Nation Now Samachar

Tag: मैनपुरी

  • कानपुर:100 करोड़ की संपत्ति का खुलासा: मैनपुरी सीओ ऋषिकांत शुक्ल निलंबित, अब होगी विजिलेंस जांच

    कानपुर:100 करोड़ की संपत्ति का खुलासा: मैनपुरी सीओ ऋषिकांत शुक्ल निलंबित, अब होगी विजिलेंस जांच

    कानपुर। मैनपुरी में तैनात पुलिस उपाधीक्षक (सीओ) ऋषिकांत शुक्ल (Deputy Superintendent of Police (CO) Rishikant Shukla) के खिलाफ विजिलेंस जांच के आदेश जारी कर दिए गए हैं। कानपुर पुलिस की एसआईटी रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि उनके पास 100 करोड़ रुपये की अकूत और बेनामी संपत्ति है। इसी आधार पर शासन ने उन्हें फिलहाल निलंबित कर दिया है।


    रिपोर्ट में यह भी सामने आया है कि सीओ शुक्ल ने जेल में बंद अधिवक्ता अखिलेश दुबे के गिरोह को सहयोग दिया था। हालांकि, शुक्ल ने इन सभी आरोपों को सिरे से खारिज किया है।

    कुछ समय पहले “ऑपरेशन महाकाल” के तहत अधिवक्ता अखिलेश दुबे की गिरफ्तारी के बाद पुलिस, वकीलों और पत्रकारों के गठजोड़ की जांच की जा रही थी।अब ऋषिकांत शुक्ल के निलंबन और विजिलेंस जांच की संस्तुति को इस पूरे प्रकरण की सबसे बड़ी कार्रवाई माना जा रहा है।

  • मैनपुरी में विवाहिता का शव डीजल-खरपतवार से जलाया,परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया

    मैनपुरी में विवाहिता का शव डीजल-खरपतवार से जलाया,परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया

    रिपोर्टर दीपक सिंह मैनपुरी। ओछा थाना क्षेत्र के गांव मढैया में एक दर्दनाक और सनसनीखेज घटना सामने आई है। यहां मात्र सात महीने की शादी के बाद नवविवाहिता की हत्या कर दी गई। जानकारी के अनुसार, युवती पांच माह की गर्भवती थी। परिजनों ने आरोप लगाया कि ससुराल पक्ष ने उसे फांसी पर लटका कर मार दिया और बाद में उसके शव को डीजल और खरपतवार से जला दिया।

    घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी। मृतका के पति सहित सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से छानबीन कर रही है और शव के पोस्टमार्टम के बाद हत्या की सही वजह का पता लगाने की कोशिश कर रही है।

    स्थानीय लोगों का कहना है कि यह घटना पूरे इलाके में भय और आक्रोश फैलाने वाली है। उन्होंने इस घटना की कड़ी निंदा की और दोषियों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई की मांग की है। मृतका के परिवार वाले भी न्याय की मांग कर रहे हैं।

    पुलिस अधिकारी ने बताया कि सभी आरोपी फिलहाल गिरफ्तार नहीं हुए हैं, लेकिन उनकी तलाश तेज कर दी गई है। अधिकारियों का कहना है कि इस मामले में कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और दोषियों को कानूनी दायरे में लाया जाएगा।यह घटना महिलाओं की सुरक्षा और उनके प्रति बढ़ती हिंसा की गंभीर चुनौती को उजागर करती है। राज्य सरकार और स्थानीय प्रशासन ने भी मामले पर ध्यान देने की बात कही है और आश्वासन दिया है कि दोषियों को जल्द ही सजा दिलाई जाएगी।

  • खेलो इंडिया गोल्ड मेडलिस्ट कीर्ति यादव की मां और बहन से मारपीट, भूमि विवाद ने लिया हिंसक मोड़

    खेलो इंडिया गोल्ड मेडलिस्ट कीर्ति यादव की मां और बहन से मारपीट, भूमि विवाद ने लिया हिंसक मोड़

    मैनपुरी, उत्तर प्रदेश | रिपोर्ट: दीपक सिंह उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले से एक शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। खेलो इंडिया प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतने वाली वेटलिफ्टर कीर्ति यादव की मां और राज्य स्तरीय खिलाड़ी बहन शिवानी यादव पर उनके ही रिश्तेदारों ने हमला कर दिया। भूमि विवाद को लेकर हुए इस हमले में शिवानी गंभीर रूप से घायल हो गईं।खेलो इंडिया गोल्ड मेडलिस्ट कीर्ति यादव की मां और बहन से मारपीट

    घटना भोगांव थाना क्षेत्र के पड़ुआ रोड इलाके की है, जहां कीर्ति यादव की जमीन को लेकर लंबे समय से पारिवारिक विवाद चल रहा है। जानकारी के मुताबिक, 22 जुलाई को आरोपी मनोज यादव ने बिना आदेश के नीम का पेड़ कटवाकर जबरन निर्माण कार्य शुरू करवा दिया। जब कीर्ति की मां शिला देवी और बहन शिवानी ने इसका विरोध किया तो आरोपी संजू देवी, सुरेंद्र और बृजेश ने दोनों की पिटाई कर दी।खेलो इंडिया गोल्ड मेडलिस्ट कीर्ति यादव की मां और बहन से मारपीट

    इस हमले से गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने घायल मां-बेटी के साथ मिलकर जीटी रोड पर जाम लगा दिया। मामले की गंभीरता को देखते हुए उपजिलाधिकारी संध्या शर्मा और क्षेत्राधिकारी सत्य प्रकाश शर्मा मौके पर पहुंचे और पीड़ितों से बातचीत की।खेलो इंडिया गोल्ड मेडलिस्ट कीर्ति यादव की मां और बहन से मारपीट

    पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है। बताया गया है कि भूमि विवाद की सुनवाई 30 जुलाई को न्यायालय में होनी है। पीड़ित पक्ष ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

    🔴 यह हैरान करने वाला मामला कई सवाल खड़े करता है:खेलो इंडिया गोल्ड मेडलिस्ट कीर्ति यादव की मां और बहन से मारपीट

    • जब एक राष्ट्रीय खिलाड़ी को न्याय नहीं मिल रहा, तो आम जनता का क्या होगा?
    • पुलिस शिकायत के बावजूद दोबारा हमले को कैसे अंजाम दिया गया?
  • मैनपुरी में बेसिक शिक्षा विभाग की बड़ी कार्रवाई, 5 अवैध स्कूल सील

    मैनपुरी में बेसिक शिक्षा विभाग की बड़ी कार्रवाई, 5 अवैध स्कूल सील

    मैनपुरी | 23 जुलाई 2025 | Nation Now Samachar डेस्क -मैनपुरी जिले में बेसिक शिक्षा विभाग ने बिना मान्यता के संचालित हो रहे स्कूलों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है। BSA (जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी) के नेतृत्व में पुलिस बल के साथ छापा मारकर 5 स्कूलों को तत्काल प्रभाव से सील कर दिया गया।

    🔍 क्या है मामला? मैनपुरी में बेसिक शिक्षा विभाग की बड़ी कार्रवाई

    मैनपुरी के घिरोर ब्लॉक क्षेत्र में शिक्षा विभाग को सूचना मिली थी कि कई स्कूल बिना मान्यता के बच्चों को दाखिला दे रहे हैं और शिक्षा का संचालन कर रहे हैं। जांच के बाद BSA ने पुलिस के साथ मौके पर पहुंचकर 5 स्कूलों को सील कर दिया।

    62 स्कूलों को जारी किया गया कारण बताओ नोटिस मैनपुरी में बेसिक शिक्षा विभाग की बड़ी कार्रवाई

    BSA कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार कुल 62 स्कूलों को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं। विभाग का कहना है कि यदि ये स्कूल मान्यता के दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करते, तो सभी को सील किया जाएगा।

    BSA का बयान मैनपुरी में बेसिक शिक्षा विभाग की बड़ी कार्रवाई

    “बिना मान्यता के कोई भी स्कूल संचालित नहीं होने दिया जाएगा। बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ करने वालों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।”

    अवैध स्कूलों पर सख्ती क्यों जरूरी?मैनपुरी में बेसिक शिक्षा विभाग की बड़ी कार्रवाई

    बिना मान्यता चलने वाले स्कूलों में न तो न्यूनतम बुनियादी सुविधाएं होती हैं और न ही प्रशिक्षित शिक्षक। इससे बच्चों की शिक्षा और सुरक्षा दोनों पर खतरा मंडराता है।

  • मैनपुरी में नींव की खुदाई में मिला ब्रिटिश कालीन खज़ाना पढ़िये पूरी खबर और क्या मिला

    मैनपुरी में नींव की खुदाई में मिला ब्रिटिश कालीन खज़ाना पढ़िये पूरी खबर और क्या मिला

    सिक्कों पर एडवर्ड VII और जॉर्ज पंचम के नाम, ASI टीम कर रही जांच मैनपुरी में नींव की खुदाई

    मैनपुरी (उत्तर प्रदेश)मैनपुरी(Mainpuri) के बिछवां थाना क्षेत्र के गांव सहारा में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक कच्चे मकान की नींव खुदाई के दौरान पुराने जमाने की मटकी से ब्रिटिश काल के चांदी के सिक्के निकल आए। खुदाई कर रहे मजदूरों को मिट्टी में एक मटकी दिखाई दी, जिसे बाहर निकालकर जब खोला गया तो उसमें से करीब 90 चांदी के सिक्के मिले।

    🪙 कौन-कौन से सिक्के मिले?

    • 17 सिक्के – 1904 में किंग एडवर्ड VII के नाम से जारी
    • 32 सिक्के – 1911 में किंग जॉर्ज पंचम के काल के
    • बाकी के सिक्कों की पहचान की जा रही है

    लालच में मौके से फरार हुए चालक! मैनपुरी में नींव की खुदाई

    सिक्के मिलने की खबर फैलते ही जेसीबी और ट्रैक्टर चालक ने मौके से कुछ सिक्के लेकर फरार हो गए
    थाना प्रभारी आशीष दुबे मौके पर पहुंचे और 49 सिक्के बरामद कर लिए हैं। फरार चालकों की तलाश जारी है।

    क्या बोले ASI अधिकारी?

    पुरातत्व विभाग, आगरा से आई टीम के सदस्य जितेंद्र कुमार ने बताया:”सिक्के ऐतिहासिक हैं लेकिन कोई विशेष दुर्लभता नहीं है। इनकी बाजार में सामान्य खरीद-फरोख्त होती रही है।”

    SDM और पुलिस टीम मौके पर

    एसडीएम संध्या शर्मा, थाना पुलिस और पुरातत्व विभाग की टीम संयुक्त रूप से जांच में जुटी है।
    ग्रामीणों का मानना है कि ये सिक्के किसी पुराने जमींदार परिवार का छुपाया खजाना हो सकते हैं।

    https://x.com/nnstvlive/status/1947549168467071400