Nation Now Samachar

Tag: Auraiya News

  • औरैया में किसान से टप्पेबाजी, सर्राफ से रुपये लेकर लौटते समय 40 हजार उड़ाए

    औरैया में किसान से टप्पेबाजी, सर्राफ से रुपये लेकर लौटते समय 40 हजार उड़ाए

    रिपोर्टर अमित शर्मा औरैया जिले के अछल्दा थाना क्षेत्र में औरैया टप्पेबाजी मामला सामने आया है, जहां एक किसान के साथ शातिर तरीके से जेब काटकर 40 हजार रुपये उड़ा लिए गए। यह घटना कस्बा अछल्दा के हरीगंज बाजार क्षेत्र की बताई जा रही है, जिससे इलाके में दहशत का माहौल है।

    प्राप्त जानकारी के अनुसार, वीरपुर निवासी देवेंद्र सिंह पुत्र छोटे सिंह खेती-किसानी का कार्य करते हैं। उम्रदराज होने के कारण उनकी आंखों की रोशनी कुछ कम है। दोपहर के समय वह हरीगंज बाजार स्थित एक सर्राफ की दुकान पर अपनी चांदी की चीज गिरवी रखकर 40 हजार रुपये लेकर पैदल घर की ओर जा रहे थे।

    इसी दौरान बिना नंबर की अपाचे बाइक पर सवार दो युवक पीछे से पहुंचे। बदमाशों ने खुद को किसान का दूर का रिश्तेदार बताते हुए उसे घर छोड़ने की बात कही और बीच में बैठा लिया। भरोसा कर किसान बाइक पर बैठ गया।

    बाइक सवार बदमाश किसान को पहले ब्लॉक चौराहा ले गए, फिर हरीगंज तिराहे से सेऊपर रोड की ओर बढ़ गए। कुछ दूर चलने के बाद उन्होंने किसान को यह कहकर बाइक से नीचे उतार दिया कि “चच्चा, पापा को लेकर आते हैं।” इसके बाद दोनों बदमाश मौके से फरार हो गए।

    जब किसान ने अपनी जेब टटोली तो पता चला कि उसकी जेब कट चुकी है और उसमें रखे 40 हजार रुपये गायब हैं। घटना के बाद किसान काफी देर तक बदमाशों को ढूंढता रहा, लेकिन उनका कोई सुराग नहीं मिला।

    पीड़ित किसान ने गांव पहुंचकर परिजनों को घटना की जानकारी दी। इसके बाद शाम करीब सात बजे अछल्दा पुलिस को सूचना दी गई। थाना प्रभारी पंकज मिश्रा मौके पर पहुंचे और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच शुरू करवाई।

    पुलिस का कहना है कि औरैया टप्पेबाजी मामला गंभीर है और जल्द ही सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान कर ली जाएगी। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि अनजान व्यक्तियों पर भरोसा न करें और बड़ी रकम लेकर चलते समय सतर्क रहें।

  • औरैया पुलिस का ऑपरेशन लंगड़ा जारी, मुठभेड़ में दो बदमाश घायल, अवैध हथियार बरामद

    औरैया पुलिस का ऑपरेशन लंगड़ा जारी, मुठभेड़ में दो बदमाश घायल, अवैध हथियार बरामद

    रिपोर्टर अमित शर्मा औरैया। जनपद औरैया में अपराधियों के खिलाफ पुलिस का सख्त अभियान लगातार जारी है। इसी क्रम में औरैया पुलिस ने ऑपरेशन लंगड़ा के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए मुठभेड़ के दौरान दो बदमाशों को गोली लगने के बाद गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ में दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

    पन्नहर नहर पटरी पर हुई मुठभेड़

    यह मुठभेड़ सदर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत पन्नहर नहर पटरी पर उस समय हुई, जब पुलिस को सूचना मिली कि कुछ बदमाश रात के अंधेरे में फरार होने की फिराक में हैं। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने इलाके की घेराबंदी की, जिस पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने फायर किया, जिसमें दोनों बदमाश घायल हो गए।

    घायल बदमाशों से हथियार बरामद

    मुठभेड़ के बाद पुलिस ने दोनों घायल बदमाशों को मौके से गिरफ्तार कर लिया। उनके कब्जे से अवैध तमंचा और कारतूस भी बरामद किए गए हैं। पुलिस ने तत्काल एंबुलेंस बुलाकर दोनों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया।

    पुलिस अधीक्षक ने दी जानकारी

    पुलिस अधीक्षक अभिषेक भारती ने बताया कि प्राथमिक पूछताछ में गिरफ्तार बदमाशों ने अपने नाम—

    • शनि, निवासी जनपद कन्नौज
    • शुभम, निवासी मल्लावा, जनपद हरदोई

    बताए हैं। दोनों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है और इनके खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है। एसपी ने कहा कि जनपद में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए अपराधियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति अपनाई जा रही है। ऑपरेशन लंगड़ा के तहत ऐसे अपराधियों पर लगातार कार्रवाई जारी रहेगी।

  • ओरैया : युवक का शव गांव पहुंचते ही बवाल, परिजनों ने दूसरी पत्नी पर हत्या का आरोप लगाया,शव रखकर जाम

    ओरैया : युवक का शव गांव पहुंचते ही बवाल, परिजनों ने दूसरी पत्नी पर हत्या का आरोप लगाया,शव रखकर जाम

    रिपोर्टर: अमित शर्मा, औरैया जिले के कोतवाली बिधूना क्षेत्र के गांव सराय महाजनान में शुक्रवार शाम उस समय तनाव फैल गया, जब ट्रेन से कटकर मारे गए रामकेश (40) का शव गांव पहुंचा। शव देखते ही परिजन फफक पड़े और मृतक की दूसरी पत्नी वर्षा पर हत्या का गंभीर आरोप लगाते हुए सड़क पर हंगामा शुरू कर दिया। परिजनों ने कुदरकोट–रूरूगंज मार्ग पर शव रखकर जाम लगा दिया, जिससे लगभग एक घंटे तक यातायात पूरी तरह ठप रहा।

    पुलिस बल पहुंचा, भारी मशक्कत के बाद खुला जाम

    जाम की सूचना मिलते ही बिधूना, कुदरकोट, ऐरवाकटरा और बेला थानों की पुलिस भारी बल के साथ मौके पर पहुंची। परिजनों का आक्रोश इतना ज्यादा था कि पुलिस को शव हटवाने और सड़क खाली कराने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। इस दौरान लगी भीड़ के कारण क्षेत्र में अफरा-तफरी जैसे हालात बन गए।

    इसी बीच, परिजनों के आरोपों के आधार पर पुलिस ने मृतक की पत्नी वर्षा को हिरासत में ले लिया। वर्षा को पकड़ने और कड़ी कार्रवाई का आश्वासन देने के बाद परिजन शांत हुए और सड़क खाली करवाई जा सकी।

    विवाद के बाद गायब हुआ था रामकेश, रेल ट्रैक पर मिला था शव

    मृतक रामकेश, निवासी सराय महाजन, की पहली पत्नी की मृत्यु 2023 में हो गई थी। इसके बाद उन्होंने 2024 में भरथना, बालूगंज निवासी वर्षा से दूसरी शादी की। बुधवार को वर्षा के मायके जाने को लेकर पति-पत्नी के बीच विवाद हुआ था।

    बात इतनी बढ़ी कि 112 पुलिस भी मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को शांत कराया। इसके बाद वर्षा मायके चली गईं।उसी शाम करीब 4 बजे, अछल्दा क्षेत्र के बैसोली गांव के पास दिल्ली–हावड़ा रेल मार्ग की अप लाइन पर एक युवक का शव मिला। पहचान गुरुवार को हुई, जब मृतक के चचेरे भाई पिंकू ने शव को रामकेश के रूप में पहचाना।

    परिजनों का आरोप“वर्षा ने हत्या कर शव फेंका”

    शुक्रवार को पोस्टमॉर्टम के बाद जब शव गांव पहुंचा तो परिजन—श्याम सिंह, राजेश, पुत्री शिल्पी व अन्य—ने जोरदार हंगामा करते हुए वर्षा पर हत्या का आरोप लगाया। परिजनों का दावा है कि विवाद के बाद वर्षा ने रामकेश की हत्या की और घटना को आत्महत्या का रूप देने के लिए शव रेल ट्रैक पर फेंक दिया।

    पुलिस की प्रतिक्रिया

    कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मुकेश बाबू चौहान ने बताया कि वर्षा को हिरासत में लेते हुए परिजनों को शांत कराया गया है।उन्होंने कहा“परिजन जो तहरीर देंगे, उसके आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जाएगी। फिलहाल गांव में शांति बनाए रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात है।”

  • औरैया में “रन फॉर यूनिटी” में दौड़ते दिखे थाना अध्यक्ष गंगादास गौतम और छात्र, सरदार पटेल जयंती पर गूंजे एकता के नारे

    औरैया में “रन फॉर यूनिटी” में दौड़ते दिखे थाना अध्यक्ष गंगादास गौतम और छात्र, सरदार पटेल जयंती पर गूंजे एकता के नारे

    रिपोर्टर – अमित शर्मा, औरैया सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर पूरे देश में “राष्ट्रीय एकता दिवस” के रूप में विविध कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में औरैया के बेला क्षेत्र में थाना अध्यक्ष गंगादास गौतम के नेतृत्व में एक प्रेरणादायक “रन फॉर यूनिटी” कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

    यह दौड़ कुंवर हनुमंत सिंह इंटर कॉलेज के गेट से शुरू होकर शहर के प्रमुख इलाकों से होती हुई बस्ती गेट तक पहुंची। रैली में छात्रों के साथ-साथ पुलिस प्रशासन और स्थानीय शिक्षकों ने भी पूरे जोश और उत्साह के साथ भाग लिया।कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 8:30 बजे हुई। छात्र “राष्ट्रीय एकता अमर रहे”, “भारत माता की जय” जैसे नारे लगाते हुए दौड़ रहे थे। कॉलेज से लेकर थाने तक रैली के दौरान थाना स्टाफ और शिक्षक लगातार युवाओं को प्रेरित कर रहे थे।

    थाना अध्यक्ष गंगादास गौतम ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा“आज की यह दौड़ केवल शारीरिक गतिविधि नहीं, बल्कि एकता, अखंडता और देशभक्ति की भावना का प्रतीक है। आप युवा ही उस एकता की मशाल को आगे बढ़ाएंगे।”

    बस्ती गेट पर नागरिकों की भारी भीड़ ने रैली का स्वागत किया। पुलिस प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था और कॉलेज प्रबंधन के समन्वय से कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।कॉलेज प्रबंधन ने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से छात्रों में राष्ट्रीय कर्तव्यों और एकजुटता की भावना का विकास होता है।स्थानीय लोगों ने पुलिस प्रशासन और शिक्षण संस्थान की पहल की सराहना की।मौके पर उपस्थित रहे:थाना अध्यक्ष गंगा दास गौतम, उपनिरीक्षक संतोष कुमार, बृजभूषण तिवारी, उपेंद्र कुमार, ब्रजनंद, आरछी अवनीश कुमार, अनिल कुमार, शिव भगवान सिंह, सिवेंद्र, प्रधानाध्यापक नरेन्द्र बहादुर सिंह यादव, मुशीर अहमद, महेश्वरी प्रसाद, निलेश चौरसिया, रमन सिंह प्रमोद, मीरा मौर्य, सर्वेश कुमार, प्रवल प्रताप, इंद्रेश कुमार, और अनिल कुमार मौजूद रहे।

  • औरैया में भीषण सड़क हादसा: तेज रफ्तार कार खड्ड में पलटी, एक की मौत, तीन गंभीर घायल

    औरैया में भीषण सड़क हादसा: तेज रफ्तार कार खड्ड में पलटी, एक की मौत, तीन गंभीर घायल

    लोकेशन: बेला (औरैया), रिपोर्टर: अमित शर्मा औरैया से दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है, जहां तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड्ड में पलट गई। हादसे में एक युवक की मौके पर मौत हो गई जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।


    घटना बेला-कानपुर मार्ग पर बुधवार देर रात बरकसी मोड़ के पास हुई। जानकारी के मुताबिक, कार में सवार युवक शिवली क्षेत्र के निवासी थे और अपने मित्र आरिफ की शादी में शामिल होने के लिए ग्राम मल्होसी आए थे। देर रात करीब 12 बजे शादी से लौटते समय उनकी कार अनियंत्रित होकर गहरी खड्ड में जा गिरी।कार चला रहे युवक की पहचान चंदन उर्फ अंकित पुत्र जीवननाथ निवासी थाना शिवली के रूप में हुई है।

    वहीं, कार में सवार अन्य युवक अभिषेक पुत्र मोहन सिंह निवासी शंकर नगर मैन बाजार शिवली, गोलू पुत्र शिवकुमार जाटव निवासी जबहार नगर शिवली, और मयंक निवासी पिलाहाड़ी बताए गए हैं।हादसे में गोलू गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे जिला अस्पताल चिचोली ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।


    घटना की सूचना मिलते ही थाना बेला अध्यक्ष गंगादास गौतम पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और राहत कार्य कराया। पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया तथा वाहन को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।स्थानीय लोगों के मुताबिक, हादसे के वक्त कार की रफ्तार काफी तेज थी, जिसके कारण चालक नियंत्रण खो बैठा और वाहन सड़क किनारे बने गहरे खड्ड में जा गिरा।

  • औरैया में ज्वेलर्स चोरी का खुलासा, तीन शातिर चोर गिरफ्तार, चोरी का माल बरामद

    औरैया में ज्वेलर्स चोरी का खुलासा, तीन शातिर चोर गिरफ्तार, चोरी का माल बरामद

    रिपोर्टर अमित शर्मा औरैया (उ.प्र.): जिले की दिबियापुर थाना पुलिस, एसओजी और सर्विलांस टीम ने मिलकर ज्वेलर्स की दुकान में चोरी की घटना का खुलासा किया है। पुलिस ने इस कार्रवाई में तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से चोरी का माल तथा अवैध हथियार बरामद किए।

    घटना 28 सितंबर 2025 को हुई थी, जब दिबियापुर थाना क्षेत्र के कलेक्ट्री रोड पर स्थित सुशील कुमार ज्वेलर्स की दुकान का शटर तोड़कर अज्ञात चोरों ने 1.5 किलोग्राम चांदी के बर्तन चुराए। दुकान मालिक की तहरीर पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और तीन विशेष टीमों का गठन किया।

    मुखबिर की सूचना पर 9 अक्टूबर को पुलिस टीम ने बिझाई पुल रेलवे अंडरपास, करौंधा मार्ग पर तीन संदिग्धों को देखा। पुलिस को देखकर आरोपी भागने लगे, लेकिन गिरकर पकड़े गए। गिरफ्तार आरोपियों में कुलदीप कुमार गुप्ता (उन्नाव), दीपक गौतम और रामचंद्र (कानपुर देहात) शामिल हैं। पूछताछ में आरोपियों ने कबूल किया कि वे एक संगठित चोरी गैंग के सदस्य हैं और पिछले दिनों औरैया व कानपुर देहात की अन्य दुकानों में भी चोरी कर चुके हैं।

    एसपी अभिषेक भारती ने बताया कि कुलदीप गुप्ता के खिलाफ प्रदेश के विभिन्न जिलों में 18 मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस की सक्रियता और मुखबिर तंत्र की मदद से चोरी का मूल्य लगभग ₹2.5 लाख आंका गया है। आरोपियों के पास से 1.5 किलोग्राम चांदी के 13 लौटे, एक मोटरसाइकिल, अवैध तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद किए गए।

    यह गिरफ्तारी औरैया पुलिस और एसओजी की कड़ी मेहनत और सतर्कता का परिणाम है। पुलिस ने यह भी चेतावनी दी है कि जिले में किसी भी तरह की चोरी या अपराध को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

  • Auraiya News: औरैया में दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री ब्रजेश शुक्ला का जोरदार स्वागत, सपा पर साधा निशाना

    Auraiya News: औरैया में दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री ब्रजेश शुक्ला का जोरदार स्वागत, सपा पर साधा निशाना

    औरैया, उत्तर प्रदेश: दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री ब्रजेश शुक्ला का औरैया जनपद (Auraiya News) में पहली बार आगमन हुआ। इस अवसर पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका जगह-जगह फूल-मालाओं के साथ जोरदार स्वागत किया। भीषण गर्मी के बावजूद कार्यकर्ताओं का उत्साह देखते ही बनता था। औरैया ब्लॉक के पास जिला अध्यक्ष सर्वेश कठेरिया के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने उनका अभिनंदन किया। यह स्वागत न केवल एक नेता के प्रति सम्मान को दर्शाता है, बल्कि भाजपा की मजबूत संगठनात्मक ताकत को भी उजागर करता है। Auraiya News

    ब्रजेश शुक्ला ने इस अवसर पर समाजवादी पार्टी (सपा) पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा, “पिछली सरकारों में बेटियां और महिलाएं सुरक्षित नहीं थीं। व्यापारियों से रंगदारी वसूली जाती थी, लेकिन जब से बीजेपी की सरकार आई है, हालात पूरी तरह बदल गए हैं।” उन्होंने जोर देकर कहा कि बीजेपी शासन में गुंडे और माफिया अब भयभीत हैं, और व्यापारियों को बिना डर के अपना कारोबार करने की आजादी है। Auraiya News

    शुक्ला ने आगे कहा, “बीजेपी सरकार को अभी केवल 11 साल हुए हैं, और हमने विकास और सुरक्षा के नए मानदंड स्थापित किए हैं। विपक्ष चाहे जितना शोर मचाए, जनता जानती है कि अगली सरकार भी बीजेपी की ही बनेगी।” उन्होंने कार्यकर्ताओं से एकजुट रहकर जनता की सेवा करने का आह्वान किया और कहा कि उनका दरवाजा आमजन, व्यापारियों, महिलाओं और नौजवानों की समस्याओं के लिए 24 घंटे खुला है। Auraiya News

    इस स्वागत समारोह में कार्यकर्ताओं का जोश और उत्साह देखने लायक था। जगह-जगह रास्तों पर फूलों की मालाएं और नारेबाजी के साथ उनका अभिनंदन किया गया। यह आयोजन न केवल ब्रजेश शुक्ला के लिए सम्मान का प्रतीक था, बल्कि बीजेपी के कार्यकर्ताओं की मेहनत और समर्पण को भी दर्शाता है।

    शुक्ला ने अपने संबोधन में यह भी कहा कि बीजेपी सरकार ने औरैया सहित पूरे उत्तर प्रदेश में विकास के नए आयाम स्थापित किए हैं। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आगामी समय में और अधिक मेहनत करने का आग्रह किया ताकि जनता का विश्वास और मजबूत हो।

    इस आयोजन में जिला अध्यक्ष सर्वेश कठेरिया, राजकुमार दुबे, लल्ला शर्मा, भुवन प्रकाश गुप्ता, अमित चौबे सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे। यह स्वागत समारोह औरैया में बीजेपी की एकता और ताकत का प्रतीक बन गया।

    ये भी पढ़ें- Pilibhit News: मुख्यमंत्री योगी से मिले विधायक बाबूराम पासवान, पूरनपुर के विकास कार्यों पर सौंपा प्रस्ताव


  • औरैया में गूंजा ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का जयघोष: पूर्व सैनिकों ने कहा- पाकिस्तान-चीन मिल जाएं तब भी नहीं झुकेगा भारत- AURAIYA NEWS

    औरैया में गूंजा ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का जयघोष: पूर्व सैनिकों ने कहा- पाकिस्तान-चीन मिल जाएं तब भी नहीं झुकेगा भारत- AURAIYA NEWS

    औरैया: उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर पूर्व सैनिकों और कवियों ने (AURAIYA NEWS) एकजुट होकर भारत की सैन्य कार्रवाई को सराहा और पाकिस्तान के खिलाफ सख्त तेवर दिखाए. शहीद पार्क में आयोजित इस कार्यक्रम में सेना के समर्थन में आवाज बुलंद की गई और यह संदेश दिया गया कि चाहे पाकिस्तान हो या चीन, भारत का झुकना अब असंभव है.

    ऑपरेशन सिंदूर’ ने बढ़ाया देश का गौरव– AURAIYA NEWS

    कार्यक्रम का आयोजन उस समय हुआ जब भारतीय सेना ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पीओके में स्थित आतंकी शिविरों पर मिसाइल हमले कर कई ठिकानों को नष्ट कर दिया. यह ऑपरेशन पहलगाम में आतंकियों द्वारा की गई वीभत्स घटनाओं, जिनमें महिलाओं के सिंदूर उजाड़े गए थे, के जवाब में किया गया.

    पूर्व सैनिकों का संकल्प: “जरूरत पड़ी तो सीमा पर जाएंगे फिर से लड़ने”

    पूर्व सैनिक और भारत प्रेरणा मंच के अध्यक्ष अविनाश अग्निहोत्री ने कहा कि देश के लिए उन्होंने पहले भी सीमा पर लड़ा है और यदि जरूरत पड़ी तो फिर से लड़ने को तैयार हैं. उन्होंने कहा, “पाकिस्तान की नींव हिल चुकी है. अब वह भयभीत है और उसे भयभीत होना भी चाहिए. इस बार उसका सफाया तय है.” (AURAIYA NEWS)

    Auraiya News
    औरैया में पूर्व सैनिकों और कवियों ने भरी हुंकार (Photo- Nation Now Samachar)

    वीर रस की कविताओं से गूंजा शहीद पार्क

    कवि अजय शुक्ला ‘अंजाम’ ने कहा कि यह आतंकवाद पाकिस्तान प्रायोजित है और भारत ने अब तक सहन किया है, लेकिन अब जवाब देने का वक्त है. उन्होंने कहा, “पहले हमने क्षमा की, पर इस बार हमारी बहनों के सामने उनके सुहाग उजाड़े गए. अब देश ने ठान लिया है कि जवाब ऐसा होगा जो सदियों तक याद रखा जाएगा.”

    “पाकिस्तान को सबक सिखाने का वक्त आ गया है”

    कार्यक्रम में भारत की रणनीति की भी सराहना की गई. अजय शुक्ला ने कहा, “12 दिन की तैयारी के बाद जो हमला हुआ, उससे लाहौर, कराची, रावलपिंडी और इस्लामाबाद सब दहल गए हैं. अब पाकिस्तान को महसूस हो रहा है कि उसने किस दुश्मन से पंगा लिया है.”

    एक स्वर में बोले सैनिक और नागरिक: “हिंदुस्तान जिंदाबाद”

    कार्यक्रम के दौरान ‘हिंदुस्तान जिंदाबाद’ और ‘पाकिस्तान मुर्दाबाद’ के नारे भी लगे. जनमानस में जोश इस बात का संकेत था कि भारत अब कमजोर नहीं, बल्कि आक्रामक और निर्णायक कार्रवाई के लिए तैयार राष्ट्र है.

    ये भी पढ़ें- ऑपरेशन सिंदूर के जवाब में भड़का दुश्मन, पाकिस्तान की गोलाबारी में शहीद हुए DDC राज कुमार थापा- OPERATION SINDOOR INDIA