Nation Now Samachar

Tag: Amethi Breaking News

  • Amethi Malti River News – मालती नदी के पास ग्रामीणों ने आने जाने के लिए खुद बना डाला बांस बल्ली के सहारे वैकल्पिक पुल

    Amethi Malti River News – मालती नदी के पास ग्रामीणों ने आने जाने के लिए खुद बना डाला बांस बल्ली के सहारे वैकल्पिक पुल

    संग्रामपुर (अमेठी)। अमेठी-संग्रामपुर मार्ग पर टिकरिया स्थित मालती नदी के पास बना वैकल्पिक मार्ग बहे हुए लगभग एक माह गुजर चुका है। जलस्तर कम हो जाने के बावजूद कार्यदाई संस्था अब तक मार्ग की मरम्मत नहीं करा सकी। वृहस्पतिवार को स्थानीय युवकों और ग्रामीणों के प्रयास से बांस बल्ली से साईकिल और पैदल नदी पार करने के लिए मार्ग बनाया गया। Amethi Malti River News

    वैकल्पिक मार्ग बाधित रहने से छात्र-छात्राओं और ग्रामीणों को रोजाना 10 से 15 किलोमीटर अतिरिक्त सफर तय करना पड़ रहा है। विद्यालय जाने वाले बच्चों, दफ्तरों में कार्यरत कर्मचारियों और आम राहगीरों की परेशानी लगातार बढ़ती जा रही है।

    परिस्थितियों से परेशान होकर-ग्रामीणों ने स्वयं श्रमकर बना डाला‌ लकड़ी और बांस बल्ली का पुल Amethi Malti River News

    समस्या लंबी खिंचने पर अब स्थानीय युवक खुद आगे आए। उन्होंने बांस और बल्ली लगाकर पैदल व साइकिल से गुजरने लायक अस्थायी रास्ता बनाना शुरू कर दिया है। ग्रामीणों का कहना है कि मजबूरी में यह कदम उठाना पड़ा क्योंकि विभाग ने अब तक कोई पहल नहीं की।Amethi Malti River News
    ग्रामीण रामबोध कश्यप ने कहा कि कार्यदाई संस्था के मुंशी से कई बार समस्या से अवगत कराते हुए मांग की गई थी। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई, हम सब छोटे छोटे किसान है उस पार खेत है खेती बाड़ी में काफी समस्या हो रही है। हम सब ने मिलकर समस्या के समाधान के लिए कुछ विकल्प निकाला है। ग्रामीण और गांव के स्कूली बच्चे अब पैदल और साईकिल से उस पार जा सकेंगे। पीडब्ल्यूडी अवर अभियंता अमित पाठक ने बताया कि जानकारी होने पर ग्रामीणों को बांस बल्ली से मार्ग बनाने को लेकर मौके पर पहुंचकर मना किया गया था। Amethi Malti River News

  • अमेठी : खेत विवाद में मां-बेटे की निर्मम हत्या, इलाके में सनसनी

    अमेठी : खेत विवाद में मां-बेटे की निर्मम हत्या, इलाके में सनसनी

    अमेठी। जिले के मुसाफिरखाना कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत रूदौली गांव में गुरुवार को डबल मर्डर की वारदात से सनसनी फैल गई। खेत में ज़हरीली दवा डालने के विवाद को लेकर सगे चाचा ने अपने परिजनों संग मिलकर धारदार हथियार और लाठी-डंडों से हमला कर मां-बेटे की हत्या कर दी।

    कैसे हुआ विवाद अमेठी : खेत विवाद में मां-बेटे की निर्मम हत्या

    जानकारी के मुताबिक, बुधवार को धान के खेत में ज़हरीली दवा डालने को लेकर विवाद हुआ था। इसी रंजिश में गुरुवार को महिला अपने बेटे के साथ खेत पर काम करने गई थी। तभी चाचा और उसके परिवार के अन्य लोग वहां पहुंचे और धारदार हथियारों तथा लाठी-डंडों से दोनों पर हमला कर दिया।

    मौके पर मौत अमेठी : खेत विवाद में मां-बेटे की निर्मम हत्या

    हमले में गंभीर रूप से घायल मां-बेटे को परिजन तुरंत सीएचसी मुसाफिरखाना ले गए, लेकिन डॉक्टरों की टीम ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।

    पुलिस की कार्रवाई अमेठी : खेत विवाद में मां-बेटे की निर्मम हत्या

    घटना की सूचना पर सीओ समेत कई थानों की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल शुरू कर दी। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

    आरोपी फरार अमेठी : खेत विवाद में मां-बेटे की निर्मम हत्या

    वारदात के बाद आरोपी चाचा अपने परिजनों के साथ मौके से फरार हो गया। पुलिस आरोपियों की तलाश में लगातार दबिश दे रही है। इस डबल मर्डर से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है।