Nation Now Samachar

Tag: हैदरगढ़ क्षेत्र स्थित ओहरामऊ गांव

  • बाराबंकी : प्रधान प्रतिनिधि राजन सिंह ने पिता की पुण्यतिथि पर बांटे हजारों कंबल, जरूरतमंदों को मिली राहत

    बाराबंकी : प्रधान प्रतिनिधि राजन सिंह ने पिता की पुण्यतिथि पर बांटे हजारों कंबल, जरूरतमंदों को मिली राहत

    सवांददाता मुन्ना सिंह बाराबंकी। जिले के हैदरगढ़ क्षेत्र स्थित ओहरामऊ गांव में प्रधान प्रतिनिधि राजन सिंह ने अपने पिता स्वर्गीय भानु सिंह की पांचवीं पुण्यतिथि पर एक विशाल कंबल वितरण समारोह का आयोजन किया। इस अवसर पर गांव सहित आसपास के इलाकों से आए हजारों जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए गए, जिससे कड़ाके की ठंड में उन्हें बड़ी राहत मिली।

    राजन सिंह ने बताया कि वे बीते 16 वर्षों से लगातार जरूरतमंदों की सहायता करते आ रहे हैं और यह कार्य उनके पिता के सपनों को साकार करने का माध्यम है। पहले यह कार्यक्रम मकर संक्रांति पर किया जाता था, लेकिन पिछले पांच वर्षों से इसे पिता की पुण्यतिथि पर आयोजित किया जा रहा है।

    कार्यक्रम के दौरान समाज के संभ्रांत व्यक्तियों और पत्रकारों को अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया। राजन सिंह ने समाज के सक्षम लोगों से अपील की कि वे अपनी क्षमता अनुसार गरीब और असहाय लोगों की मदद करें, क्योंकि जरूरतमंदों की सेवा से ईश्वर प्रसन्न होते हैं।

    कंबल पाकर बुजुर्गों, महिलाओं और गरीब परिवारों के चेहरों पर राहत साफ नजर आई। लोगों ने ग्राम पंचायत और राजन सिंह का आभार व्यक्त किया।इस अवसर पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य एवं पुलिस समाजसेवी रणविजय सिंह उर्फ पिंकू सिंह, सपा के पूर्व ब्लॉक प्रमुख दिनेश प्रताप सिंह उर्फ बबलू सहित क्षेत्र के कई गणमान्य व्यक्ति और पत्रकार मौजूद रहे।