Nation Now Samachar

Tag: लोकल न्यूज

  • वाराणसी में कमिश्नर के वाहन के सामने महिलाओं का धरना, जमीन विवाद का मामला

    वाराणसी में कमिश्नर के वाहन के सामने महिलाओं का धरना, जमीन विवाद का मामला

    संवाददाता मनीष पटेल वाराणसी में उस समय अफरा-तफरी की स्थिति बन गई जब कुछ महिलाएं पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल के कार्यालय के बाहर उनके वाहन के सामने धरने पर बैठ गईं। महिलाओं का आरोप था कि चोलापुर थाने में जमीन विवाद की शिकायत के बावजूद कोई सुनवाई नहीं हो रही, जिससे परेशान होकर उन्हें यह कदम उठाना पड़ा।कार्यालय पुलिस आयुक्त के गेट पर धरना देख कैंट पुलिस महिलाओं को समझाकर हटाने का प्रयास कर रही थी। इसी दौरान पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल मौके पर पहुंचे। स्थिति को देखते हुए उन्होंने वाहन से उतरकर स्वयं महिलाओं से बातचीत की और उनकी समस्या को गंभीरता से सुना। इसके बाद पुलिस आयुक्त ने सभी महिलाओं को अपने कार्यालय में बुलाया।

    चोलापुर थाने पर सुनवाई न होने का आरोप

    धरने पर बैठी महिलाओं ने बताया कि उनकी जमीन उनकी सास धनों देवी के नाम दर्ज है, लेकिन धनंजय यादव और उसके परिवार के लोग आए दिन उनकी जमीन पर आकर जबरन कब्जा करने का प्रयास करते हैं। महिलाओं का आरोप है कि उन्हें धमकाया जाता है और मारपीट की जाती है।महिलाओं ने बताया कि उन्होंने इस संबंध में चोलापुर थाने में लिखित शिकायत दी थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। जब कथित आरोपियों को पता चला कि महिलाएं थाने गई हैं, तो वे उनके घर पर चढ़ आए और बच्चों व पुरुषों के साथ लाठी-डंडों से मारपीट की।

    पुलिस आयुक्त ने लिया संज्ञान

    थाने से न्याय न मिलने पर महिलाएं सीधे वाराणसी पुलिस आयुक्त कार्यालय पहुंचीं और धरने पर बैठ गईं। पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने महिलाओं की पूरी बात सुनी और मामले को गंभीर बताया।उन्होंने महिलाओं को आश्वासन दिया कि चोलापुर थाने को इस मामले में निर्देश दे दिए गए हैं। पुलिस आयुक्त ने स्पष्ट कहा कि यदि एक सप्ताह के भीतर सुनवाई और कार्रवाई नहीं होती है, तो महिलाएं दोबारा उनसे संपर्क करें

    एक सप्ताह में कार्रवाई का भरोसा

    पुलिस आयुक्त के आश्वासन के बाद महिलाओं ने धरना समाप्त किया। प्रशासन की ओर से यह संदेश दिया गया कि जमीन विवाद जैसे मामलों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और पीड़ितों को न्याय दिलाया जाएगा।यह मामला एक बार फिर स्थानीय थानों की कार्यप्रणाली और आम नागरिकों की सुनवाई को लेकर सवाल खड़े करता है। अब देखना होगा कि प्रशासन के निर्देशों के बाद चोलापुर थाना इस विवाद में कितनी तेजी से कार्रवाई करता है।

  • बांदा में ठंड से राहत के लिए जय टीवीएस संचालिका संतोष ओमर की सेवा पहल

    बांदा में ठंड से राहत के लिए जय टीवीएस संचालिका संतोष ओमर की सेवा पहल

    रिपोर्टर मोहित पाल बांदा।जिले में लगातार बढ़ती ठंड को देखते हुए समाजसेवी संस्थाएं और सामाजिक कार्यकर्ता जरूरतमंदों और राहगीरों को राहत पहुंचाने के लिए आगे आ रहे हैं। इसी क्रम में बांदा शहर के सिविल लाइन क्षेत्र स्थित जय टीवीएस एजेंसी पर ठंड से बचाव के लिए एक सराहनीय सेवा कार्य किया गया।

    मौसम में बढ़ती सर्दी को ध्यान में रखते हुए जय टीवीएस की संचालिका एवं समाजसेविका संतोष ओमर की ओर से गर्म चाय वितरण का आयोजन किया गया। एजेंसी परिसर के बाहर स्टाल लगाकर राहगीरों, रिक्शा चालकों और आसपास से गुजरने वाले लोगों को गर्मा-गर्म चाय पिलाई गई, जिससे उन्हें ठंड से राहत मिल सके।इस सेवा कार्य की खास बात यह रही कि जय टीवीएस का समस्त स्टाफ इस अभियान में सक्रिय रूप से शामिल रहा। स्टाफ के सदस्य स्वयं आगे बढ़कर रास्ते से गुजर रहे राहगीरों और रिक्शा चालकों को रोककर चाय पिलाते नजर आए। भीषण ठंड के बीच यह दृश्य लोगों के लिए सुकून देने वाला रहा।

    चाय वितरण में लगे युवाओं ने बताया कि ठंड के मौसम में गरीब, मजदूर और राहगीरों को सबसे ज्यादा परेशानी होती है। ऐसे में इस तरह की छोटी-छोटी सेवाएं भी लोगों के लिए बड़ी राहत बन सकती हैं। इसी भावना के साथ यह सेवा कार्य किया गया।

    जय टीवीएस की संचालिका संतोष ओमर ने कहा कि ठंड के इस मौसम में सभी सक्षम लोगों को समाजसेवा के लिए आगे आना चाहिए। यदि हर कोई अपने स्तर पर इस तरह के सेवा कार्य करे, तो समाज के जरूरतमंद वर्ग को काफी मदद मिल सकती है। उन्होंने यह भी कहा कि ऐसे सेवा कार्य लगातार और अलग-अलग स्थानों पर होते रहने चाहिए।

    इस मानवीय पहल के लिए शहरवासियों ने संतोष ओमर और जय टीवीएस टीम की खुले दिल से सराहना की। लोगों का कहना है कि इस तरह के सामाजिक प्रयास समाज में सकारात्मक संदेश देते हैं और दूसरों को भी प्रेरित करते हैं।