबी की अभद्रता से परेशान छात्राओं का फूटा गुस्सा, थाने में दी तहरीर,कड़ी कार्रवाई की मांग

    महोबा: शराबी की अभद्रता से परेशान छात्राओं का फूटा गुस्सा, थाने में दी तहरीर,कड़ी कार्रवाई की मांग

    Place: महोबा Report: चंद्रशेखर नामदेव उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में यूपी एसआई की तैयारी कर रही छात्राओं के सब्र का बांध तब टूट गया जब एक शराबी युवक की न लगातार अभद्र हरकतें उनकी सहनशक्ति से बाहर हो गईं। छात्राओं ने शहर कोतवाली पहुंचकर आरोपी के खिलाफ लिखित तहरीर दी और कड़ी कार्रवाई की मांग की।

    घटना शहर कोतवाली क्षेत्र के चरखारी बाईपास रोड की है, जहां यूपीएसआई की तैयारी कर रही छात्राओं ने आरोप लगाया कि पास की एक गुमटी में बैठने वाला शराबी युवक उन पर आए दिन अभद्र टिप्पणियां करता है और उन्हें गालियां देता है। छात्राओं के मुताबिक यह समस्या कई दिनों से जारी थी और उन्होंने कई बार यूपी-112 पर शिकायत भी की, लेकिन कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं हुई।

    छात्राओं ने बताया कि वे पास के एक क्लब में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करती हैं। ठीक उसके बगल में कंधी लाल चौरसिया नामक व्यक्ति की गुमटी है, जहां वह अक्सर शराब पीकर बैठता है और छात्राओं को परेशान करता है। छात्राओं ने पुलिस से न केवल आरोपी पर कार्रवाई की मांग की है, बल्कि यह भी कहा है कि उसकी गुमटी को वहां से हटाया जाए ताकि पढ़ाई करने वाली लड़कियों को सुरक्षित माहौल मिल सके।

    थाने में एक साथ पहुंची दर्जनों छात्राओं ने स्पष्ट कहा कि अगर जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो वे बड़े स्तर पर आंदोलन करने को मजबूर होंगी। फिलहाल पुलिस ने तहरीर प्राप्त कर मामले की जांच शुरू कर दी है।यह मामला महोबा में छात्राओं की सुरक्षा और महिलाओं की गरिमा को लेकर एक बार फिर प्रश्नचिन्ह खड़ा करता है, जिस पर प्रशासन को त्वरित कार्रवाई करने की आवश्यकता है।

  • महोबा में तीन मासूम बहनों की कुएँ में डूबकर मौत, गांव में मातम

    महोबा में तीन मासूम बहनों की कुएँ में डूबकर मौत, गांव में मातम

    REPORT- चंद्रशेखर नामदेव महोबा – बुंदेलखंड के महोबा में खेत में खेलते समय प्यास लगने पर पानी पीने कुएं में गई तीन मासूम बहनों की कुएँ में डूबकर दर्दनाक मौत हो गई। खेत में खेलने गईं तीनों बहनों के देर शाम तक वापस घर ना पहुंचने पर परिजनों द्वारा खोजबीन की गई लेकिन उनका कहीं पता नहीं चल सका। बेटियों के अचानक गायब हो जाने से परिजनों में हड़कम्प मच गया।

    परिजनों की सूचना पर पहुँची पुलिस ने सर्च अभियान चला मासूमों की तलाश शुरू कर दी तभी देर रात तीनों बहनों के शव खेत में बने कुएँ में उतराते मिलने की सूचना मिली सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। एकसाथ तीन मासूम बहनों की मौत से गाँव में मातम पसर गया है। फिलहाल पुलिस ने शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेज मामले की गहनता से जाँच पड़ताल शुरू कर दी है।

    दरअसल घटना अजनर थाना क्षेत्र के आरी गांव की है। जहां के रहने वाले रामलाल की 8 वर्षीय पुत्री रुचि,7 वर्षीय दीक्षा और 4 वर्षीय पुष्पा सोमवार सुबह घर से खेतों की ओर खेलने के लिए निकली थीं देर तक जब तीनों बहनें वापस घर नहीं पहुंची तो परिजनों द्वारा उनकी तलाश की गई शाम तक खोजबीन करने के बावजूद भी मासूमों का पता ना चलने से परेशान पीड़ित पिता ने अजनर थाना पुलिस को बेटियों के अचानक लापता होने की सूचना दी।

    सूचना मिलते ही अजनर,महोबकंठ,कुलपहाड़,पनवाड़ी और श्रीनगर थानों की पुलिस सहित सीओ कुलपहाड़ और चरखारी एवं अपर पुलिस अधीक्षक वन्दना सिंह और पुलिस अधीक्षक प्रबल प्रताप सिंह ने मौके पर पहुंचकर बेटियों की तलाश के लिए सर्च अभियान चलाया देर रात तक चलाए गए सर्च अभियान के दौरान तीनों मासूमों के साथ खेत में स्थित कुएं में उतराते मिलने से परिजनों में कोहराम मच गया। एक साथ तीन बहनों की हुई मौत से गांव में मातम पसरा हुआ है। मृतक मासूमों के पिता रामलाल ने बताया कि तीनों बेटियां सुबह घर से खेतों की ओर खेलने के लिए निकली थीं देर तक जब वापस नहीं लौटी तो उनकी तलाश की गई लेकिन कहीं पता नहीं चल सका देर रात उनके शव गांव के रहने वाले घँसू के कुआं में उतराते मिले हैं। फिलहाल पुलिस ने शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेज मामले की हर पहलू से जांच पड़ताल शुरू कर दी है।