Nation Now Samachar

Tag: Auraiya

  • औरैया: छात्र के ट्यूशन न पढ़ने पर आगबबूला हुए शिक्षक, वीडियो वायरल

    औरैया: छात्र के ट्यूशन न पढ़ने पर आगबबूला हुए शिक्षक, वीडियो वायरल

    रिपोर्ट – अमित शर्मा औरैया– उत्तर प्रदेश के औरैया जनपद से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। नगर पालिका इंटर कालेज के गणित शिक्षक आलोक त्रिवेदी पर छात्र श्लोक गुप्ता के साथ मारपीट करने का आरोप लगा है। मामला तब सामने आया जब इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हुआ।

    फुटेज में देखा जा सकता है कि शिक्षक वाइटबोर्ड के पास खड़ा छात्रों को पढ़ा रहा था। इसी दौरान वह चलते हुए श्लोक गुप्ता की डेस्क पर पहुंचा और उसे हटाकर, साइड में बैठे छात्र पर जमकर घूंसे बरसाने लगा। छात्र कमरे से बाहर भागते हुए भी सुरक्षित नहीं रहे और शिक्षक उन्हें फिर से खींचकर छात्राओं के सामने पिटाई करता है।

    छात्र श्लोक गुप्ता और उनके साथी हार्दिक भास्कर का कहना है कि शिक्षक ट्यूशन पढ़ाने का दबाव बनाते हैं। ट्यूशन ना पढ़ने पर छोटे बहानों के तहत छात्र की पिटाई की जाती है। श्लोक की कमीज में लगी चेन और खुले बटन को भी बहाना बनाकर शिक्षक ने पिटाई की।

    नगर पालिका इंटर कालेज के प्रधानाचार्य सुनील मिश्रा ने कहा कि उन्हें इस घटना का संज्ञान है। उन्होंने पहले ही सभी शिक्षकों को पत्र भेजकर छात्राओं को शारीरिक दंड न देने के निर्देश दिए थे। प्रधानाचार्य ने यह भी कहा कि यदि ट्यूशन को लेकर पिटाई हुई है, तो उस पर रोक लगाने का प्रयास किया जाएगा।

    सरकार ने शिक्षकों को पहले ही ट्यूशन न पढ़ाने पर छात्रों को दंडित न करने के निर्देश जारी किए हैं। इसके बावजूद शिक्षक की यह हरकत समाज में चिंता का विषय बन गई है। अब यह देखने वाली बात होगी कि आलोक त्रिवेदी के खिलाफ पुलिस और शिक्षा विभाग क्या कार्रवाई करते हैं।

  • Auraiya Fake DAP Fertilizer- भारी मात्रा में नकली डीएपी बरामद, तीन युवक गिरफ्तार – कीमत 25 लाख रुपए से अधिक

    Auraiya Fake DAP Fertilizer- भारी मात्रा में नकली डीएपी बरामद, तीन युवक गिरफ्तार – कीमत 25 लाख रुपए से अधिक

    औरैया – औरैया जिले में पुलिस व प्रशासन की संयुक्त टीम ने बड़ी सफलता हासिल की है। छापेमारी में लगभग 1000 बोरी नकली डीएपी खाद बरामद की गई है। मौके से तीन युवकों को गिरफ्तार किया गया, जिनके खिलाफ पहले भी आपराधिक मामले दर्ज हैं।जानकारी के अनुसार, सदर कोतवाली पुलिस, एसओजी टीम, एसडीएम औरैया और जिला कृषि अधिकारी शैलेंद्र वर्मा ने जालौन रोड स्थित एक मकान पर छापेमारी की। इस दौरान भारी मात्रा में नकली डीएपी खाद जब्त की गई, जिसकी कीमत लगभग 20 से 25 लाख रुपये बताई जा रही है। Auraiya Fake DAP Fertilizer-

    सूत्रों का कहना है कि पिछले कई दिनों से पुलिस को सूचना मिल रही थी कि कुछ लोग नकली खाद तैयार कर किसानों को बेच रहे हैं। जांच के दौरान एक पिकअप वाहन से नकली डीएपी बरामद हुआ, जिसके बाद गहन पूछताछ की गई। पूछताछ में खुलासा हुआ कि जालौन चौराहे के पास एक गोदाम में नकली खाद संग्रहित है।संयुक्त टीम ने छापेमारी कर 1000 बोरी नकली डीएपी और 50 बोरी नकली खाद बरामद की। मौके से तीन युवक गिरफ्तार किए गए और पूरा माल सील कर दिया गया।

    जिलाधिकारी डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि यह गैंग केवल औरैया ही नहीं बल्कि कई जिलों में करोड़ों रुपये का यह अवैध कारोबार करता था। उन्होंने किसानों से अपील की है कि खाद केवल अधिकृत दुकानों से ही खरीदें। वहीं पुलिस अधीक्षक अभिजीत आर. शंकर ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है और आगे की कार्रवाई तेज कर दी गई है।

  • Auraiya Apradh Police Naakam: एक ही दिन में दो घटनाओं से सदर कोतवाली पुलिस पर उठे सवाल

    Auraiya Apradh Police Naakam: एक ही दिन में दो घटनाओं से सदर कोतवाली पुलिस पर उठे सवाल

    Auraiya Apradh Police Naakam – रिपोर्ट: अमित शर्मा, औरैया

    औरैया सदर कोतवाली क्षेत्र में इन दिनों अपराधी बेखौफ घूम रहे हैं और लगातार घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं, लेकिन इन्हें रोक पाने में पुलिस नाकाम साबित हो रही है। एक ही दिन में हुई दो बड़ी वारदातों ने सदर कोतवाली पुलिस की कानून व्यवस्था की पोल खोल दी है, जिससे पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठने लगे हैं।

    एक ही दिन में दो वारदातों से खुली पुलिस की पोल

    अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हैं कि उन्होंने एक ही दिन में दो अलग-अलग घटनाओं को अंजाम दिया। अज्ञात चोरों ने जहां एक मोटरसाइकिल चोरी की घटना को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती दी, वहीं दूसरी घटना में डाकघर में पैसे जमा करने जा रही एक महिला एजेंट के बैग से शातिरों ने बड़ी रकम पार कर दी। ये दोनों घटनाएं यह दर्शाती हैं कि अपराधियों को पुलिस का कोई खौफ नहीं है।

    इन वारदातों के अलावा, पिछले लगभग एक सप्ताह में हुई कई चोरियों और घटनाओं में भी सदर कोतवाली पुलिस एक भी मामले का खुलासा नहीं कर पाई है। यह स्थिति न केवल आम जनता के लिए चिंता का विषय है, बल्कि इससे पुलिस अधीक्षक की ईमानदार छवि पर भी नकारात्मक असर पड़ रहा है।

    क्यों नाकाम साबित हो रही है सदर कोतवाली पुलिस?

    यह एक बड़ा सवाल है कि आखिर क्यों सदर कोतवाली पुलिस अपराध को रोकने में नाकाम हो रही है। जहां चोरियां, लूट और अन्य छोटी-बड़ी वारदातें लगातार हो रही हैं, वहीं पुलिस का हाथ खाली है। इस स्थिति ने पुलिस की गश्त व्यवस्था और कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

    यह माना जा रहा है कि पुलिस की ढिलाई के कारण ही अपराधी बिना किसी डर के वारदातें कर रहे हैं। सदर कोतवाली पुलिस को इन घटनाओं का जल्द से जल्द खुलासा कर अपराधियों को सलाखों के पीछे पहुंचाना होगा, अन्यथा आम जनता का पुलिस पर से विश्वास उठने लगेगा।

    Read this Also: राज्यमंत्री संजय सिंह गंगवार ने 23 मुख्य सेविकाओं को दिए नियुक्ति पत्र

  • औरैया में नाबालिग भांजी से मामा ने किया दुष्कर्म,रक्षाबंधन पर ननिहाल आई थी बच्ची

    औरैया में नाबालिग भांजी से मामा ने किया दुष्कर्म,रक्षाबंधन पर ननिहाल आई थी बच्ची

    रिपोर्टर अमित शर्मा यूपी के औरैया जनपद में एक बार फिर रिश्ते हुए तार तार ,कुदरकोट थाना क्षेत्र में एक कलयुगी मामा ने अपनी ही नाबालिक भांजी के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया , जनपद मैनपुरी जिले के ओछा थाना क्षेत्र के रहने वाली 17 वर्षीय पीड़िता को रक्षाबंधन पर्व के मद्देनजर आरोपी मामा अपने साथ लेकर आया था ननिहाल। औरैया में नाबालिग भांजी से मामा ने किया दुष्कर्म

    घटना 15 अगस्त की सुबह 8:00 बजे की बताई जा रही हैं , 65 वर्षीय आरोपी भूरे सिंह ने घर के अंदर बने कमरे में वारदात को अंजाम दिया , दुष्कर्म पीड़िता के 6 मामाओं में से तीसरे नंबर का भाई है आरोपी वहशी पीड़िता के दूसरे मामा के लड़के ने थाने में पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी को खेत से किया गिरफ्तार । औरैया में नाबालिग भांजी से मामा ने किया दुष्कर्म

    गिरफ्तारी के दौरान आरोपी उस समय खेत में खाद डाल रहा था.

    आरोपी रक्षाबंधन से पहले कार लेकर अपनी बहन के घर गया था वहां से वह अपनी बहन और भांजी को अपने गांव ले आया था।दो दिन बाद बहन ससुराल चली गई भांजी ननिहाल में ही रुक गई थी।

    क्षेत्राधिकारी बिधूना पुनीत मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 15/8/2025 को थाना कुदरकोट जनपद औरैया के अंतर्गत एक 17 वर्षीय युवती के साथ उसके सगे मामा द्वारा दुष्कर्म कारित करने हेतु सूचना प्राप्त हुई। प्राप्त सूचना पर थाना कुदरकोट पुलिस द्वारा जांच करने पर प्रथम दृष्टया सत्य पाया गया है परिजनों द्वारा दिए गए तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में मुकद्दमा दर्ज करते हुए।नामजद युवक को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।