Nation Now Samachar

Tag: सभासद_आंदोलन

  • फरीदपुर नगर पालिका परिषद में भ्रष्टाचार और बदसलूकी के आरोप, सभासदों का विरोध तेज

    फरीदपुर नगर पालिका परिषद में भ्रष्टाचार और बदसलूकी के आरोप, सभासदों का विरोध तेज

    बरेली | जनपद बरेली की नगर पालिका परिषद फरीदपुर इन दिनों विवादों के घेरे में है। अध्यक्ष पर वित्तीय गड़बड़ियों के गंभीर आरोप लगे हैं, वहीं लाइट पटल प्रभारी बाबू प्रदीप कुमार पर सभासदों के साथ अभद्र व्यवहार करने का आरोप है।

    सभासदों का आरोप है कि विकास कार्यों की फाइलें जानबूझकर रोकी जा रही हैं और ठेकेदारों से मिलीभगत कर भुगतान प्रक्रिया में गड़बड़ी की जा रही है। नगर में जलभराव, खराब स्ट्रीट लाइट और सफाई व्यवस्था बदहाल है।

    सभासद नन्हे अंसारी ने आरोप लगाया कि “भुगतान प्रक्रिया में भारी अनियमितताएं हैं, जनता का पैसा ठेकेदारों की जेब में जा रहा है।” वहीं राजकुमार राठौर ने कहा कि “शिकायत करना अब रस्म बन गई है, लेकिन समाधान कहीं नहीं दिखता।”

    ज्ञापन की मुख्य मांगें फरीदपुर नगर पालिका परिषद में भ्रष्टाचार और बदसलूकी के आरोप

    • लाइट पटल प्रभारी प्रदीप कुमार का पटल तुरंत बदला जाए
    • लंबित फाइलों और भुगतानों की निष्पक्ष जांच
    • सफाई और लाइट व्यवस्था में ठोस सुधार

    ज्ञापन सौंपने वालों में संजीव शुक्ला, देवेंद्र सिंह टोनी, अजीम मियां, राजकुमार राठौर, ताजुद्दीन, नन्हे अंसारी, चंदन शुक्ला समेत कई जनप्रतिनिधि शामिल रहे। फरीदपुर नगर पालिका परिषद में भ्रष्टाचार और बदसलूकी के आरोप

    सभासदों ने चेतावनी दी है कि यदि कार्रवाई में देरी हुई तो वे जनता के साथ सड़कों पर उतरेंगे। उनका कहना है कि यह समस्या केवल फरीदपुर तक सीमित नहीं है, बल्कि पूरे प्रशासनिक तंत्र की सुस्ती और जवाबदेही की कमी का नतीजा है।