Nation Now Samachar

Tag: AlFalahUniversity

  • Al-Falah University पर लटक सकती है मान्यता रद्द होने की तलवार, NAAC ने जारी किया नोटिस

    Al-Falah University पर लटक सकती है मान्यता रद्द होने की तलवार, NAAC ने जारी किया नोटिस

    फरीदाबाद। दिल्ली बम ब्लास्ट के बाद सुर्खियों में आई अल-फलाह यूनिवर्सिटी (Al-Falah University) को लेकर अब बड़ा खुलासा हुआ है। राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (NAAC) ने यूनिवर्सिटी के खिलाफ फर्जी मान्यता के दावे को लेकर नोटिस जारी किया है। इस नोटिस के बाद यूनिवर्सिटी की मान्यता रद्द होने की संभावना जताई जा रही है।

    जानकारी के अनुसार, अल-फलाह यूनिवर्सिटी ने अपनी वेबसाइट पर NAAC ग्रेड ‘A’ मान्यता का दावा किया था, जबकि NAAC के रिकॉर्ड में ऐसा कोई प्रमाण मौजूद नहीं है। नोटिस में कहा गया है कि यूनिवर्सिटी के इंजीनियरिंग और एजुकेशन कॉलेज को पांच वर्ष पूर्व मान्यता मिली थी, जो क्रमशः 2018 और 2016 में समाप्त हो चुकी है। इसके बावजूद संस्थान ने खुद को मान्यता प्राप्त बताकर गुमराह किया।

    NAAC ने यूनिवर्सिटी प्रशासन से 7 दिनों के भीतर जवाब देने को कहा है। साथ ही यह भी पूछा है कि क्यों न अल-फलाह यूनिवर्सिटी को भविष्य के मूल्यांकन से अयोग्य घोषित कर दिया जाए और UGC व NMC से मान्यता रद्द करने की सिफारिश की जाए।गौरतलब है कि फरीदाबाद स्थित यह यूनिवर्सिटी हरियाणा प्राइवेट यूनिवर्सिटी एक्ट 2014 के तहत स्थापित हुई थी और 2015 में UGC की मान्यता प्राप्त की थी। वहीं 2019 में इसके मेडिकल कॉलेज को भी मान्यता दी गई थी।यह मामला तब और गंभीर हो गया जब इसी यूनिवर्सिटी से जुड़े एक डॉक्टर के पास विस्फोटक सामग्री बरामद की गई थी। फिलहाल जांच एजेंसियां इस पूरे नेटवर्क की गहराई से जांच कर रही हैं।