Nation Now Samachar

Tag: Achhalda News

  • औरैया में किसान से टप्पेबाजी, सर्राफ से रुपये लेकर लौटते समय 40 हजार उड़ाए

    औरैया में किसान से टप्पेबाजी, सर्राफ से रुपये लेकर लौटते समय 40 हजार उड़ाए

    रिपोर्टर अमित शर्मा औरैया जिले के अछल्दा थाना क्षेत्र में औरैया टप्पेबाजी मामला सामने आया है, जहां एक किसान के साथ शातिर तरीके से जेब काटकर 40 हजार रुपये उड़ा लिए गए। यह घटना कस्बा अछल्दा के हरीगंज बाजार क्षेत्र की बताई जा रही है, जिससे इलाके में दहशत का माहौल है।

    प्राप्त जानकारी के अनुसार, वीरपुर निवासी देवेंद्र सिंह पुत्र छोटे सिंह खेती-किसानी का कार्य करते हैं। उम्रदराज होने के कारण उनकी आंखों की रोशनी कुछ कम है। दोपहर के समय वह हरीगंज बाजार स्थित एक सर्राफ की दुकान पर अपनी चांदी की चीज गिरवी रखकर 40 हजार रुपये लेकर पैदल घर की ओर जा रहे थे।

    इसी दौरान बिना नंबर की अपाचे बाइक पर सवार दो युवक पीछे से पहुंचे। बदमाशों ने खुद को किसान का दूर का रिश्तेदार बताते हुए उसे घर छोड़ने की बात कही और बीच में बैठा लिया। भरोसा कर किसान बाइक पर बैठ गया।

    बाइक सवार बदमाश किसान को पहले ब्लॉक चौराहा ले गए, फिर हरीगंज तिराहे से सेऊपर रोड की ओर बढ़ गए। कुछ दूर चलने के बाद उन्होंने किसान को यह कहकर बाइक से नीचे उतार दिया कि “चच्चा, पापा को लेकर आते हैं।” इसके बाद दोनों बदमाश मौके से फरार हो गए।

    जब किसान ने अपनी जेब टटोली तो पता चला कि उसकी जेब कट चुकी है और उसमें रखे 40 हजार रुपये गायब हैं। घटना के बाद किसान काफी देर तक बदमाशों को ढूंढता रहा, लेकिन उनका कोई सुराग नहीं मिला।

    पीड़ित किसान ने गांव पहुंचकर परिजनों को घटना की जानकारी दी। इसके बाद शाम करीब सात बजे अछल्दा पुलिस को सूचना दी गई। थाना प्रभारी पंकज मिश्रा मौके पर पहुंचे और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच शुरू करवाई।

    पुलिस का कहना है कि औरैया टप्पेबाजी मामला गंभीर है और जल्द ही सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान कर ली जाएगी। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि अनजान व्यक्तियों पर भरोसा न करें और बड़ी रकम लेकर चलते समय सतर्क रहें।