Nation Now Samachar

Tag: वायरल वीडियो

  • इकरा हसन का जन्मदिन, डिंपल यादव ने काटा केक, अखिलेश यादव ने दिया खास तोहफा

    इकरा हसन का जन्मदिन, डिंपल यादव ने काटा केक, अखिलेश यादव ने दिया खास तोहफा

    लखनऊ। समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का एक अलग अंदाज़ उस वक्त देखने को मिला, जब उन्होंने इकरा हसन को उनके जन्मदिन पर खास अंदाज़ में बधाई दी। राजधानी लखनऊ के एक फाइव स्टार होटल में इकरा हसन का बर्थडे सेलिब्रेशन आयोजित किया गया। इस मौके पर अखिलेश यादव ने इकरा हसन को 100 रुपये का नोट गिफ्ट में थमाया, जिसे देखकर इकरा शर्म से लाल हो गईं। इकरा हसन का जन्मदिन

    सोशल मीडिया पर इस मौके की तस्वीरें और वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं। समर्थकों के बीच अखिलेश यादव का यह अंदाज़ चर्चा का विषय बना हुआ है।कार्यक्रम में पार्टी के कई बड़े नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे। इकरा हसन ने सभी का आभार जताया और कहा कि यह जन्मदिन उनके लिए बेहद खास बन गया। जैसे ही केक सामने आया, सभी सांसद एक स्वर में इकरा हसन को हैप्पी बर्थडे विश करने लगे। वहां मौजूद सांसदों ने तालियां बजाकर माहौल को खुशनुमा बना दिया। इसी बीच, अखिलेश यादव ने 100 रुपए का नोट निकाला और इकरा को जन्मदिन पर गिफ्ट किया। यह देखकर वहां मौजूद सभी लोग हंसने लगे। इकरा हसन का जन्मदिन

    इकरा ने शेयर कीं तस्‍वीरें इकरा हसन का जन्मदिन

    जन्‍मदिन की तस्‍वीरें अपने X अकाउंट पर शेयर करते हुए इकरा हसन ने सभी का आभार जताया है। उन्‍होंने लिखा- ‘मेरे जन्मदिवस के अवसर पर लखनऊ में माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय अखिलेश यादव एवं पार्टी के सभी सम्मानित सांसदों एवं नेताओं द्वारा जो स्नेह, आशीर्वाद और प्यार मुझे मिला, उसके लिए मैं हृदय से आभार व्यक्त करती हूं। आपका यह विश्वास ही मेरी सबसे बड़ी पूंजी है, जो मुझे समाज और जनता की सेवा के लिए और अधिक समर्पित रहने की प्रेरणा देता है। आप सभी का स्नेह और आशीर्वाद यूं ही बना रहे, मैं खुदा से यही कामना करती हूं।’

  • Love Story-“कैप्टन धर्मवीर सिंह ने शेयर किया प्रेमिका का 24 साल पुराना खत, वीडियो हुआ वायरल”

    Love Story-“कैप्टन धर्मवीर सिंह ने शेयर किया प्रेमिका का 24 साल पुराना खत, वीडियो हुआ वायरल”

    प्यार और जज़्बात का वो लम्हा… जो वक्त बीत जाने के बाद भी दिल को छू जाए। पूर्व सैन्य अधिकारी कैप्टन धर्मवीर सिंह ने अपनी प्रेमिका यानी अब पत्नी का 24 साल पुराना हाथ से लिखा खत सोशल मीडिया पर शेयर किया है। खत 2001 का है, जब कैप्टन सिंह चेन्नई में ट्रेनिंग पर थे। उनका ये वीडियो अब वायरल हो रहा है।सोशल मीडिया के इस दौर में, जहां लोगों के पास एक-दूसरे से जुड़ने का कई ज़रिया है, एक पूर्व भारतीय सेना अधिकारी ने एक पुराना हैंडरिटेन लव लेटर शेयर किया है जो उनकी तत्कालीन प्रेमिका और अब पत्नी ने उन्हें लिखा था. इस प्रेम पत्र ने इंटरनेट पर खूब सुर्खियां बटोरीं और सोशल मीडिया यूज़र्स इस जोड़े के बीच की उस चाहत से हैरान हैं जो आजकल के रिश्तों में गायब सी दिखती है. कैप्टन धर्मवीर सिंह ने शेयर किया प्रेमिका का 24 साल पुराना खत

    वायरल वीडियो में, कैप्टन धर्मवीर सिंह ने बताया कि यह पत्र 2001 में, चेन्नई स्थित ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकादमी में उनके शामिल होने के कुछ समय बाद लिखा गया था. कैप्टन सिंह ने लिखा, “यह पत्र 10 दिसंबर 2001 को लिखा गया था. मैं 1 नवंबर 2001 को ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकादमी में शामिल हुआ था. यह पत्र ठकुराइन ने लिखा था, जो उस समय मेरी प्रेमिका थीं और जिन्हें ठकुराइन बनने की मंजूरी थी.” कैप्टन धर्मवीर सिंह ने शेयर किया प्रेमिका का 24 साल पुराना खत

    किए थे 500 पुशअप्स कैप्टन धर्मवीर सिंह ने शेयर किया प्रेमिका का 24 साल पुराना खत

    अधिकारी ने बताया कि इस पत्र के लिए उन्हें सैन्य अकादमी में 500 पुश-अप्स करने पड़े, क्योंकि यह सैनिक के ऐसा करने के बाद ही दिया गया था. “सीनियर हमें 100-50 पुश-अप्स करने के बाद हमारे लेटर देते थे. हालांकि, यह लेटर बहुत बड़ा था और इसका वजन देखकर सीनियर्स ने मुझे 500 पुश-अप्स करने को कहा.” उन्होंने आगे लिखा, “यह अकादमी में मुझे मिला पहला लेटर था. लेटर लिखने का वह अच्छा समय था. लिखने में जितनी ज़्यादा मेहनत लगती थी, भावनाएं उतनी ही ज़्यादा देर तक टिकती थीं.”

  • क्या भोजपुरी की मशहूर सिंगर नेहा सिंह राठौर को महिला पुलिस ने बुरी तरह पीटा? ये वीडियो देख गलती मत करिए

    क्या भोजपुरी की मशहूर सिंगर नेहा सिंह राठौर को महिला पुलिस ने बुरी तरह पीटा? ये वीडियो देख गलती मत करिए

    नेहा सिंह राठौर भोजपुरी इंडस्ट्री की मशहूर सिंगर और सोशल मीडिया सेंसेशन हैं, जो अक्सर अपने बेबाक गानों और बयानों को लेकर चर्चा में रहती हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि नेहा सिंह राठौर को महिला पुलिस ने बुरी तरह पीटा

    वीडियो में क्या है? क्या भोजपुरी की मशहूर सिंगर नेहा सिंह राठौर को महिला पुलिस ने बुरी तरह पीटा?

    वायरल वीडियो में एक महिला को महिला पुलिसकर्मियों द्वारा घसीटते और मारते हुए दिखाया गया है। कई सोशल मीडिया यूज़र्स इस वीडियो को शेयर करते हुए दावा कर रहे हैं कि यह महिला भोजपुरी सिंगर नेहा सिंह राठौर हैं।

    सच्चाई क्या है? (फैक्ट चेक)क्या भोजपुरी की मशहूर सिंगर नेहा सिंह राठौर को महिला पुलिस ने बुरी तरह पीटा?

    • इस वीडियो की पड़ताल में सामने आया कि यह महिला नेहा सिंह राठौर नहीं हैं
    • वीडियो किसी अन्य घटना का है, जिसे गलत दावे के साथ जोड़ा जा रहा है।
    • नेहा सिंह राठौर ने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर इस घटना से किसी भी प्रकार का संबंध होने से इनकार किया है।

    क्यों फैल रही है गलतफहमी? क्या भोजपुरी की मशहूर सिंगर नेहा सिंह राठौर को महिला पुलिस ने बुरी तरह पीटा?

    सोशल मीडिया पर वायरल ट्रेंड और बिना जांच के शेयर की गई पोस्ट अक्सर गलतफहमी फैलाती हैं। इस मामले में भी बिना तथ्यों की पुष्टि किए यूज़र्स ने वीडियो को नेहा सिंह राठौर के नाम से जोड़ दिया।सोशल मीडिया पर किसी भी वायरल वीडियो या फोटो को शेयर करने से पहले उसकी सत्यता की जांच जरूर करें।

    नेहा सिंह राठौर ने पूरे मामले को लेकर ये कहा

    बता दें कि अब खुद नेहा सिंह राठौर का इस पूरे मामले पर रिएक्शन सामने आया है. नेहा सिंह राठौर ने सोशल मीडिया X पर ट्वीट करके साफ किया है कि उनकी पुलिस के साथ कोई झड़प नहीं हुई है. ऐसे में उन्होंने ये भी साफ कर दिया है कि सोशल मीडिया पर किए जा रहे दावे गलत यानी फर्जी हैं. सोशल मीडिया X पर नेहा सिंह राठौर ने ट्वीट किया, मेरी पुलिस के साथ कोई झड़प नहीं हुई है. मैं अपने घर में सुरक्षित हूं. अफवाह न फैलाएं.