Nation Now Samachar

Tag: सलेमपुर गांव

  • औरैया में गली विवाद ने लिया हिंसक रूप, दो पक्षों में जमकर मारपीट, आधा दर्जन से अधिक घायल

    औरैया में गली विवाद ने लिया हिंसक रूप, दो पक्षों में जमकर मारपीट, आधा दर्जन से अधिक घायल

    रिपोर्टर अमित शर्मा औरैया (उत्तर प्रदेश):औरैया जिले के अछल्दा थाना क्षेत्र अंतर्गत सलेमपुर गांव में शनिवार सुबह एक मामूली विवाद ने अचानक हिंसक रूप ले लिया। गली में मवेशी बांधने को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई, जिसमें आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। घटना के बाद गांव में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

    सुबह 11 बजे भड़का विवाद

    जानकारी के अनुसार, शनिवार सुबह करीब 11 बजे सलेमपुर गांव में गली में मवेशी बांधने को लेकर कहासुनी शुरू हुई। देखते ही देखते दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए और विवाद हाथापाई से बढ़ते हुए लाठी-डंडों की मारपीट में बदल गया। ग्रामीणों ने जब स्थिति बिगड़ती देखी तो तत्काल पुलिस को सूचना दी।

    पुलिस ने संभाला मोर्चा

    सूचना मिलते ही उपनिरीक्षक राजेन्द्र सिंह और उपनिरीक्षक राशिद खान पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने हालात पर काबू पाया और सभी घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) में भर्ती कराया।

    ये लोग हुए घायल

    मारपीट में घायल हुए लोगों में प्रदीप सक्सेना,संतोष सक्सेना,लवकुश सक्सेना,गोविन्द सक्सेना (सभी पुत्र रामऔतार),शिवपाल तोमर,सोहन,नितेन्द्र शामिल हैं।

    दो की हालत गंभीर, सैफई रेफर

    सीएचसी में तैनात डॉ. गौरव ने प्राथमिक उपचार के बाद प्रदीप सक्सेना की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। वहीं नितेन्द्र को चिचोली रेफर किया गया। अन्य घायलों का मौके पर ही इलाज किया गया।

    गली में मवेशी बांधने को लेकर था विवाद

    अछल्दा थानाप्रभारी पंकज मिश्रा ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि विवाद गली में मवेशी बांधने को लेकर हुआ था। दोनों पक्षों के बीच पहले कहासुनी हुई, जो बाद में मारपीट में बदल गई। पुलिस के अनुसार, फिलहाल घायलों का इलाज चल रहा है। दोनों पक्षों से तहरीर मिलने के बाद विधिक कार्रवाई की जाएगी। पुलिस गांव में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सतर्क है और किसी भी तरह की दोबारा घटना न हो, इसके लिए निगरानी रखी जा रही है।

  • कानपुर देहात: खेत में रोटावेटर में फंसे युवक की दर्दनाक मौत, चालक फरार,परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

    कानपुर देहात: खेत में रोटावेटर में फंसे युवक की दर्दनाक मौत, चालक फरार,परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

    कानपुर देहात जिले के रूरा थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। खेत की जुताई के दौरान रोटावेटर में फंसकर एक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसा इतना भयावह था कि युवक का शरीर कई टुकड़ों में बिखर गया। इस घटना ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी है।

    कैसे हुआ हादसा,रोटावेटर में फंसकर मौके पर ही मौत

    जानकारी के मुताबिक, सलेमपुर गांव का एक युवक अपने खेत में ट्रैक्टर से जुताई करवा रहा था। ट्रैक्टर के पीछे रोटावेटर लगा हुआ था, जो अत्यंत तेज धारदार ब्लेड्स से चलने वाला उपकरण है। जुताई के दौरान अचानक युवक किसी तरह रोटावेटर के बेहद करीब पहुंच गया और पलक झपकते ही वह मशीन की चपेट में आ गया। मशीन की तेज रफ्तार ब्लेड्स के कारण युवक का शव क्षत-विक्षत अवस्था में वहीं खेत में बिखर गया। यह दृश्य देखने वाले ग्रामीणों के पैरों तले जमीन खिसक गई।

    ट्रैक्टर चालक मौके से फरार,परिजनों ने उठाए गंभीर सवाल

    घटना के तुरंत बाद ट्रैक्टर चालक वहां से फरार हो गया, जिससे मामला और संदिग्ध हो गया। परिजनों का कहना है कि अगर यह साधारण दुर्घटना थी तो चालक क्यों भागा? परिजन इसे सोची-समझी साजिश बताते हुए हत्या का आरोप लगा रहे हैं। उनका कहना है कि युवक को जानबूझकर रोटावेटर में फंसाया गया है और घटना को दुर्घटना का रूप देने की कोशिश की जा रही है।

    पुलिस मौके पर पहुंची, शव के अवशेष इकट्ठा कर पोस्टमार्टम को भेजा

    सूचना मिलते ही रूरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने शव के बिखरे हिस्सों को एकत्रित कर पंचनामा भरवाया और पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। उच्च अधिकारियों, जिनमें डीएसपी स्तर के अधिकारी भी शामिल थे, ने गांव पहुंचकर परिजनों और ग्रामीणों से बातचीत की।पुलिस ने फरार ट्रैक्टर चालक की तलाश शुरू कर दी है। इसके अलावा परिजनों द्वारा लगाए गए हत्या के आरोपों को भी जांच में शामिल किया गया है। अधिकारियों के अनुसार, पोस्टमार्टम रिपोर्ट और फॉरेंसिक जांच के आधार पर ही यह स्पष्ट होगा कि घटना दुर्घटना थी या हत्या।

    गांव में तनाव, पुलिस ने बढ़ाई चौकसी

    घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है। ग्रामीणों में आक्रोश है और वे जल्द से जल्द आरोपी चालक की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। पुलिस ने एहतियातन इलाके में अतिरिक्त फोर्स तैनात कर दी है और हर कोण से मामले की जांच की जा रही है।

    ये भी पढे़

    https://nationnowsamachar.com/uttar-pradesh/jalaun-lady-bdo-bribe-arrest-vigilance-trap/