Nation Now Samachar

Tag: AjanarThana

  • महोबा में तीन मासूम बहनों की कुएँ में डूबकर मौत, गांव में मातम

    महोबा में तीन मासूम बहनों की कुएँ में डूबकर मौत, गांव में मातम

    REPORT- चंद्रशेखर नामदेव महोबा – बुंदेलखंड के महोबा में खेत में खेलते समय प्यास लगने पर पानी पीने कुएं में गई तीन मासूम बहनों की कुएँ में डूबकर दर्दनाक मौत हो गई। खेत में खेलने गईं तीनों बहनों के देर शाम तक वापस घर ना पहुंचने पर परिजनों द्वारा खोजबीन की गई लेकिन उनका कहीं पता नहीं चल सका। बेटियों के अचानक गायब हो जाने से परिजनों में हड़कम्प मच गया।

    परिजनों की सूचना पर पहुँची पुलिस ने सर्च अभियान चला मासूमों की तलाश शुरू कर दी तभी देर रात तीनों बहनों के शव खेत में बने कुएँ में उतराते मिलने की सूचना मिली सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। एकसाथ तीन मासूम बहनों की मौत से गाँव में मातम पसर गया है। फिलहाल पुलिस ने शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेज मामले की गहनता से जाँच पड़ताल शुरू कर दी है।

    दरअसल घटना अजनर थाना क्षेत्र के आरी गांव की है। जहां के रहने वाले रामलाल की 8 वर्षीय पुत्री रुचि,7 वर्षीय दीक्षा और 4 वर्षीय पुष्पा सोमवार सुबह घर से खेतों की ओर खेलने के लिए निकली थीं देर तक जब तीनों बहनें वापस घर नहीं पहुंची तो परिजनों द्वारा उनकी तलाश की गई शाम तक खोजबीन करने के बावजूद भी मासूमों का पता ना चलने से परेशान पीड़ित पिता ने अजनर थाना पुलिस को बेटियों के अचानक लापता होने की सूचना दी।

    सूचना मिलते ही अजनर,महोबकंठ,कुलपहाड़,पनवाड़ी और श्रीनगर थानों की पुलिस सहित सीओ कुलपहाड़ और चरखारी एवं अपर पुलिस अधीक्षक वन्दना सिंह और पुलिस अधीक्षक प्रबल प्रताप सिंह ने मौके पर पहुंचकर बेटियों की तलाश के लिए सर्च अभियान चलाया देर रात तक चलाए गए सर्च अभियान के दौरान तीनों मासूमों के साथ खेत में स्थित कुएं में उतराते मिलने से परिजनों में कोहराम मच गया। एक साथ तीन बहनों की हुई मौत से गांव में मातम पसरा हुआ है। मृतक मासूमों के पिता रामलाल ने बताया कि तीनों बेटियां सुबह घर से खेतों की ओर खेलने के लिए निकली थीं देर तक जब वापस नहीं लौटी तो उनकी तलाश की गई लेकिन कहीं पता नहीं चल सका देर रात उनके शव गांव के रहने वाले घँसू के कुआं में उतराते मिले हैं। फिलहाल पुलिस ने शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेज मामले की हर पहलू से जांच पड़ताल शुरू कर दी है।