Nation Now Samachar

Tag: विरोध प्रदर्शन

  • महोबा में VHP का प्रदर्शन, बांग्लादेश में हिंदू युवक की हत्या के विरोध में पुतला दहन

    महोबा में VHP का प्रदर्शन, बांग्लादेश में हिंदू युवक की हत्या के विरोध में पुतला दहन

    REPORT- चन्द्रशेखर नामदेव महोबा में VHP का प्रदर्शन उस समय देखने को मिला जब बांग्लादेश में हिंदू युवक दीपू चंद्र दास की निर्मम हत्या के विरोध में सैकड़ों लोग सड़कों पर उतर आए। विश्व हिन्दू परिषद के बैनर तले आयोजित इस विरोध प्रदर्शन में प्रदर्शनकारियों ने पैदल मार्च निकालते हुए बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों की सुरक्षा, निष्पक्ष जांच और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।

    यह प्रदर्शन महोबा शहर के नरसिंह कुटी मंदिर परिसर से शुरू होकर आल्हा चौक तक निकाला गया। पैदल मार्च के दौरान प्रदर्शनकारियों ने “बांग्लादेश मुर्दाबाद” और “आतंकवाद मुर्दाबाद” के नारे लगाते हुए अपना रोष जताया। आल्हा चौक पहुंचने पर प्रदर्शनकारियों ने बांग्लादेश का प्रतीकात्मक पुतला दहन किया।

    प्रदर्शनकारियों का कहना है कि बीते 18 दिसंबर को बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यक युवक दीपू चंद्र दास की कट्टरपंथियों द्वारा बेरहमी से हत्या कर दी गई। आरोप है कि युवक को पहले भीड़ ने पीटा, फिर उसके शव को पेड़ से लटकाया गया और बाद में आग के हवाले कर दिया गया। इस घटना के बाद से देश के अलग-अलग हिस्सों में बांग्लादेश के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं।

    महोबा में VHP का प्रदर्शन इसी कड़ी का हिस्सा बताया जा रहा है। प्रदर्शन में शामिल लोगों ने कहा कि बांग्लादेश में लगातार हिंदू अल्पसंख्यकों को निशाना बनाया जा रहा है, लेकिन वहां की सरकार इस पर प्रभावी कदम नहीं उठा रही है। उन्होंने भारत सरकार से इस मामले में हस्तक्षेप कर बांग्लादेश पर दबाव बनाने की मांग की।

    प्रदर्शन के दौरान बड़ी संख्या में हिंदू संगठनों से जुड़े कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे। सभी ने एक स्वर में धार्मिक हिंसा के खिलाफ आवाज उठाई और पीड़ित परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि जब तक दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई नहीं होती, तब तक ऐसे अत्याचार रुकने वाले नहीं हैं।

    इस विरोध प्रदर्शन के माध्यम से लोगों ने यह संदेश दिया कि देशभर में बांग्लादेश में हो रहे अल्पसंख्यक उत्पीड़न को लेकर गहरा आक्रोश है और हिंदू समाज इसके खिलाफ एकजुट है।