Nation Now Samachar

Tag: मायावती का बयान

  • मायावती ने कांग्रेस, सपा और भाजपा पर साधा निशाना  बोलीं,”बसपा ही देगी सर्व समाज को न्याय”

    मायावती ने कांग्रेस, सपा और भाजपा पर साधा निशाना बोलीं,”बसपा ही देगी सर्व समाज को न्याय”

    लखनऊ-कांशीराम की जयंती के बहाने मायावती ने की साल बाद अपनी ताकत दिखाई और सपा, कांग्रेस व भाजपा के खिलाफ जमकर गरजीं।कांशीराम की जयंती के बहाने बसपा प्रमुख मायावती आज अपनी ताकत दिखा रही हैं। कई साल बाद कोई बड़ा कार्यक्रम कर रही हैं । बसपा प्रमुख ने कांग्रेस, सपा और भाजपा के खिलाफ जमकर हमला बोला। साथ ही कहा कि सर्व समाज को बसपा ही न्याय दे सकती है।

    उन्होंने कहा कि सपा ने कांशीराम का कभी सम्मान नहीं किया। यूपी में कासगंज जिले का नाम मान्यवर कांशीराम नगर के नाम से रखा था। जैसे ही सपा पॉवर में आई, उन्होंने नाम बदल दिया। उन्होंने कांग्रेस पर हमलावर होते हुए कहा कि इमरजेंसी के दौरान कांग्रेस ने संविधान को कुचल दिया। यही नहीं कांग्रेस ने बाबा साहेब को संसद नहीं पहुंचने दिया था। बाबा साहेब को भारत रत्न नहीं दिया था।उन्होंने कहा कि दलित समाज को जागरूक होना होगा। आरक्षण अभी पूरा नहीं मिल पाया है। इसे लेने का संकल्प लेना होगा।

    बसपा प्रमुख मायावती ने कहा कि 2007 में, घनी आबादी वाले राज्य उत्तर प्रदेश में, हमने अपने दम पर अपनी पार्टी की पहली पूर्ण बहुमत वाली सरकार बनाई। पिछले तीन कार्यकालों में, हमने गठबंधन सरकारें बनाई थीं, लेकिन चौथी बार, हमने अपने बल पर ही उत्तर प्रदेश में पूर्ण बहुमत हासिल किया। उस समय की कांग्रेस-नीत केंद्र सरकार ने हमें न्याय नहीं दिया, बल्कि कई बाधाएँ खड़ी कीं, जिसके कारण हमें अदालतों का रुख करना पड़ा। जहाँ हमें अंततः न्याय मिला। बाबा साहेब डॉ. बी.आर. अंबेडकर के दिखाए रास्ते पर चलते हुए, हमने 2007 का उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव स्वतंत्र रूप से लड़ा और अपनी पार्टी की पूर्ण बहुमत वाली सरकार बनाने में सफल रहे।

    आकाश आनंद ने कहा, बनानी है बसपा की सरकार

    बसपा में दूसरे नंबर के नेता और मायावती के भतीजे आकाश आनंद ने कहा कि BSP बाबा साहेब की रास्ते पर चल रही है । मायावती कांशीराम के अधूरे काम को पूरा करने में लगीं हैं। यूपी की जनता को मायावती की जरूरत है। मायावती ने ही जातिवाद के पीड़ितों को मान-सम्मान की जिंदगी दी। वह सम्मान पाने के लिए BSP को मजबूत करके सत्ता में लाना है। BSP सरकार में आरक्षण का सही लाभ मिल सकता है।

  • Mayawati on Shahuji Maharaj: छत्रपति शाहूजी महाराज की जयंती पर मायावती ने अर्पित की श्रद्धांजलि, मेडिकल यूनिवर्सिटी का नाम बदलने की मांग

    Mayawati on Shahuji Maharaj: छत्रपति शाहूजी महाराज की जयंती पर मायावती ने अर्पित की श्रद्धांजलि, मेडिकल यूनिवर्सिटी का नाम बदलने की मांग

    Mayawati on Shahuji Maharaj: लखनऊ (उत्तर प्रदेश): बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष मायावती ने गुरुवार को राजर्षि छत्रपति शाहू जी महाराज की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए यूपी सरकार से चट्रपति शाहू जी महाराज मेडिकल यूनिवर्सिटी का नाम बहाल करने की मांग दोहराई। उन्होंने कहा कि यह यूनिवर्सिटी सपा सरकार के कार्यकाल में राजनीतिक दुर्भावना से King George Medical University नाम से पुनः नामित की गई थी, जो समाज के पिछड़े और दलित वर्गों के सम्मान के खिलाफ है।

    मायावती ने कहा कि शाहूजी महाराज ने भारत में आरक्षण की नींव रखी थी, और उनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। “वे इतिहास में अमर हैं क्योंकि उन्होंने पहली बार दलितों को नौकरियों में आरक्षण देकर सामाजिक न्याय की बुनियाद रखी।” Mayawati on Shahuji Maharaj

    “दलितों को फिर से बनाया जा रहा मजबूर”

    अपने सोशल मीडिया पोस्ट में मायावती ने दावा किया कि आज भी देश में दलितों, आदिवासियों और पिछड़ों को उनके संवैधानिक अधिकारों से वंचित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बहुजन समाज पार्टी की सरकार न होने और बहुसंख्यक वर्ग के हाथों सत्ता में आने से इन्हें फिर से मजबूर और बेबस बना दिया गया है।

    मायावती ने यह भी कहा कि ऐसे समय में राजर्षि शाहू जी महाराज की विचारधारा को याद रखना पहले से कहीं अधिक जरूरी हो गया है

    “हमने शाहूजी के नाम पर जिला बनाया, मूर्तियां स्थापित कीं”

    मायावती ने अपने कार्यकाल की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि बसपा सरकार ने शाहू जी महाराज के सम्मान में नया जिला, संस्थान और भव्य प्रतिमाएं स्थापित की थीं। साथ ही लखनऊ में मेडिकल यूनिवर्सिटी की स्थापना कर उसे उन्हीं के नाम पर जल्द संचालन में लाया गया था।

    https://nationnowsamachar.com/national/cr-patil-praises-modi-11-years-development-farmers-security-water-mission/

    “सपा सरकार ने जानबूझकर नाम बदलवाया”

    मायावती ने आरोप लगाया कि समाजवादी पार्टी की सरकार ने जानबूझकर दलित-विरोधी रवैये से यूनिवर्सिटी का नाम बदल दिया, जबकि लखनऊ में पहले से King George Medical College मौजूद है। उन्होंने इसे “जातिवादी और दुर्भावनापूर्ण निर्णय” करार दिया।

    उन्होंने बीजेपी पर भी निशाना साधते हुए कहा कि “बीजेपी सरकार ने अब तक इस गलती को सुधारने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया है”

    शाहूजी की विरासत को बहाल करें: मायावती

    मायावती ने जोर देकर कहा कि यदि सरकार सही मायनों में सामाजिक न्याय की बात करती है, तो उसे तत्काल प्रभाव से चट्रपति शाहू जी महाराज मेडिकल यूनिवर्सिटी का नाम बहाल करना चाहिए। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी यह मांग करती रही है और आगे भी करती रहेगी।

    CR PATIL PRAISES MODI: ‘हर तबके को मिला सम्मान’, सीआर पाटिल बोले- मोदी युग में बदला भारत का चेहरा