Nation Now Samachar

Tag: सेंगर नदी डूबकर मौत

  • औरैया- सेंगर नदी में नहाने गए 3 छात्रों की डूबने से मौत, मरने वालों में दो सगे भाई शामिल- THREE DIED IN AURAIYA

    औरैया- सेंगर नदी में नहाने गए 3 छात्रों की डूबने से मौत, मरने वालों में दो सगे भाई शामिल- THREE DIED IN AURAIYA

    औरैया- उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में गुरुवार को एक दिल दहला देने वाला हादसा हो गया। स्कूल से लौटने के बाद नहाने के लिए सेंगर नदी गए छह छात्रों में से तीन की डूबकर मौत (THREE DIED IN AURAIYA) हो गई, जिनमें दो सगे भाई भी शामिल थे। तीन अन्य छात्रों को समय रहते स्थानीय लोगों ने सुरक्षित बाहर निकाल लिया। मृतकों में असवी गांव, कानपुर देहात के रहने वाले दो सगे भाई और एक अन्य किशोर शामिल हैं।

    घटना सदर कोतवाली क्षेत्र के जौरा गांव की है, जहां गुरुवार दोपहर को छह छात्र स्कूल से लौटने के बाद सेंगर नदी में नहाने चले गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सभी छात्र नदी के गहरे हिस्से में चले गए और डूबने लगे। स्थानीय लोगों ने शोर सुनकर मौके पर पहुंचकर बचाव का प्रयास किया, लेकिन तब तक तीन छात्रों की जान जा चुकी थी।

    मृतकों की पहचान
    आर्यन (कक्षा 9)
    हरसु (कक्षा 8) — दोनों सगे भाई, पिता का नाम दिनेश बाबू
    कृष्णा सिंह (उम्र 15 वर्ष, कक्षा 8), पिता: वीर सिंह

    तीनों छात्र असवी गांव (कानपुर देहात) के रहने वाले थे और अवधेश सिंह इंटर कॉलेज में पढ़ते थे। गुरुवार को परीक्षा देने के बाद वे नदी में नहाने गए थे।

    प्रशासन की कार्रवाई
    घटना की सूचना मिलते ही एसीपी औरैया अभिजीत आर. शंकर पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और कानूनी कार्यवाही की जा रही है। असवी गांव के थाना प्रभारी को भी सूचना दे दी गई है ताकि मृतकों के परिवार को उचित सहायता मिल सके।

    परिजनों में मचा कोहराम
    हादसे के बाद मृतकों के परिवारों में कोहराम मच गया है। एक साथ दो बेटों को खोने वाले दिनेश बाबू और कृष्णा के पिता वीर सिंह की हालत बेहद खराब है। गांव में शोक की लहर है और प्रशासन से मदद की मांग की जा रही है।