बागपत। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने बागपत दौरे के दौरान समाजवादी पार्टी (सपा) पर जोरदार हमला बोला है। उन्होंने सपा की चुनावी ताकत पर सवाल उठाते हुए कहा कि अगर मुस्लिम समुदाय का समर्थन सपा से हट जाए, तो पार्टी प्रधानी का चुनाव तक नहीं जीत पाएगी।डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का यह बयान आगामी 2027 विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी माहौल को और गर्म करता नजर आ रहा है।

जाति और धर्म की राजनीति पर साधा निशाना
ब्रजेश पाठक ने कहा कि सपा और कांग्रेस दोनों पार्टियां जाति के आधार पर राजनीति करती हैं।उन्होंने आरोप लगाया कि इन दलों के पास जनता के बीच जाने के लिए कोई ठोस मुद्दा नहीं बचा है, इसलिए ये बार-बार समाज को बांटने की राजनीति कर रही हैं।उन्होंने कहा,“बीजेपी विकास, सुशासन और जनकल्याण के मुद्दों पर चुनाव लड़ती है, जबकि सपा-कांग्रेस सिर्फ जाति और तुष्टिकरण की राजनीति में उलझी हुई हैं।”
अखिलेश यादव के 2027 वाले बयान पर पलटवार
डिप्टी सीएम ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव के 2027 में सरकार बनाने के दावे पर भी तंज कसा।ब्रजेश पाठक ने कहा“अखिलेश यादव दिन में सपने देख रहे हैं। प्रदेश की जनता सब देख रही है और समझ चुकी है कि कौन विकास कर रहा है और कौन सिर्फ भ्रम फैला रहा है।”उन्होंने दावा किया कि 2027 में भी उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी।
बीजेपी बनाम सपा की सियासी जंग तेज
ब्रजेश पाठक के इस बयान के बाद सपा और बीजेपी के बीच जुबानी जंग और तेज होने की संभावना है।राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि जैसे-जैसे 2027 के चुनाव नजदीक आएंगे, ऐसे तीखे बयान और ज्यादा देखने को मिलेंगे। और यूपी की राजनीति में फिर दिखेगा नया रंग
