Nation Now Samachar

Tag: AgnipathYojana

  • अग्निवीर भर्ती दोगुनी करने की तैयारी! हर साल 45–50 हजार से बढ़ाकर 1 लाख युवाओं की होगी भर्ती

    अग्निवीर भर्ती दोगुनी करने की तैयारी! हर साल 45–50 हजार से बढ़ाकर 1 लाख युवाओं की होगी भर्ती

    भारतीय सेना में अग्निवीर भर्ती को लेकर बड़ा अपडेट सामने आ रहा है। रिपोर्ट्स के अनुसार, रक्षा प्रतिष्ठान इस बात पर गंभीरता से विचार कर रहा है कि अग्निवीरों की वार्षिक भर्ती को दोगुना कर दिया जाए। वर्तमान में हर साल लगभग 45–50 हजार अग्निवीरों की भर्ती होती है, जिसे बढ़ाकर 1 लाख तक किया जा सकता है।

    इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट में बताया गया है कि सेना में फिलहाल करीब 1.8 लाख सैनिकों की कमी है। इस कमी को कम करने और सेना की संरचना को मजबूत करने के लिए भर्ती संख्या बढ़ाने का निर्णय लिया जा सकता है।

    रक्षा सूत्रों के मुताबिक, बढ़ती रिक्तियों, ऑपरेशनल जरूरतों और अग्निपथ योजना के प्रभावों की समीक्षा के बाद यह प्रस्ताव मजबूत हो गया है। यदि यह फैसला लागू होता है, तो अग्निवीर योजना के तहत युवाओं के लिए अवसर लगभग दोगुने हो जाएंगे।सरकार और सेना जल्द ही इस पर अंतिम निर्णय ले सकती है।