Nation Now Samachar

Tag: यूपी क्राइम न्यूज

  • महोबा में बुजुर्ग किसान की खेत में निर्मम हत्या, अज्ञात हमलावर फरार

    महोबा में बुजुर्ग किसान की खेत में निर्मम हत्या, अज्ञात हमलावर फरार

    REPORT- चन्द्रशेखर नामदेव यूपी के महोबा जिले में बुजुर्ग किसान की निर्मम हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। गांव के बाहर खेत में सोते समय अज्ञात हमलावरों ने उन्हें लाठी-डंडों से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया और मौके से फरार हो गए। हत्या की वजह अभी पहेली बनी हुई है। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की हर पहलू से जाँच-पड़ताल शुरू कर दी है।


    घटना का विवरण

    यह दर्दनाक घटना चरखारी कोतवाली क्षेत्र के गुढ़ा गांव की है। 75 वर्षीय बुजुर्ग किसान लालदिमान को खेत में सोते समय अज्ञात हमलावरों ने लाठी-डंडों से मारकर घायल कर दिया। सुबह जब परिजन खाना लेकर पहुंचे, तो उन्होंने लालदिमान को मृत पाया और तुरंत पुलिस को सूचना दी।मृतक के पास कुल 40 बीघा जमीन थी, जिसमें से उनके दो बेटे हरनारायण और भागवली के नाम 10-10 बीघा जमीन पहले ही कर दी गई थी। बताया जाता है कि लालदिमान दोनों बेटों के पास महीने में एक-एक महीने रहकर खेत में बनी बगिया में निवास करते थे।मृतक के नाती शिवम ने बताया कि वह सुबह अपने बाबा को खाना देने गया तो उन्हें मृत पाया।


    पुलिस कार्रवाई

    मामले पर अपर पुलिस अधीक्षक वंदना सिंह ने बताया कि चरखारी थाना क्षेत्र के गुढ़ा गांव के बाहर बगिया में मृतक की सूचना मिली थी। पुलिस और फॉरेन्सिक टीम ने मौके पर पहुँचकर साक्ष्य जुटाए और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।अपर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि अग्रिम जांच की जा रही है और जल्द ही हत्या के पीछे की वजह और आरोपियों की पहचान की जाएगी।

  • कानपुर देहात: दहेज लोभी पिता ने बहू की की थी हत्या, मंगलपुर पुलिस ने आरोपी ससुर को भेजा जेल

    कानपुर देहात: दहेज लोभी पिता ने बहू की की थी हत्या, मंगलपुर पुलिस ने आरोपी ससुर को भेजा जेल

    कानपुर देहात। उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात जिले से दहेज हत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। मंगलपुर थाना क्षेत्र में दहेज की लालच में एक ससुर ने अपनी ही बहू की हत्या कर दी। पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए आरोपी ससुर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इस कार्रवाई के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है।

    पुलिस के अनुसार, मृतका की शादी कुछ समय पहले हुई थी। शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष द्वारा लगातार दहेज की मांग की जा रही थी। परिजनों का आरोप है कि दहेज न मिलने के कारण बहू को मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया जाता था। इसी प्रताड़ना के चलते आरोपी ससुर ने बहू की हत्या कर दी।

    घटना की सूचना मिलते ही मंगलपुर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतका के मायके पक्ष की तहरीर पर पुलिस ने ससुर के खिलाफ दहेज हत्या और संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया। जांच के दौरान साक्ष्य और बयान के आधार पर आरोपी की भूमिका स्पष्ट होने पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

    पुलिस अधिकारियों का कहना है कि प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि आरोपी ससुर दहेज को लेकर बेहद दबाव बना रहा था। जब उसकी मांग पूरी नहीं हुई, तो उसने इस जघन्य वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया

    इस मामले में पुलिस यह भी जांच कर रही है कि घटना में परिवार के अन्य सदस्यों की कोई भूमिका तो नहीं रही। यदि जांच में अन्य लोगों की संलिप्तता सामने आती है, तो उनके खिलाफ भी कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

    घटना के बाद मृतका के मायके पक्ष में कोहराम मचा हुआ है। परिजनों ने दोषी को सख्त से सख्त सजा दिलाने की मांग की है। वहीं पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि मामले में निष्पक्ष जांच कर न्याय सुनिश्चित किया जाएगा।

    गौरतलब है कि प्रदेश में दहेज हत्या के मामले लगातार चिंता का विषय बने हुए हैं। पुलिस प्रशासन का कहना है कि दहेज जैसी सामाजिक बुराई के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जा रही है और दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।

  • कानपुर देहात में दलित की जमीन पर कब्जा, जहर खाकर आयोग के सामने लगाई न्याय की गुहार

    कानपुर देहात में दलित की जमीन पर कब्जा, जहर खाकर आयोग के सामने लगाई न्याय की गुहार

    उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात से कानपुर देहात जमीन कब्जा मामला सामने आया है, जिसने प्रशासन की संवेदनशीलता पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के नबीपुर गांव निवासी दलित परिवार के मुखिया रमेश पासी ने आरोप लगाया कि दबंगों ने उनकी कीमती जमीन पर जबरन कब्जा कर लिया। पीड़ित के अनुसार उनकी जमीन हाईवे से करीब 500 मीटर दूरी पर लिंक रोड पर स्थित है, जिसकी बाजार कीमत काफी अधिक है।

    आरोप है कि ठाकुर राजन सिंह ने अपने गुर्गों के साथ मिलकर पहले ही जमीन के एक हिस्से पर कब्जा कर गेस्ट हाउस का निर्माण करा लिया था। सोमवार सुबह दबंगों ने जेसीबी मशीन लगाकर शेष जमीन पर कब्जा करना शुरू कर दिया। जब रमेश पासी ने इसका विरोध किया तो उन्हें धमकाते हुए जान से मारने की धमकी दी गई और मौके से भगा दिया गया।

    न्याय की आस में पीड़ित छोटे-छोटे बच्चों और परिवार के साथ सर्किट हाउस पहुंचा, जहां अनुसूचित जनजाति आयोग के सदस्य रमेश चंद्र कुंडे जिला अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे थे। पीड़ित ने अपनी आपबीती आयोग के पीआरओ को बताई, लेकिन इसी दौरान उसकी तबीयत अचानक बिगड़ गई और उल्टियां शुरू हो गईं। बाद में पता चला कि उसने जहरीला पदार्थ खा लिया है।

    घटना की जानकारी मिलते ही अनुसूचित जनजाति आयोग के सदस्य ने अधिकारियों पर नाराजगी जाहिर की और तुरंत एंबुलेंस 108 बुलाकर पीड़ित को जिला अस्पताल भिजवाया गया, जहां उसका इलाज जारी है और हालत स्थिर बताई जा रही है। आयोग सदस्य ने परिवार को न्याय दिलाने का भरोसा भी दिलाया।

    वहीं जब इस मामले में एसडीएम सदर अकबरपुर नीलमा यादव से संपर्क करने का प्रयास किया गया, तो उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया। कानपुर देहात जमीन कब्जा मामला अब प्रशासनिक लापरवाही और दबंगई का प्रतीक बनता जा रहा है।

  • महोबा में 2.62 लाख की जाली करेंसी बरामद, एक आरोपी गिरफ्तार, एक फरार

    महोबा में 2.62 लाख की जाली करेंसी बरामद, एक आरोपी गिरफ्तार, एक फरार

    REPORT- चन्द्रशेखर नामदेव यूपी के महोबा जिले में पुलिस को उस समय बड़ी सफलता हाथ लगी जब मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने जाली करंसी खपाने की फिराक में लगे युवक को गिरफ्तार कर लिया।

    पकड़े गए युवक के पास से पुलिस ने दो लाख 62 हजार रुपये के नकली नोट बरामद कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है। गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ के दौरान एक अन्य आरोपी का नाम सामने आने के बाद पुलिस उसकी तलाश में छापेमारी में जुट गई है।

    दरअसल मामला कुलपहाड़ कोतवाली क्षेत्र के बेलाताल कस्बा स्थित रेलवे स्टेशन के पास का है जहाँ मुखबिर की सूचना पर स्टेशन परिसर के पास से पुलिस ने अजनर थानाक्षेत्र के आरी गाँव के रहने वाले देवेंद्र अहिरवार नामक आरोपी को गिरफ्तार किया जिसके पास से 2 लाख 62 हजार रुपये की नकली करेंसी बरामद की गई । इस गोरखधंधा को अंजाम देने वाला अंकुर फरार चल रहा है जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम प्रयास कर रही है। मामले को लेकर अपर पुलिस अधीक्षक वन्दना सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना मिलने पर थाना अजनर क्षेत्र के आरी गाँव का रहने वाले देवेंद्र अहिरवार को गिरफ्तार किया गया है जिसके पास से 2 लाख 62 हजार रुपये की नकली करेंसी बरामद की गई है । आरोपी से पूछतांछ में पता चला कि अंकुर नामक व्यक्ति ने यह नकली करेंसी दी थी । इन दोनों आरोपियो का आपराधिक इतिहास है अंकुर पूर्व में फेंक करेंसी मामले में जेल जा चुका है । अंकुर इस समय फरार चल रहा है जिसकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है ।।

  • ROBBERY ATTEMPT AT JALAUN: जालौन में दिनदहाड़े ज्वैलरी शॉप पर हमला, दुकानदार की सूझबूझ से टली बड़ी लूट

    ROBBERY ATTEMPT AT JALAUN: जालौन में दिनदहाड़े ज्वैलरी शॉप पर हमला, दुकानदार की सूझबूझ से टली बड़ी लूट

    जालौन: उत्तर प्रदेश के जालौन जिले में कोंच कोतवाली क्षेत्र के भीड़भाड़ वाले बाजार में (ROBBERY ATTEMPT AT JALAUN) उस समय सनसनी फैल गई जब आधा दर्जन नकाबपोश बदमाशों ने एक ज्वैलरी शॉप पर दिनदहाड़े धावा बोल दिया. बदमाशों ने अवैध तमंचों से लैस होकर नवीन ज्वैलरी शॉप में घुसकर लूटपाट की कोशिश की। दुकान के मालिक संजीव कुमार की सूझबूझ से एक बड़ी वारदात टल गई.

    पूरा घटनाक्रम- ROBBERY ATTEMPT AT JALAUN

    यह वारदात दोपहर के समय घटी जब बाजार में खासी भीड़ थी. संजीव कुमार, जो नवीन ज्वैलर्स के मालिक हैं, अपनी दुकान में मौजूद थे तभी छह नकाबपोश बदमाश अंदर घुसे. सभी हथियारों से लैस थे और सीधे लूट की मंशा से दुकान में घुसे. लेकिन संजीव कुमार ने साहस का परिचय देते हुए तुरंत दुकान की शटर गिरा दिया और खुद को अंदर बंद कर लिया. हालांकि, दुकानदार जब तक किसी को खबर करता, तब तक सभी बदमाश मौका पाकर फरार हो गये.

    CCTV फुटेज खंगाल रही पुलिस-

    घटना की जानकारी मिलते ही कोंच क्षेत्राधिकारी और स्थानीय पुलिस टीम मौके पर पहुंची. पुलिस ने ज्वैलरी शॉप में लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है ताकि आरोपियों की पहचान हो सके. संजीव कुमार ने बताया, “मुझे अपनी जान बचानी थी, इसलिए सबसे पहले शटर गिराया. अभी तक ये स्पष्ट नहीं हो पाया है कि बदमाश क्या-क्या सामान ले गए हैं, जांच के बाद ही साफ होगा.”

    घटना के बाद एसपी जालौन ने जानकारी दी है कि पीड़ित दुकानदार ने पूछताछ में बताया है कि बदमाश कोई भी सामान नहीं ले जा पाए हैं. पुलिस सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है. पीड़ित की ओर से मिली तहरीर के आधार पर पुलिस कार्रवाई में जुटी है.

    सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल
    इस घटना के बाद नगर में दहशत का माहौल है. आम जनता और व्यापारियों ने सुरक्षा को लेकर गहरी नाराजगी जाहिर की है. आए दिन हो रही ऐसी घटनाओं से यूपी पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे हैं.

    ये भी पढ़ें- UP CABINET DECISIONS- यूपी कैबिनेट के 10 बड़े फैसले, सीड पार्क, दुग्ध नीति और पंचायत अनुदान को मंजूरी