Nation Now Samachar

Tag: Auraiya Breaking News

  • औरैया विवाहिता ने खाया जहरीला पदार्थ, इलाज के बाद घर लौटी और हुई मौत, पति ओडिशा में कार्यरत

    औरैया विवाहिता ने खाया जहरीला पदार्थ, इलाज के बाद घर लौटी और हुई मौत, पति ओडिशा में कार्यरत

    रिपोर्टर – अमित शर्मा औरैया कोतवाली क्षेत्र के बबीना सुखचैनपुर गांव में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। महिला ने पांच दिन पहले जहरीला पदार्थ खाया था। कई दिनों तक इलाज के बाद जब हालत में सुधार हुआ, तो परिजन उसे घर ले आए। लेकिन शनिवार देर शाम उसकी तबीयत बिगड़ी और उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

    जानकारी के मुताबिक, मृतका संगीता सिंह (28) भदसिया गांव की रहने वाली थीं। वर्ष 2014 में उनकी शादी ऐरवाकटरा थाना क्षेत्र के नगला पहाड़ी निवासी रोहित चौहान से हुई थी। यह दंपत्ति बीते तीन साल से रैपिड स्कूल के पास किराए के मकान में रह रहा था। वहीं, रोहित चौहान प्राइवेट नौकरी करते हैं और ओडिशा में कार्यरत हैं।

    बताया जा रहा है कि 15 अक्टूबर को संगीता ने किसी बात को लेकर जहरीला पदार्थ खा लिया था। परिवार ने आनन-फानन में उन्हें बिधूना के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन हालत गंभीर होने पर 16 अक्टूबर को उन्हें कानपुर के कल्याणपुर स्थित एक निजी अस्पताल में रेफर कर दिया गया। पति रोहित चौहान भी सूचना मिलने पर ओडिशा से कानपुर पहुंच गए थे।

    तीन दिनों के इलाज के बाद संगीता की हालत में सुधार दिखा, जिसके बाद परिजन शुक्रवार (17 अक्टूबर) को उसे घर लेकर लौट आए। हालांकि, शनिवार देर शाम संगीता की तबीयत अचानक बिगड़ गई और घर पर ही उसकी मौत हो गई।मृतका संगीता अपने पीछे तीन छोटे बच्चों को छोड़ गई हैं — पुत्र प्रिंस (9), पुत्री प्रांशी (6) और दिव्यांशी (3)। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।

    प्रभारी निरीक्षक मुकेश चौहान ने बताया कि “शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का वास्तविक कारण स्पष्ट हो पाएगा। तहरीर मिलने पर नियमानुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।”

  • Auraiya SDM Suspended -जेब में लिफाफा रखने वाले औरैया SDM सस्पेंड, CCTV फुटेज वायरल

    Auraiya SDM Suspended -जेब में लिफाफा रखने वाले औरैया SDM सस्पेंड, CCTV फुटेज वायरल

    https://nationnowsamachar.com/latest/auraiya-sdm-suspended-for-keeping-envelope-in-his-pocket-cctv-footage-goes-viral/

    रिपोर्टर अमित शर्मा औरैया (Auraiya (UP) – औरैया जिले में तैनात एसडीएम राकेश कुमार पर बड़ी कार्रवाई की गई है। सोशल मीडिया पर एक CCTV फुटेज ( Viral CCTV ) तेजी से वायरल हुआ था, जिसमें एसडीएम को जेब में लिफाफा रखते हुए देखा गया। वीडियो सामने आते ही जिले में हड़कंप मच गया और मामला सुर्खियों में आ गया। Auraiya SDM Suspended

    डीएम डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी ने इस मामले में तत्काल जांच बैठाई। प्रारंभिक जांच रिपोर्ट में एसडीएम दोषी पाए गए। शासन/प्रशासन की छवि धूमिल करने के आरोप में एसडीएम राकेश कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। Auraiya SDM Suspended

    निलंबन आदेश जारी होने के बाद उन्हें राजस्व परिषद लखनऊ से सम्बद्ध किया गया है।अधिकारियों का कहना है कि इस तरह की घटनाएं शासन की छवि को नुकसान पहुंचाती हैं और किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएंगी। जेब में लिफाफा रखने वाले औरैया SDM सस्पेंड Auraiya SDM Suspended