Nation Now Samachar

Tag: AccidentNews

  • कानपुर-इटावा हाईवे पर तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी सवारों को कुचला, मामा गंभीर रूप से घायल, ट्रक चालक गिरफ्तार

    कानपुर-इटावा हाईवे पर तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी सवारों को कुचला, मामा गंभीर रूप से घायल, ट्रक चालक गिरफ्तार

    कानपुर देहात, यूपी।कानपुर-इटावा राष्ट्रीय राजमार्ग पर अकबरपुर थाना क्षेत्र के पास शनिवार दोपहर बाद एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी सवार भाई-बहन को कुचल दिया। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनके मामा गंभीर रूप से घायल हो गए।

    हादसे के बाद पुलिस ने ट्रक चालक को डेरापुर थाना क्षेत्र के बिहार घाट के पास पकड़ लिया। हादसे की मुख्य वजह हाईवे पर अवैध अतिक्रमण बताई जा रही है, जिसके चलते रोजाना दुर्घटनाएं हो रही हैं। वहीं NHI (National Highway Authority of India) की लापरवाही भी सवालों के घेरे में है।

    जानकारी के अनुसार, मृतक भाई-बहन शगुन (14) और कृष्णा (10) अपने मामा विष्णु गुप्ता के साथ स्कूटी पर गौरियापुर जा रहे थे। अचानक हाईवे पर अकबरपुर के पास पीछे से तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर के बाद मामा सड़क के बायीं ओर गिरे, जबकि दोनों बच्चे ट्रक के नीचे आ गए।

    परिवार में गणेश शंकर उर्फ गोपाल, पत्नी गुड़िया और बच्चे अकबरपुर के नेहरू नगर में किराये के मकान में रहते थे। हादसे ने पूरे इलाके को शोक में डाल दिया है।

    स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर NHI हाईवे पर सुरक्षा और अतिक्रमण पर ध्यान देता तो इस तरह के हादसे रोके जा सकते थे। अब सवाल उठता है कि क्या जिम्मेदार संस्थाएं हादसों की जिम्मेदारी लेंगी या इसी तरह लोगों की जान जोखिम में रहेगी।

  • कानपुर देहात: ओमराज फूड फैक्ट्री में लिफ्ट हादसा, युवक की गर्दन फंसने से मौत

    कानपुर देहात: ओमराज फूड फैक्ट्री में लिफ्ट हादसा, युवक की गर्दन फंसने से मौत

    कानपुर देहात (रानियां थाना क्षेत्र): जिले की ओमराज फूड फैक्ट्री में रविवार को एक भयानक हादसा हुआ। फैक्ट्री की ओपन लिफ्ट में मजदूर फंस गया, जिससे उसकी गर्दन फंसने के कारण वह तड़प-तड़प कर दुर्भाग्यवश मौत हो गई।घटना के मुताबिक, कंपनी में इस्तेमाल की जा रही लिफ्ट मानक के अनुरूप नहीं थी, और मजदूरों को सुरक्षा किट भी उपलब्ध नहीं कराई गई थी। हादसे के तुरंत बाद सूचना मिलते ही पुलिस और स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे।

    मौके पर गैस कटर का इस्तेमाल कर लिफ्ट को काटकर फंसे मजदूर को बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। फैक्ट्री प्रबंधन और पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।स्थानीय लोगों और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजन मजदूर की अचानक हुई दर्दनाक मौत से सदमे में हैं और फैक्ट्री प्रबंधन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

    यह हादसा एक बार फिर यह सवाल उठाता है कि उद्योगों में मजदूर सुरक्षा और मानक नियमों का पालन क्यों नहीं किया जाता। प्रशासन ने मामले की फोरेंसिक जांच के आदेश दिए हैं और दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की संभावना जताई है।फिलहाल, पुलिस और फैक्ट्री प्रबंधन दोनों ही मामले की तफ्तीश में व्यस्त हैं।

  • कानपुर देहात सूखे कुएं में गिरी बहू, बचाने को जेठ कूदा, दोनों की जहरीली गैस के प्रभाव में आने से मौत

    कानपुर देहात सूखे कुएं में गिरी बहू, बचाने को जेठ कूदा, दोनों की जहरीली गैस के प्रभाव में आने से मौत

    कानपुर देहात कानपुर देहात के मंगलपुर थाना क्षेत्र के बलवंतपुर गांव के मजरा चमरौवा में मंगलवार सुबह एक परिवारिक विवाद ने भयावह रूप ले लिया। घरेलू बंटवारे को लेकर बहू कविता और जेठ नरेंद्र के बीच विवाद हुआ। गुस्से में कविता घर के बाहर स्थित कुएं में कूद गई।

    कविता को बचाने के लिए 50 वर्षीय जेठ नरेंद्र रस्सी के सहारे कुएं में उतरे। मगर कुएं में जहरीली गैस मौजूद होने के कारण दोनों बेहोश हो गए और गिर पड़े। घटना में दोनों की मौत हो गई। गैस की चपेट में आने के कारण कोई भी तुरंत कुएं में जाने की हिम्मत नहीं कर सका।

    सूचना मिलने पर दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे और पानी छिड़कने के बाद रस्से की मदद से दोनों के शव बाहर निकाले। आशंका जताई जा रही है कि कुएं में मीथेन या कार्बन मोनोऑक्साइड गैस बनी हुई थी, जिससे दोनों की जान चली गई।

    गिरेंद्र उर्फ पिंटू, जो गुजरात में प्राइवेट नौकरी करता है, के परिवार में 30 वर्षीय पत्नी कविता, पुत्री मोहिनी और पुत्र अनमोल रहते हैं। मंगलवार सुबह हुए विवाद ने पूरे गांव में मातम फैला दिया।