Nation Now Samachar

Tag: यूपी न्यूज़

  • Kuldeep Sengar News : कुलदीप सिंह सेंगर को बड़ा झटका, दिल्ली हाईकोर्ट ने 10 साल की सजा निलंबन से किया इनकार

    Kuldeep Sengar News : कुलदीप सिंह सेंगर को बड़ा झटका, दिल्ली हाईकोर्ट ने 10 साल की सजा निलंबन से किया इनकार

    Kuldeep Sengar News नई दिल्ली: उन्नाव रेप कांड से जुड़े एक अहम मामले में दोषी ठहराए गए पूर्व विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को दिल्ली हाईकोर्ट से बड़ा झटका लगा है। अदालत ने उन्नाव रेप पीड़िता के पिता की पुलिस कस्टडी में मौत के मामले में दी गई 10 साल की सजा को निलंबित करने से साफ इनकार कर दिया है। इस फैसले के बाद कुलदीप सिंह सेंगर को फिलहाल जेल में ही रहना होगा।

    दिल्ली हाईकोर्ट ने स्पष्ट किया कि मामला अत्यंत गंभीर प्रकृति का है और इसमें सजा निलंबन के लिए कोई ठोस आधार नहीं बनता। कोर्ट ने कहा कि निचली अदालत द्वारा सुनाई गई सजा प्रथम दृष्टया उचित प्रतीत होती है।

    क्या है पूरा मामला?

    यह मामला वर्ष 2018 का है, जब उन्नाव रेप पीड़िता के पिता को पुलिस ने अवैध हथियार रखने के आरोप में गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी के कुछ ही घंटों बाद उनकी हिरासत में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। शुरुआत में पुलिस ने इसे सामान्य घटना बताने की कोशिश की, लेकिन बाद में जांच में कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आए।जांच एजेंसियों की रिपोर्ट में यह स्पष्ट हुआ कि पीड़िता के पिता के साथ पुलिस कस्टडी में मारपीट की गई थी, जिसके चलते उनकी मौत हुई। मामले में आरोप लगा कि तत्कालीन विधायक कुलदीप सिंह सेंगर ने अपने राजनीतिक प्रभाव का इस्तेमाल कर पूरी साजिश रची।

    निचली अदालत का फैसला

    मामले की विस्तृत सुनवाई के बाद निचली अदालत ने कुलदीप सिंह सेंगर को दोषी ठहराते हुए 10 साल की सजा सुनाई थी। अदालत ने माना था कि सेंगर की भूमिका प्रत्यक्ष न होते हुए भी साजिश में अहम रही और उन्होंने अपने प्रभाव का दुरुपयोग किया।

    हाईकोर्ट में याचिका खारिज

    सजा के खिलाफ सेंगर ने दिल्ली हाईकोर्ट में सजा निलंबन की याचिका दाखिल की थी। हालांकि, हाईकोर्ट ने मामले की गंभीरता, पीड़ित परिवार के अधिकार और समाज पर पड़ने वाले प्रभाव को देखते हुए याचिका को खारिज कर दिया।कोर्ट ने यह भी कहा कि ऐसे मामलों में नरमी न्याय व्यवस्था की विश्वसनीयता को नुकसान पहुंचा सकती है। इसलिए सेंगर को कोई अंतरिम राहत नहीं दी जा सकती।

    पीड़ित परिवार को न्याय की उम्मीद

    हाईकोर्ट के इस फैसले को पीड़ित परिवार के लिए एक बड़ी राहत माना जा रहा है। यह फैसला एक बार फिर यह संदेश देता है कि कानून के सामने कोई भी व्यक्ति कितना ही प्रभावशाली क्यों न हो, वह जवाबदेही से बच नहीं सकता।

  • लखनऊ में दर्दनाक मामला: बहनों की आत्महत्या के बाद पालतू कुत्ते टोनी की भी मौत

    लखनऊ में दर्दनाक मामला: बहनों की आत्महत्या के बाद पालतू कुत्ते टोनी की भी मौत

    लखनऊ।उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक बार फिर दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। पालतू कुत्ते की बीमारी से मानसिक तनाव में आकर आत्महत्या करने वाली दो सगी बहनों के मामले के बाद अब उसी पालतू कुत्ते ‘टोनी’ की भी मौत हो गई है। इस घटना ने पूरे इलाके को शोक में डुबो दिया है।जानकारी के अनुसार, कुछ दिन पहले लखनऊ में रहने वाली दो सगी बहनों ने अपने पालतू कुत्ते टोनी की गंभीर बीमारी से अत्यधिक मानसिक तनाव में आकर आत्महत्या कर ली थी। दोनों बहनों का अपने पालतू कुत्ते से गहरा भावनात्मक लगाव था। कुत्ते की बिगड़ती हालत को देखकर वे लगातार अवसाद में थीं।

    बीमारी से जूझ रहा था पालतू कुत्ता

    बताया जा रहा है कि पालतू कुत्ता टोनी लंबे समय से बीमार चल रहा था और उसका इलाज भी कराया जा रहा था। बहनों की मौत के बाद टोनी की हालत और बिगड़ती चली गई। पशु चिकित्सकों के प्रयासों के बावजूद आखिरकार टोनी ने भी दम तोड़ दिया।

    इलाके में शोक की लहर

    बहनों और अब उनके पालतू कुत्ते की मौत के बाद मोहल्ले में शोक और सन्नाटे का माहौल है। स्थानीय लोग इस घटना को बेहद दर्दनाक और भावनात्मक बता रहे हैं। लोगों का कहना है कि यह मामला मानसिक स्वास्थ्य और भावनात्मक लगाव की गंभीरता को दर्शाता है।

    मानसिक स्वास्थ्य पर उठे सवाल

    यह घटना एक बार फिर यह सोचने पर मजबूर करती है कि मानसिक तनाव और भावनात्मक जुड़ाव किस हद तक इंसान को प्रभावित कर सकता है। विशेषज्ञों का कहना है कि किसी भी तरह के गहरे तनाव की स्थिति में समय पर काउंसलिंग और परामर्श बेहद जरूरी है।फिलहाल पुलिस ने पहले से दर्ज मामले में आवश्यक औपचारिकताएं पूरी कर ली हैं। प्रशासन की ओर से भी लोगों से अपील की गई है कि मानसिक दबाव की स्थिति में परिवार, मित्रों या विशेषज्ञों से मदद जरूर लें।

  • औरैया: दिबियापुर के पास प्लास्टिक सिटी में फैक्ट्री निर्माण को लेकर मारपीट

    औरैया: दिबियापुर के पास प्लास्टिक सिटी में फैक्ट्री निर्माण को लेकर मारपीट

    औरैया: दिबियापुर के पास प्लास्टिक सिटी में फैक्ट्री निर्माण को लेकर मारपीट का वीडियो वायरल जिले के दिबियापुर क्षेत्र के पास स्थित प्लास्टिक सिटी में फैक्ट्री निर्माण को लेकर विवाद और मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

    जानकारी के अनुसार, प्रदीप शर्मा निवासी नई दिल्ली की फैक्ट्री का निर्माण कार्य चल रहा था। निर्माण को लेकर स्थानीय और बाहरी व्यक्तियों के बीच कहासुनी हुई, जो आगे चलकर मारपीट में बदल गई। औरैया: दिबियापुर के पास प्लास्टिक सिटी में फैक्ट्री निर्माण को लेकर मारपीट

    वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ लोग एक-दूसरे पर लाठी-डंडों से हमला कर रहे हैं। घटना के बाद स्थानीय लोग और सोशल मीडिया यूज़र्स ने इसे तेजी से शेयर किया। औरैया: दिबियापुर के पास प्लास्टिक सिटी में फैक्ट्री निर्माण को लेकर मारपीट

    पुलिस ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि जांच शुरू कर दी गई है और आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

  • कानपुर देहात: स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में दो समुदायों के बीच विवाद, विश्व हिंदू परिषद का थाने पर हंगामा

    कानपुर देहात: स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में दो समुदायों के बीच विवाद, विश्व हिंदू परिषद का थाने पर हंगामा

    कानपुर देहात- उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात में शुक्रवार को दो समुदाय के बीच विवाद हो गया, सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। इस मामले की जानकारी विश्वहिंदू परिषद के लोगों को लगते ही थाने पर पहुंचकर हंगामा काटने लगे तो वहीं पुलिस लोगों को शांत करने जुटी रही।

    क्या है पूरा मामला कानपुर देहात: स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में दो समुदायों के बीच विवाद

    दरअसल जिले के मंगलपुर थाना इलाके में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाया जा रहा था इसी बीच थाना क्षेत्र के संदलपुर कस्बे के हिसांवा रोड पर स्थित विद्यार्थी लाइब्रेरी में विशाल पाल निवासी बिछियापुर पढ़ाई करता है। स्वतंत्रता दिवस के पर्व पर सुबह से ही लाइब्रेरी में कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा था। संदलपुर कस्बा निवासी दानिश भी उसी लाइब्रेरी में पढ़ाई करता है, विशाल पाल ने पुलिस को दिए तहरीर में आरोप लगाते हुए बताया कि लाइब्रेरी संचालक की अनुमति के बाद ध्वजारोहण कार्यक्रम हो रहा था तभी संदलपुर कस्बा निवासी दानिश ने राष्ट्रीय कार्यक्रम में बाधा उत्पन्न की व राष्ट्रगीत नहीं बजने दिया, आगे बताया कि राष्ट्रीय ध्वज भी फाड़ दिया इस पर मौजूद लोगों ने विरोध किया तो दानिश ने फोन करके जफर अली, जसीम, रमजान, शकील समेत 7-8 अज्ञात लोगों ने लाठी डंडे लेकर आए और मारपीट करने लगे जिससे पीड़ित विशाल को चोट भी आई है।

    मामले की जानकारी विश्वहिंदू परिषद को लगी कानपुर देहात: स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में दो समुदायों के बीच विवाद

    दो समुदाय के बीच विवाद होने की सूचना पर विश्वहिंदू परिषद के लोग बड़ी संख्या में थाने पर पहुंचे और पुलिस को घटनाक्रम की जानकारी दी, आरोप है कि पुलिस के द्वारा कोई संतोषजनक कार्रवाई न होने पर बड़ी संख्या में लोग जमीन पर बैठ कर धरना प्रदर्शन करने लगे और आरोपी पक्ष के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग होने लगी, वहीं पुलिस धरना प्रदर्शन कर रहे लोगों को समझाने का प्रयास करती रही, पुलिस के द्वारा जब कार्रवाई का आश्वासन दिया गया तब जाकर धरना प्रदर्शन समाप्त किया गया।

    मंगलपुर पुलिस का बयान कानपुर देहात: स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में दो समुदायों के बीच विवाद

    मंगलपुर थाना प्रभारी निरीक्षक धीरेन्द्र सिंह ने बताया दो पक्षों में विवाद होने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की, वहीं उन्होंने बताया कि पीड़ित विशाल से तहरीर लेकर मामले की जांच कराई जा रही है और पीड़ित का मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है जो भी सच्चाई सामने आएगी उसी आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

  • बरेली : नगर पालिका अध्यक्ष पर नाले पर अवैध कब्जे का गंभीर आरोप, मोहल्ला बना ‘खुला सीवर’

    बरेली : नगर पालिका अध्यक्ष पर नाले पर अवैध कब्जे का गंभीर आरोप, मोहल्ला बना ‘खुला सीवर’

    फरीदपुर, बरेली: जब जनता पानी में डूबी हो और जनप्रतिनिधि सत्ता के मद में डूबे हों, तब लोकतंत्र की नालियां नहीं, नीयतें चोक हो जाती हैं। उत्तर प्रदेश के बरेली जनपद के फरीदपुर नगर पालिका क्षेत्र से एक चौंकाने वाली तस्वीर सामने आई है।

    आरोप — नाले की दिशा बदल दी गई बरेली: नगर पालिका अध्यक्ष पर नाले पर अवैध कब्जे का गंभीर आरोप

    स्थानीय निवासियों ने नगर पालिका अध्यक्ष शराफत जरीवाला पर सार्वजनिक नाले पर अवैध कब्जा और निर्माण कार्य कराने का सनसनीखेज आरोप लगाया है। आरोप यह भी है कि कब्जा इतना ठोस है कि नाले की दिशा ही गुम हो गई और बारिश होते ही पूरा मोहल्ला एक खुले सीवर में तब्दील हो जाता है।

    लोगों का आक्रोश सड़कों और सोशल मीडिया पर बरेली : नगर पालिका अध्यक्ष पर नाले पर अवैध कब्जे का गंभीर आरोप

    निवासियों का कहना है —

    • “पहले 2 घंटे में पानी निकल जाता था, अब 2 दिन तक कीचड़ और सड़ांध में जीना पड़ता है।”
    • “यह सामान्य अतिक्रमण नहीं, जनता के हितों का खुला अपमान है।”

    प्रशासन हरकत में आया बरेली : नगर पालिका अध्यक्ष पर नाले पर अवैध कब्जे का गंभीर आरोप

    मामला सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद एसडीएम फरीदपुर मालिका नैन ने नायब तहसीलदार अजय सिंह के नेतृत्व में जांच टीम गठित कर मौके पर भेजा।

    • नायब तहसीलदार ने कहा — “नाले पर अवैध कब्जे की शिकायत की जांच की जा रही है, पैमाइश के बाद रिपोर्ट तैयार होगी और उसी के आधार पर कार्रवाई होगी।”
    • एसडीएम ने स्पष्ट किया कि यदि अतिक्रमण साबित हुआ तो निर्माण ध्वस्त किया जाएगा और आपराधिक धाराओं में मुकदमा दर्ज हो सकता है।

    चुप्पी ने बढ़ाया विवाद बरेली : नगर पालिका अध्यक्ष पर नाले पर अवैध कब्जे का गंभीर आरोप

    गंभीर आरोपों के बावजूद अध्यक्ष शराफत जरीवाला की चुप्पी ने लोगों के गुस्से में आग में घी डालने का काम किया है।

    बड़े सवाल

    • क्या इस बार जिला प्रशासन दबाव में आएगा या निष्पक्ष कार्रवाई करेगा?
    • क्या नाले पर बनी दीवार गिरेगी या भरोसे की नींव यूं ही ढहती रहेगी?