Nation Now Samachar

Tag: यूपी विकास

  • पीएसी स्थापना दिवस पर सीएम योगी बोले-2017 के बाद बदली यूपी की तस्वीर, निवेशकों की पहली पसंद बना प्रदेश

    पीएसी स्थापना दिवस पर सीएम योगी बोले-2017 के बाद बदली यूपी की तस्वीर, निवेशकों की पहली पसंद बना प्रदेश

    उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि 2017 के बाद उत्तर प्रदेश की तस्वीर पूरी तरह बदल चुकी है और आज यह प्रदेश देश के सामने एक नए, सुरक्षित और विकसित राज्य के रूप में खड़ा है। बेहतर कानून-व्यवस्था के चलते अब उत्तर प्रदेश में निवेशकों का भरोसा बढ़ा है और वे यहां निवेश करने के लिए उत्साहित हैं।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को महानगर स्थित पीएवी की 35वीं बटालियन में आयोजित पीएसी स्थापना दिवस समारोह को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने प्रदेश में कानून-व्यवस्था को मजबूत करने में प्रांतीय आर्म्ड कॉन्स्टेबुलरी (PAC) की भूमिका की सराहना की।

    सीएम योगी ने कहा कि वर्ष 2017 से पहले उत्तर प्रदेश की पहचान अपराध, अराजकता और असुरक्षा से जुड़ी हुई थी, लेकिन आज वही प्रदेश सुशासन, सुरक्षा और विकास का मॉडल बन चुका है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि यह बदलाव बिना मजबूत पुलिस व्यवस्था और अनुशासित बल के संभव नहीं था।मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रदेश सरकार पीएसी को और अधिक सक्षम बनाने के लिए लगातार काम कर रही है। पीएसी की संख्या, क्षमता, प्रशिक्षण और तकनीकी संसाधनों को आधुनिक स्वरूप दिया जा रहा है। जवानों को नवीनतम तकनीक, अत्याधुनिक हथियार और दंगा नियंत्रण के आधुनिक उपकरण उपलब्ध कराए गए हैं, ताकि वे हर चुनौती का प्रभावी ढंग से सामना कर सकें।

    सीएम योगी ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश में कानून का राज स्थापित है, जिससे आम नागरिक खुद को सुरक्षित महसूस कर रहा है। यही कारण है कि बड़े उद्योगपति और वैश्विक निवेशक प्रदेश में निवेश के लिए आगे आ रहे हैं। उन्होंने इसे प्रदेश की अर्थव्यवस्था के लिए शुभ संकेत बताया।

    पीएसी स्थापना दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री ने जवानों के अनुशासन, सेवा भावना और राष्ट्र के प्रति समर्पण की भी सराहना की। उन्होंने कहा कि पीएसी न केवल प्रदेश में, बल्कि देश के अन्य हिस्सों में भी आपदा, चुनाव और कानून-व्यवस्था की जिम्मेदारी निभाकर अपनी विश्वसनीयता साबित कर चुकी है।

    समारोह के अंत में मुख्यमंत्री ने पीएसी के जवानों से आह्वान किया कि वे जनसुरक्षा और कानून-व्यवस्था को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए प्रदेश की विकास यात्रा में अपनी भूमिका निभाते रहें।

  • बाराबंकी में CM योगी ने 1734 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास किया

    बाराबंकी में CM योगी ने 1734 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास किया

    बाराबंकी में CM योगी आदित्यनाथ बुधवार को फतेहपुर पहुंचे, जहाँ उन्होंने 1734 करोड़ रुपये की 254 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। दिल्ली ब्लास्ट की घटना के बाद मुख्यमंत्री का यह पहला दौरा था, जिसे देखते हुए जिला प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को और सख्त कर दिया। पूरे इलाके में पुलिस और पीएसी के जवान चप्पे-चप्पे पर तैनात रहे।

    कार्यक्रम से पहले CM योगी ने X पर पोस्ट कर बाराबंकी दौरे के महत्व को बताया। उन्होंने लिखा कि “श्री लोधेश्वर महादेव जी की कृपा से अभिसिंचित जनपद बाराबंकी आज ‘समग्र विकास’ के एक नए युग का साक्षी बनने जा रहा है।” साथ ही सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती समारोह अभियान के तहत इन परियोजनाओं के लोकार्पण-शिलान्यास को ऐतिहासिक कदम बताया।

    मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि इन विकास परियोजनाओं से जिले की आधारभूत संरचना, शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क और पेयजल सुविधाओं में बड़ा सुधार होगा। कार्यक्रम में विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों को चेक और प्रमाण-पत्र भी वितरित किए गए, ताकि उन्हें कल्याणकारी योजनाओं का सीधा लाभ मिल सके।

    कार्यक्रम के दौरान एक भावुक क्षण तब देखने को मिला जब CM योगी मंच के पास मौजूद बच्चियों और बच्चों से मिले। उन्होंने एक बच्चे को गोद में उठाकर दुलारा और उसके हाथ में खिलौना देकर स्नेह दिखाया, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं।

    जिला प्रशासन ने पूरे दौरे को सफल और सुरक्षित बनाने के लिए विशेष इंतजाम किए थे। अधिकारियों ने बताया कि आगे भी बाराबंकी में विकास कार्यों की गति तेज रहेगी।