Nation Now Samachar

Tag: Auraiya latest news

  • औरैया में लगेगी ऑटो एक्सपो प्रदर्शनी, 11 से 18 अक्टूबर तक नुमाइश मैदान में रहेगा आयोजन

    औरैया में लगेगी ऑटो एक्सपो प्रदर्शनी, 11 से 18 अक्टूबर तक नुमाइश मैदान में रहेगा आयोजन

    रिपोर्टर -अमित शर्मा औरैया: जिले के नुमाइश मैदान में 11 अक्टूबर से 18 अक्टूबर तक ऑटो एक्सपो प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा। इस आयोजन को लेकर ARTO कार्यालय औरैया में विभिन्न वाहन डीलरों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता ARTO एन.सी. शर्मा ने की।

    बैठक में ऑटो एक्सपो के सफल संचालन के लिए तैयारियों पर विस्तार से चर्चा की गई। एआरटीओ शर्मा ने बताया कि प्रदर्शनी में पहुंचने वाले लोगों को नए वाहनों की टेक्निकल स्पेसिफिकेशन, कीमतों पर विशेष डिस्काउंट, और नवीनतम तकनीक से जुड़ी जानकारी दी जाएगी। उन्होंने जिलेवासियों से अपील की कि वे अधिक से अधिक संख्या में प्रदर्शनी स्थल पर पहुंचकर इस अवसर का लाभ उठाएं।

    बैठक में औरैया के कई प्रमुख वाहन डीलर मौजूद रहे, जिनमें महिंद्रा एंड महिंद्रा से पंकज त्रिपाठी, श्याम मोटर से अनूप द्विवेदी, सोनालिका ट्रैक्टर से अतुल मिश्रा, आयशा ट्रैक्टर से जाहर सिंह, हीरो मोटरसाइकिल से गगन मिश्रा, आध्या इंटरप्राइजेज ई-रिक्शा से प्रताप सिंह भदौरिया और ओला इलेक्ट्रिक औरैया से भूपेंद्र कुमार शामिल थे।

    इसके अलावा ARTO कार्यालय से कुमारी आदित्या सिंह, डीबीए संजय मिश्रा, देवेंद्र कुमार, तुषार कुमार, सुमित कुमार राय और अशोक कुमार यादव भी बैठक में उपस्थित रहे।

    ARTO शर्मा ने कहा कि यह ऑटो एक्सपो जिले के युवाओं और वाहन प्रेमियों के लिए एक बेहतरीन अवसर है, जहां उन्हें एक ही स्थान पर सभी कंपनियों के नए मॉडल्स, फीचर्स और फाइनेंस विकल्पों की जानकारी मिलेगी।

  • औरैया गौवंश हादसा: गौवंश से लदा कंटेनर पलटा, एक दर्जन से ज्यादा की मौत

    औरैया गौवंश हादसा: गौवंश से लदा कंटेनर पलटा, एक दर्जन से ज्यादा की मौत

    रिपोर्टर अमित शर्मा /औरैया -औरैया जिले में शुक्रवार की रात एक भीषण सड़क हादसा हुआ जिसने पूरे इलाके को दहला दिया। बिधूना-भरथना मार्ग पर धनवाली पुल के पास गौवंश से भरा कंटेनर पलट गया। इस कंटेनर में लगभग 19 से 20 गौवंश भरे हुए थे। हादसे में करीब 10 से 12 गौवंश की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बाकी घायल हो गए। औरैया गौवंश हादसा

    चश्मदीदों के अनुसार, कंटेनर जैसे ही मोड़ पर पहुंचा, चालक ने संतुलन खो दिया और वाहन बुरी तरह पलट गया। हादसे के बाद चालक और उसके साथी मौके से फरार हो गए।औरैया गौवंश हादसा

    पुलिस की त्वरित कार्रवाई औरैया गौवंश हादसा

    घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। भीड़ न जुटे, इसके लिए पुलिस ने दोनों तरफ से सड़क को ब्लॉक कर दिया। मौके पर जेसीबी मंगवाकर खेत में गड्ढा खोदकर मृत मवेशियों को वहीं दफन कर दिया गया। यह कार्रवाई पूरी रात चलती रही।

    सुबह होते ही हाइड्रा मशीन बुलाकर कंटेनर को सीधा कराया गया और बाद में उसे कोतवाली परिसर ले जाया गया। पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है कि कंटेनर कहां से आ रहा था और मवेशियों को कहां ले जाया जा रहा था।

  • Auraiya SDM Suspended -जेब में लिफाफा रखने वाले औरैया SDM सस्पेंड, CCTV फुटेज वायरल

    Auraiya SDM Suspended -जेब में लिफाफा रखने वाले औरैया SDM सस्पेंड, CCTV फुटेज वायरल

    https://nationnowsamachar.com/latest/auraiya-sdm-suspended-for-keeping-envelope-in-his-pocket-cctv-footage-goes-viral/

    रिपोर्टर अमित शर्मा औरैया (Auraiya (UP) – औरैया जिले में तैनात एसडीएम राकेश कुमार पर बड़ी कार्रवाई की गई है। सोशल मीडिया पर एक CCTV फुटेज ( Viral CCTV ) तेजी से वायरल हुआ था, जिसमें एसडीएम को जेब में लिफाफा रखते हुए देखा गया। वीडियो सामने आते ही जिले में हड़कंप मच गया और मामला सुर्खियों में आ गया। Auraiya SDM Suspended

    डीएम डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी ने इस मामले में तत्काल जांच बैठाई। प्रारंभिक जांच रिपोर्ट में एसडीएम दोषी पाए गए। शासन/प्रशासन की छवि धूमिल करने के आरोप में एसडीएम राकेश कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। Auraiya SDM Suspended

    निलंबन आदेश जारी होने के बाद उन्हें राजस्व परिषद लखनऊ से सम्बद्ध किया गया है।अधिकारियों का कहना है कि इस तरह की घटनाएं शासन की छवि को नुकसान पहुंचाती हैं और किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएंगी। जेब में लिफाफा रखने वाले औरैया SDM सस्पेंड Auraiya SDM Suspended

  • Auraiya Bus Axle Breaks: गुड़गांव जा रही प्राइवेट बस का एक्सल टूटा, गड्ढे में फंसी, 50 यात्रियों की जान बची

    Auraiya Bus Axle Breaks: गुड़गांव जा रही प्राइवेट बस का एक्सल टूटा, गड्ढे में फंसी, 50 यात्रियों की जान बची

    औरैया– उत्तर प्रदेश के औरैया जनपद से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां एरवाकटरा थाना क्षेत्र में बिधूना-किशनी मार्ग पर एक प्राइवेट सवारी बस का एक्सल टूट जाने से बड़ा हादसा होते-होते टल गया। यह बस कानपुर देहात के रसूलाबाद से चलकर हरियाणा के गुड़गांव जा रही थी। हादसे के समय बस में 40 से 50 यात्री सवार थे।

    कैसे हुआ हादसा?

    शाम लगभग 6 बजे, जब बस गांव दिवहरा के पास पहुंची, तभी अचानक अगले पहिए का एक्सल टूट गया। इससे बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में फंस गई। हादसे के बाद बस में चीख-पुकार मच गई, लेकिन राहत की बात यह रही कि कोई यात्री घायल नहीं हुआ

    यात्रियों की ज़ुबानी

    “बस में अचानक झटका लगा और सब घबरा गए। हमने जल्दी से उतरकर अपना सामान निकाला। अब दूसरी बस का इंतजार कर रहे हैं।”
    — एक यात्री

    राहगीरों और स्थानीय लोगों ने तत्काल मौके पर पहुंचकर यात्रियों की मदद की। सभी सवारियों को बस से सुरक्षित निकाला गया और वे सड़क किनारे खड़े होकर दूसरी बस का इंतजार करते रहे।

    सवाल खड़े करती यह लापरवाही

    इस घटना ने एक बार फिर प्राइवेट बसों की तकनीकी स्थिति और सुरक्षा जांच व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। अगर बस की स्पीड ज़्यादा होती या सामने से कोई वाहन आ रहा होता, तो यह हादसा जानलेवा साबित हो सकता था।

    प्रमुख बिंदु:

    • रसूलाबाद से गुड़गांव जा रही थी प्राइवेट सवारी बस
    • दिवहरा गांव के पास टूटा एक्सल, बस गड्ढे में जा फंसी
    • 50 यात्रियों की जान बची, कोई घायल नहीं
    • राहगीरों ने यात्रियों की मदद की
    • निजी बसों की तकनीकी जांच पर उठे सवाल
  • औरैया: कलयुगी पिता ने अपनी नाबालिग बेटी के साथ किया दुष्कर्म, मां की शिकायत पर केस दर्ज- AURAIYA CRIME NEWS

    औरैया: कलयुगी पिता ने अपनी नाबालिग बेटी के साथ किया दुष्कर्म, मां की शिकायत पर केस दर्ज- AURAIYA CRIME NEWS

    औरैया: उत्तर प्रदेश के जनपद औरैया में एक बार फिर रिश्तों को शर्मसार (AURAIYA CRIME NEWS) कर देने वाली वारदात सामने आई है, जहां पर एक कलयुगी पिता ने अपनी 15 वर्षीय बेटी के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है. पुलिस ने पीड़िता की मां की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर घटना की जांच पड़ताल शुरू कर दी हैं.

    पूरा मामला है औरैया जनपद के अछल्दा थाना क्षेत्र का है, जहां पर एक कलयुगी पिता ने अपनी ही बेटी को हवस का शिकार (AURAIYA CRIME NEWS) बना डाला. आरोप हैं कि 15 वर्षीय किशोरी के साथ पिता ने दुष्कर्म किया. घटना 28 अप्रैल की बताई जा रही है. मामले में किशोरी की मां ने अछल्दा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है.

    पीडि़ता ने मां को बताई आपबीती
    पीड़िता की मां ने पुलिस को बताया कि वह अपने भाई के साथ एरवाकटरा क्षेत्र में एक शादी समारोह में गई थी. घर में उसकी 15 वर्षीय बेटी अकेली थी. 28 अप्रैल की रात को उसका पति घर वापस आया गया था. आरोप है कि रात में उसने अपनी बेटी के साथ दुष्कर्म किया. जब दूसरे दिन उसकी मां घर लौटी तो उसने पूरी व्यथा मां को बताई. इसके बाद मां बेटी को थाने ले गई और पुलिस को घटना की सारी आप बीती बताते हुए पुलिस को शिकायती पत्र दिया.

    क्षेत्राधिकारी बिधूना प्रत्यूष मिश्रा ने बताया कि आज 2 मई 2025 को थाना अछल्दा क्षेत्र के एक गांव से 112 पर बेटी के साथ दुष्कर्म करने की सूचना प्राप्त हुई थी. सूचना के आधार पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची, जहां पर पीड़िता और परिवारी जनों से बात कर घटना का प्रथम दृष्टया सत्य होना पाया गया. पीड़िता की माता के द्वारा प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना अछल्दा पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर साक्ष्य जुटाने की कार्रवाई की जा रही है.

    ये भी पढ़ें- कानपुर देहात: जिला अस्पताल में भर्ती के नाम पर 1.5 लाख की ठगी, पीड़ित का वीडियो वायरल- KANPUR DEHAT HOSPITAL JOB SCAM