Nation Now Samachar

Tag: all party meeting

  • सर्वदलीय बैठक में बोले रक्षा मंत्री- अभी जारी है ‘ऑपरेशन सिंदूर’, PM ने रद्द किया विदेश दौरा- INDIA PAKISTAN WAR

    सर्वदलीय बैठक में बोले रक्षा मंत्री- अभी जारी है ‘ऑपरेशन सिंदूर’, PM ने रद्द किया विदेश दौरा- INDIA PAKISTAN WAR

    नई दिल्ली: पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में (INDIA PAKISTAN WAR) भारत द्वारा किए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद केंद्र सरकार ने बुधवार को दिल्ली में एक महत्वपूर्ण सर्वदलीय बैठक बुलाई. इस बैठक में प्रमुख विपक्षी दलों के नेता शामिल हुए और सभी ने सरकार को आतंक के खिलाफ कार्रवाई में समर्थन देने की बात कही. हालांकि, बैठक में कुछ मुद्दों पर गोपनीयता बरती गई, जिससे कई सवाल भी उठे.

    संकट की घड़ी में एकजुटता का संदेश
    सर्वदलीय बैठक के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि “संकट की इस घड़ी में हम सरकार के साथ हैं.” उन्होंने यह भी कहा कि कुछ विषय ऐसे थे जिन पर जानकारी गोपनीयता का हवाला देकर नहीं दी गई, लेकिन उन्होंने फिर भी सरकार के साथ खड़े रहने का आश्वासन दिया. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी दोहराया कि उनकी पार्टी ने सरकार को पूरा समर्थन दिया है.

    बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह रहे मौजूद
    इस महत्वपूर्ण बैठक की अध्यक्षता रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने की, जिसमें गृह मंत्री अमित शाह, संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू और विदेश मंत्री एस जयशंकर भी शामिल हुए. विपक्ष की ओर से कांग्रेस के दोनों शीर्ष नेता मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी मौजूद रहे. इस बैठक में सरकार ने विपक्ष को ऑपरेशन सिंदूर की कार्रवाई और भविष्य की तैयारियों के बारे में जानकारी दी, हालांकि, पूरी ऑपरेशनल डिटेल साझा नहीं की गई.

    कांग्रेस ने रोके अपने सभी कार्यक्रम
    सरकार और सेना के साथ एकजुटता दिखाने के उद्देश्य से कांग्रेस पार्टी ने अपने सभी निर्धारित कार्यक्रम — जिसमें ‘संविधान बचाओ रैलियां’ भी शामिल थीं — फिलहाल रोक दिए हैं. यह विपक्ष की ओर से एक बड़ा राजनीतिक संकेत माना जा रहा है कि राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ी परिस्थिति में वह सरकार के निर्णयों के साथ खड़ी है.

    प्रधानमंत्री ने रद्द किया तीन देशों का दौरा
    तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी 13 से 17 मई तक प्रस्तावित नॉर्वे, क्रोएशिया और नीदरलैंड के दौरे को रद्द कर दिया है. सूत्रों के अनुसार, प्रधानमंत्री अब देश में रहकर सुरक्षा और विदेश नीति से संबंधित निर्णयों पर सीधे नजर बनाए रखेंगे.

    LOC पर सेना का सतर्क पहरा
    ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारतीय सेना नियंत्रण रेखा (LOC) और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoJK) में पाकिस्तानी सेना की हर गतिविधि पर कड़ी नजर बनाए हुए है. सेनाध्यक्ष जनरल उपेंद्र द्विवेदी लगातार स्थानीय कमांडरों से संपर्क में हैं. रक्षा अधिकारियों के अनुसार, भारतीय सुरक्षा बल किसी भी संभावित युद्धविराम उल्लंघन या आतंकी घुसपैठ को रोकने के लिए हाई अलर्ट पर हैं.

    ऑपरेशन सिंदूर: 25 मिनट में नौ आतंकी ठिकानों का खात्मा
    6 से 7 मई की रात करीब 1:05 बजे शुरू हुआ ऑपरेशन सिंदूर 1:30 बजे तक चला. कुल 25 मिनट के इस एयरस्ट्राइक ऑपरेशन में भारतीय सेना ने 24 मिसाइलों से नौ आतंकी शिविरों को तबाह कर दिया. इनमें से पांच ठिकाने POK में और चार पाकिस्तान के भीतर स्थित थे. ये सभी ठिकाने आतंकी ट्रेनिंग और भर्ती के लिए उपयोग में लिए जाते थे.

    ये भी पढें- 1962 भारत-चीन युद्ध में भी हुई थी मॉकड्रिल, मेरठ की विद्यावती ने बताया युद्धकालीन ब्लैकआउट का अनुभव- BLACKOUT MOCK DRILL IN UP

    ये भी पढ़ें- BLASTS IN LAHORE: “ऑपरेशन सिंदूर” थरथराया पाकिस्तान, लाहौर में ड्रोन धमाके, आसमान में धुएं का गुबार