Nation Now Samachar

Tag: akbarpur news

  • कानपुर देहात के अकबरपुर में अनोखा खिचड़ी भोज, पैर छूकर खिला रहे ‘रवि उर्फ ज्ञानी’

    कानपुर देहात के अकबरपुर में अनोखा खिचड़ी भोज, पैर छूकर खिला रहे ‘रवि उर्फ ज्ञानी’

    कानपुर देहात (अकबरपुर):मकर संक्रांति के मौके पर जहां प्रदेशभर में खिचड़ी भोज के आयोजन हो रहे हैं, वहीं कानपुर देहात के अकबरपुर क्षेत्र में एक अलग ही अंदाज का खिचड़ी भोज लोगों का ध्यान खींच रहा है। यहां खिचड़ी भोज कराने वाले रवि उर्फ ज्ञानी न सिर्फ लोगों को भोजन करा रहे हैं, बल्कि राहगीरों के पैर छूकर उन्हें आदरपूर्वक खिचड़ी परोस रहे हैं

    इस अनोखे दृश्य को देखकर राह चलते लोग भी रुकने को मजबूर हो रहे हैं। जो भी इस आयोजन को देख रहा है, वह कुछ पल ठहरकर खिचड़ी का स्वाद ले रहा है और इस अनूठी पहल की सराहना कर रहा है।

    सेवा भाव से किया गया आयोजन

    रवि उर्फ ज्ञानी का कहना है कि यह कार्यक्रम सेवा और सम्मान की भावना से किया जा रहा है। उनका उद्देश्य केवल भोजन कराना नहीं, बल्कि समाज में आपसी सम्मान और विनम्रता का संदेश देना है। पैर छूकर खिचड़ी खिलाने का यह तरीका लोगों को भावनात्मक रूप से भी जोड़ रहा है।

    राहगीरों में दिखा उत्साह

    खिचड़ी भोज स्थल पर सुबह से ही लोगों की आवाजाही बनी रही। खास बात यह रही कि बिना किसी प्रचार के भी बड़ी संख्या में राहगीर और स्थानीय लोग यहां पहुंचते रहे। लोगों ने कहा कि उन्होंने ऐसा खिचड़ी भोज पहले कभी नहीं देखा।

  • कानपुर देहात विवाद: भाजपा नेता जितेंद्र सिंह गुड्डन ने पूर्व सांसद अनिल शुक्ला वारसी को भेजा लीगल नोटिस, 1 रुपये की मानहानि का दावा

    कानपुर देहात विवाद: भाजपा नेता जितेंद्र सिंह गुड्डन ने पूर्व सांसद अनिल शुक्ला वारसी को भेजा लीगल नोटिस, 1 रुपये की मानहानि का दावा

    कानपुर देहात। अकबरपुर नगर पंचायत के चेयरमैन पति और बीजेपी नेता जितेंद्र सिंह गुड्डन ने पूर्व सांसद अनिल शुक्ला वारसी को लीगल नोटिस भेजते हुए 15 दिनों में सार्वजनिक माफी की मांग की है। उन्होंने चेतावनी दी है कि ऐसा न करने पर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी और 1 रुपये की मानहानि का दावा भी ठोका जाएगा।

    धरने के दौरान ही पूर्व सांसद अनिल शुक्ला वारसी ने की थी जितेंद्र सिंह गुड्डन पर टिप्पणी कानपुर देहात विवाद


    24 जुलाई को पूर्व सांसद अनिल शुक्ला वारसी ने अपनी पत्नी और प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री प्रतिभा शुक्ला के साथ अकबरपुर कोतवाली में धरना दिया था। इस दौरान उन्होंने जितेंद्र सिंह गुड्डन के खिलाफ सार्वजनिक टिप्पणी की थी, जिसे लेकर विवाद खड़ा हो गया।


    💬 क्या बोले जितेंद्र सिंह गुड्डन? कानपुर देहात विवाद

    जितेंद्र सिंह गुड्डन ने पलटवार करते हुए कहा –”पूर्व सांसद की औकात सिर्फ 1 रुपये की है। “उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि “पूर्व सांसद अधिकारियों पर अनुचित दबाव बनाते हैं, जो लोकतांत्रिक मर्यादाओं के खिलाफ है।”


    बीजेपी में दिखी अंदरूनी फूट कानपुर देहात विवाद

    इस पूरे घटनाक्रम ने कानपुर देहात भाजपा संगठन में आंतरिक मतभेदों को उजागर कर दिया है। एक ओर भाजपा के वरिष्ठ नेता धरने पर, दूसरी ओर उन्हीं की पार्टी के दूसरे पदाधिकारी उन पर लीगल एक्शन ले रहे हैं।


    विशेषज्ञों का मानना है कि लोकल लेवल की यह तनातनी आने वाले चुनावों में पार्टी के लिए चुनौती बन सकती है। विरोधियों को भी इससे राजनीतिक लाभ मिल सकता है।