Nation Now Samachar

Tag: मेरठ

  • मेरठ: महिला की हत्या और बेटी के किडनैप मामले में परिवार ने अंतिम संस्कार से किया इंकार, सरधना में तनाव

    मेरठ: महिला की हत्या और बेटी के किडनैप मामले में परिवार ने अंतिम संस्कार से किया इंकार, सरधना में तनाव

    मेरठ जिले के सरधना थाना क्षेत्र के कपसाड़ गांव में महिला की हत्या और उसकी बेटी के कथित अपहरण के मामले ने इलाके में तनाव का माहौल पैदा कर दिया है। पीड़ित परिवार ने आरोपियों की गिरफ्तारी और बेटी की बरामदगी की मांग को लेकर महिला का अंतिम संस्कार करने से इंकार कर दिया है।

    परिवार का विरोध, न्याय की मांग

    परिवार का कहना है कि जब तक हत्या के दोषियों की गिरफ्तारी नहीं होती और किडनैप की गई बेटी को सुरक्षित बरामद नहीं किया जाता, तब तक वे अंतिम संस्कार नहीं करेंगे। गांव में बड़ी संख्या में लोग एकत्र हो गए हैं और माहौल बेहद संवेदनशील बना हुआ है।

    सपा विधायक अतुल प्रधान को गांव जाने से रोका गया

    घटना की जानकारी मिलने पर समाजवादी पार्टी के विधायक अतुल प्रधान कपसाड़ गांव पहुंचने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें रास्ते में ही रोक लिया। इस दौरान विधायक अतुल प्रधान और पुलिस के बीच तीखी झड़प हो गई।पुलिस द्वारा रोके जाने से नाराज सपा विधायक अपने समर्थकों के साथ पुलिस बैरिकेड के सामने धरने पर बैठ गए। विधायक अतुल प्रधान ने प्रशासन पर पीड़ित परिवार को न्याय न दिलाने का आरोप लगाया और कहा कि सरकार जनता की आवाज दबाने का काम कर रही है।

    क्षेत्र में भारी पुलिस बल तैनात

    स्थिति की गंभीरता को देखते हुए गांव और आसपास के इलाकों में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए पुलिस पूरी तरह सतर्क है। प्रशासन का कहना है कि कानून-व्यवस्था बनाए रखना उनकी प्राथमिकता है।

    डीएम और एसएसपी मौके पर मौजूद

    तनावपूर्ण हालात को देखते हुए जिलाधिकारी (DM) और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) स्वयं मौके पर पहुंचे हैं। दोनों अधिकारी पीड़ित परिवार से बातचीत कर उन्हें समझाने का प्रयास कर रहे हैं और मामले में त्वरित कार्रवाई का भरोसा दिला रहे हैं।

    प्रशासन की ओर से कहा गया है कि हत्या और किडनैप दोनों मामलों की गहन जांच की जा रही है और जल्द ही दोषियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

  • मेरठ–बागपत सड़क हादसा: हिंडन नदी पुल से कार गिरी, हेड कांस्टेबल समेत दो की मौत

    मेरठ–बागपत सड़क हादसा: हिंडन नदी पुल से कार गिरी, हेड कांस्टेबल समेत दो की मौत

    मेरठ–बागपत सड़क हादसा मेरठ/बागपत।उत्तर प्रदेश के मेरठ–बागपत सीमा क्षेत्र में मंगलवार तड़के एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। थाना जानी क्षेत्र में बागपत–मेरठ हाईवे स्थित हिंडन नदी पुल पर चल रही एक मारुति इग्नीस कार अनियंत्रित होकर पुल से टकराने के बाद करीब 25 फीट नीचे नदी में जा गिरी। इस भीषण हादसे में हेड कांस्टेबल समेत दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

    हादसा मंगलवार सुबह करीब चार बजे हुआ। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। वाहन में कुल पांच लोग सवार थे। मृतकों की पहचान बुलंदशहर निवासी हेड कांस्टेबल राहुल और बसौद निवासी अजरू उर्फ अजरुद्दीन के रूप में हुई है। वहीं, कार में सवार एक अन्य कांस्टेबल सहित दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।

    विवेचना से लौटते वक्त हुआ हादसा

    प्राप्त जानकारी के अनुसार, पुलिस टीम किसी विवेचना के सिलसिले में मेरठ के जानी थाना क्षेत्र में दबिश देने गई थी। कार्रवाई के बाद टीम बागपत लौट रही थी। मेरठ–बागपत सीमा पर हिंडन नदी पर एक पुराना और एक नया पुल बना हुआ है। प्रारंभिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि तेज रफ्तार के कारण कार अनियंत्रित हो गई और दोनों पुलों के बीच से निकलते हुए सीधे पुल के पिलर से टकराकर नदी में जा गिरी

    मौके पर पहुंची पुलिस, रेस्क्यू में जुटे लोग

    हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। कड़ी मशक्कत के बाद नदी में गिरे घायलों को बाहर निकाला गया। पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त वाहन को बाहर निकाला गया।

    जांच में जुटी पुलिस

    पुलिस अधिकारियों का कहना है कि हादसे के सभी पहलुओं की गहन जांच की जा रही है। यह भी देखा जा रहा है कि कहीं किसी अन्य वाहन की टक्कर तो हादसे की वजह नहीं बनी। मौके से साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं और प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ की जा रही है।इस दर्दनाक हादसे की खबर मिलते ही मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया, वहीं पुलिस महकमे में भी शोक की लहर है।

  • मेरठ में कचहरी पर हाई-वोल्टेज ड्रामा, पूर्व प्रेमी की पत्नी और सालों ने युवती को पीटा, FIR दर्ज

    मेरठ में कचहरी पर हाई-वोल्टेज ड्रामा, पूर्व प्रेमी की पत्नी और सालों ने युवती को पीटा, FIR दर्ज

    मेरठ। जिला कचहरी में सोमवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब तारीख पर आई एक युवती को पूर्व प्रेमी की पत्नी और उसके सालों ने घेरकर जमकर मारपीट कर दी। घटना से परिसर में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। घायल युवती किसी तरह बचकर सिविल लाइन थाने पहुंची और तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की।

    11 साल पुराना प्रेम प्रसंग बना विवाद की जड़

    पीड़िता के अनुसार, वह मूल रूप से खतौली की रहने वाली है। लगभग 11 साल पहले उसका प्रेम प्रसंग अदील नाम के युवक से चल रहा था। उस समय अदील सऊदी अरब में काम करता था और उसने लौटकर शादी करने का वादा किया था।
    लेकिन, युवती का आरोप है कि अदील जब भारत वापस आया तो उसने उससे शादी करने के बजाय मेरठ के लोहियानगर थाना क्षेत्र के जाहिदपुर निवासी साबिया नाम की महिला से निकाह कर लिया।

    शादी के बाद विवाद, FIR और कचहरी की तारीख

    अदील के निकाह की जानकारी मिलते ही पीड़िता ने खुद को धोखा दिया गया बताकर लोहियानगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया।इसके बाद साबिया की ओर से भी क्रॉस एफआईआर हुई। इन्हीं मामलों की तारीख पर सोमवार को दोनों पक्ष कचहरी पहुंचे थे।

    कचहरी परिसर में अचानक हमला

    पीड़िता ने आरोप लगाया कि जैसे ही वह तारीख में शामिल होने पहुंची, तभी साबिया अपने भाई तहसीन और एक अन्य व्यक्ति के साथ उसके पास आई।आरोप है कि तीनों ने मिलकर बिना किसी विवाद के युवती को बाल पकड़कर पीटना शुरू कर दिया, जिससे वह घायल होकर जमीन पर गिर गई।पीड़िता के मुताबिक, जब उसका भाई उसे बचाने आया तो आरोपियों ने उसके साथ भी मारपीट की।

    घायल युवती की तहरीर, पुलिस जांच में जुटी

    घटना के बाद घायल युवती सीधे सिविल लाइन थाने पहुंची, जहां उसने पूरी घटना की लिखित शिकायत दी।पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल कराया और मारपीट के आरोपों की जांच शुरू कर दी है।कचहरी में मारपीट की घटना को लेकर अन्य वकीलों और लोगों में भी नाराजगी देखी गई है।फिलहाल, दोनों पक्ष अपनी-अपनी शिकायतों पर अड़े हुए हैं और पुलिस मामले को गंभीरता से जांच कर रही है।

  • मेरठ क्लीनिक हमला, नकाबपोश बदमाशों ने डॉक्टर को पीटा, CCTV में कैद वारदात

    मेरठ क्लीनिक हमला, नकाबपोश बदमाशों ने डॉक्टर को पीटा, CCTV में कैद वारदात

    मेरठ के परतापुर थाना क्षेत्र स्थित हवाईपट्टी कॉलोनी में मंगलवार सुबह मेरठ क्लीनिक हमला की सनसनीखेज घटना सामने आई। नकाबपोश बदमाशों ने एक निजी क्लीनिक में घुसकर डॉक्टर के साथ बेरहमी से मारपीट की। घटना के दौरान बीच-बचाव करने आई डॉक्टर की पत्नी के साथ भी अभद्रता की गई और डॉक्टर के गले से सोने की चेन लूट ली गई। पूरी वारदात पास की दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है।

    पीड़ित चिकित्सक शुभम, जो हवाईपट्टी कॉलोनी में ‘प्रेक्षा’ नाम से क्लीनिक चलाते हैं, अपनी पत्नी पारूल के साथ क्लीनिक में मौजूद थे। तभी दो बाइकों पर सवार चार नकाबपोश युवक क्लीनिक में दाखिल हुए और गाली-गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी। आरोपियों ने करीब डेढ़ तोले की सोने की चेन लूट ली और शोर मचाने पर जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए।

    घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली, जिसमें चार युवक मुंह पर कपड़ा बांधकर क्लीनिक में आते-जाते साफ दिखाई दे रहे हैं। डॉक्टर शुभम ने थाने में तहरीर देकर एक आरोपी को नामजद किया है।

    इंस्पेक्टर सतवीर सिंह अत्री के अनुसार, डॉक्टर का कुछ समय पहले एक पड़ोसी युवक से विवाद हुआ था, जिस एंगल पर भी जांच की जा रही है। वहीं, मेरठ एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों की तलाश की जा रही है।मेरठ क्लीनिक हमला की इस घटना ने शहर की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।