Nation Now Samachar

Tag: amethi

  • अमेठी: अंबेडकर पार्क की जमीन पर अतिक्रमण, ग्रामीणों ने की कार्रवाई की मांग

    अमेठी: अंबेडकर पार्क की जमीन पर अतिक्रमण, ग्रामीणों ने की कार्रवाई की मांग

    रिपोर्टर नितेश तिवारी अमेठी- भाले सुल्तान थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत नारा अढनपुर में स्थित गाटा संख्या 1090, आरक्षित अंबेडकर पार्क की जमीन पर अवैध निर्माण को लेकर ग्रामीणों ने अधिकारियों से शिकायत की।ग्रामीणों का कहना है कि ग्राम अढनपुर निवासी अहोरवा देई पत्नी श्याम लाल द्वारा पार्क की भूमि पर अवैध निर्माण कराया जा रहा है। उन्होंने इस संबंध में लिखित शिकायत उप जिलाधिकारी को दी। अमेठी: अंबेडकर पार्क की जमीन पर अतिक्रमण

    एसडीएम अभिनव कनौजिया ने बताया कि जांच के लिए राजस्व टीम गठित कर पैमाइश की गई थी और राजस्व निरीक्षक ने अवैध रूप से लगाए गए टीन-छप्पर को हटाने का आदेश भी दिया था। इसके बावजूद पार्क की जमीन पर आरसीसी पिलर डालकर निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया।ग्रामीणों की शिकायत पर डायल 112 पुलिस मौके पर पहुंची और निर्माण कार्य को रुकवाया। अमेठी: अंबेडकर पार्क की जमीन पर अतिक्रमण

    ग्रामीण जियालाल पासी, जलालू कोरी, राम प्रसाद कोरी, घिर्राऊ पासी आदि ने जिलाधिकारी अमेठी से मांग की है कि सक्षम अधिकारी को आदेशित कर अंबेडकर पार्क की भूमि पर हो रहे अवैध कब्जे को स्थायी रूप से रोका जाए और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाए।फिलहाल मौके पर पहुंचे नायब तहसीलदार ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि 2 दिन के अंदर अतिक्रमणकारी के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। अमेठी: अंबेडकर पार्क की जमीन पर अतिक्रमण

  • अमेठी पुलिस का नया कारनामा,पढ़िये बकरी व्यापारी के साथ पुलिस ने किया लॉकअप में ये काम

    अमेठी पुलिस का नया कारनामा,पढ़िये बकरी व्यापारी के साथ पुलिस ने किया लॉकअप में ये काम

    अमेठी। उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले से पुलिस की बर्बरता का एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। अमेठी पुलिस पर एक बकरी व्यापारी ने गंभीर आरोप लगाया है।व्यापारी का आरोप है कि पुलिस ने पहले उसे लॉकअप में डालकर बर्बरता पूर्वक पीटा।उसके बाद उससे एक लाख की रिश्वत लेकर शांति भंग की धारा में चालान कर दिया।पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक से मिलकर न्याय की गुहार लगाई है।

    एसपी को प्रार्थना पत्र देकर लगाई न्याय की गुहार अमेठी पुलिस का नया कारनामा

    जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के हुसैनगंज निवासी एक बकरी व्यापारी ने सोमवार को एसपी को प्रार्थना पत्र देकर पुलिस पर बकरी चोरी के मामले में पूछताछ करने के नाम पर पिटाई करने व रिश्वत लेने का आरोप लगाया है। व्यापारी ने मामले में अपना मेडिकल कराए जाने व दोषी पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई की मांग की है। वहीं पुलिस ने बकरी व्यापारी की पिटाई व रिश्वत के आरोपों से इंकार किया है।

    जानकारी के मुताबिक, जगदीशपुर थाना क्षेत्र के हुसैनगंज निवासी नौसाद का आरोप है कि बीते 10 जुलाई को जामो पुलिस उसके बेटे इरशाद को खौंपुर से उठा कर ले गई। जब वह थाने पर गया तो उसे भी बैठा लिया गया और बताया गया कि उसके ऊपर बकरी चोरी का आरोप है।बाद में उसके गांव के प्रधान उमापति तिवारी के माध्यम से पुलिस से बातचीत हुई और प्रधान ने उसके घर से लाकर एक लाख रुपए हेड मुहर्रिर दिनेश को दिया। जिसके बाद उसका शांति भंग में चालान कर दिया गया। नौसाद ने यह भी आरोप लगाया कि 26 जून को एसओजी टीम उसे उठा ले गई थी और एन्काउंटर का डर दिखाकर ग्राम प्रधान के माध्यम से सवा लाख रुपए लेकर छोड़ा था। हालांकि एसओजी टीम रायबरेली जिले की थी। मामले में एसपी ने जांच कराने की बात कही है।

    पुलिस अधीक्षक ने मामले की जांच के निर्देश दिए अमेठी पुलिस का नया कारनामा

    एसएचओ जामो विनोद सिंह ने बताया कि 10 जुलाई को थाना क्षेत्र के अचलपुर निवासी विश्वनाथ ने पुलिस को चार बकरी चोरी होने का शिकायती पत्र दिया था। जिसमें उसने बकरी चोरी में नौसाद व उसके बेटे पर चोरी की आशंका जताई थी। जिसे लेकर पुलिस ने नौसाद व उसके बेटे को पूछताछ के लिए थाने बुलाया था। जिसे 151 करके छोड़ा गया था। इससे एक बार एसओजी रायबरेली भी पूछताछ कर चुकी है। पुलिस पर लगाए गए नौसाद के सारे आरोप असत्य हैं।

    https://x.com/nnstvlive/status/1947874033401217062

  • सड़क हादसे में भाजपा युवा मोर्चा नेता की मौत

    सड़क हादसे में भाजपा युवा मोर्चा नेता की मौत

    अमेठी -उत्तर प्रदेश के अमेठी में भाजपा युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष की बाइक बृहस्पतिवार को देर रात बाईपास पर एक सांड से टकरा गई।जिससे भाजपा नेता गंभीर रूप से घायल हो गए।सूचना परिजनों ने इलाज के लिए उन्हें घायल अवस्था में संजय गांधी अस्पताल ले गए।जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम हेतु भेज दिया।

    https://nationnowsamachar.com/headlines/paras-hospital-murder/

    जिले के अमेठी थाना क्षेत्र के बाईपास पर बृहस्पतिवार को बीजेपी युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष राहुल दुबे 27 निवासी मुंशी गंज थाना क्षेत्र के भूसियावां निवासी की बाइक एक सांड से टकरा गई।जिसमें वे गंभीर रूप से घायल हो गए।घायल अवस्था में उन्हें इलाज के मुंशीगंज स्थित संजय गांधी अस्पताल ले जाया गया।जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। भाजपा नेता की मौत खबर से इलाके में हड़कंप मच गया।बताया जा रहा है कि वे देर रात अमेठी से अपने घर जा रहा थे। सूचना पर अमेठी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम रिपोर्ट हेतु पीएम हाउस भेज दिया।


    भाजपा नेता की मौत पर बीजेपी नेताओं में शोक की लहर है।बीजेपी नेताओं ने भाजपा नेता की असामयिक मौत पर दुख जताया है। पूर्वांचल विकास बोर्ड के सदस्य विजय विक्रम सिंह , बीजेपी के वरिष्ठ नेता काशी प्रसाद तिवारी, जिला अध्यक्ष सुधांशु शुक्ल, विशु मिश्र सहित तमाम नेताओं ने शोक व्यक्त किया है।

    पूरे मामले में प्रभारी निरीक्षक अमेठी रवि सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया गया है। मामले में आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है।