Nation Now Samachar

Tag: AuraiyaNews

  • औरैया में किशन हत्याकांड का खुलासा: 36 घंटे में पुलिस ने सुलझाया मर्डर केस, मुख्य आरोपी गिरफ्तार

    औरैया में किशन हत्याकांड का खुलासा: 36 घंटे में पुलिस ने सुलझाया मर्डर केस, मुख्य आरोपी गिरफ्तार

    औरैया (उत्तर प्रदेश) में हुए सनसनीखेज किशन हत्याकांड का पुलिस ने मात्र 36 घंटे के भीतर सफल खुलासा कर दिया है। थाना कोतवाली औरैया और SOG/सर्विलांस टीम की संयुक्त कार्रवाई में हत्या के मुख्य आरोपी ओमजी गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी के कब्जे से हत्या में प्रयुक्त लाइसेंसी 32 बोर रिवॉल्वर, 03 जिंदा कारतूस और 01 खोखा कारतूस भी बरामद किया गया है।

    क्या है पूरा मामला

    पुलिस के अनुसार यह घटना 29 दिसंबर की रात की है। किशन नामक युवक की हत्या नलकूप के कमरे में चल रही पार्टी के दौरान हुई। पार्टी के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी बढ़ गई, जो देखते ही देखते हिंसक झगड़े में बदल गई। इसी दौरान आरोपी ओमजी गुप्ता ने आवेश में आकर किशन के सीने में गोली मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया था और परिजनों में भारी आक्रोश देखा गया। मामला गंभीर होने के चलते पुलिस अधीक्षक औरैया अभिषेक भारती के निर्देशन में विशेष टीमों का गठन किया गया।

    फोरेंसिक और मुखबिर की अहम भूमिका

    हत्या के खुलासे में फोरेंसिक साक्ष्यों, कॉल डिटेल्स और मुखबिर की सटीक सूचना ने अहम भूमिका निभाई। पुलिस ने तकनीकी जांच और ग्राउंड इंटेलिजेंस के आधार पर आरोपी की लोकेशन ट्रेस की। इसके बाद एलजी गार्डन नहर पुलिया के पास से आरोपी ओमजी गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया गया।पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि वह नशे और गुस्से की हालत में था, इसी कारण उसने यह खौफनाक कदम उठाया।

    लाइसेंसी हथियार पर भी कार्रवाई

    पुलिस जांच में सामने आया कि हत्या में प्रयुक्त रिवॉल्वर लाइसेंसी है, जो अनूप गुप्ता पुत्र मोतीलाल के नाम पर पंजीकृत है। इस मामले में पुलिस ने आर्म्स एक्ट की धारा 30 की बढ़ोतरी करते हुए रिवॉल्वर मालिक के खिलाफ भी केस दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि लाइसेंसी हथियार का इस तरह दुरुपयोग गंभीर अपराध की श्रेणी में आता है।

    पुलिस की बड़ी सफलता

    पुलिस अधीक्षक औरैया ने इस तेज कार्रवाई को टीमवर्क का नतीजा बताया। उन्होंने कहा कि अपराधियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति के तहत कार्रवाई की जा रही है और किसी भी कीमत पर दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। फिलहाल आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया चल रही है और आगे की विधिक कार्रवाई प्रचलित है।

    इलाके में राहत, लेकिन सवाल बरकरार

    36 घंटे में हत्या का खुलासा होने से जहां स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली है, वहीं यह घटना एक बार फिर यह सवाल खड़ा करती है कि पार्टियों में हथियारों की मौजूदगी और लाइसेंसी असलहों का दुरुपयोग कितना खतरनाक हो सकता है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत प्रशासन को दें।

  • औरैया: खेतों में पराली जलाने और बिना SMS मशीन से कटाई पर प्रशासन की बड़ी कार्रवाई

    औरैया: खेतों में पराली जलाने और बिना SMS मशीन से कटाई पर प्रशासन की बड़ी कार्रवाई

    रिपोर्टर – अमित शर्मा | बिधूना, औरैया औरैया जिले में किसानों द्वारा लगातार पराली जलाने और बिना एसएमएस (SMS) फिटिंग के हार्वेस्टिंग मशीन से धान की कटाई किए जाने पर प्रशासन सख्त हो गया है। बिधूना–सहार मार्ग पर मंगलवार को बड़े पैमाने पर पराली जलती मिली, जिसके बाद मौके से गुजर रहे अपर जिला अधिकारी (ADM) औरैया अविनाश चन्द्र ने तत्‍काल कार्रवाई कराई।

    किसानों ने खेतों में जलाई पराली, बढ़ा प्रदूषण

    सरकार बार-बार पराली न जलाने और उसे गौशालाओं में भेजने की अपील कर रही है। इसके बदले खाद के रूप में गोबर उपलब्ध कराने की योजना भी चलाई जा रही है, लेकिन इसके बावजूद कई किसान पराली जलाने से बाज नहीं आ रहे। क्षेत्र में लगातार पराली जलने से लोगों को धुएं और प्रदूषण का दंश झेलना पड़ रहा है।

    हार्वेस्टिंग मशीनें बिना SMS के चलती मिलीं

    ADM अविनाश चन्द्र जब बिधूना सहार रोड से गुजर रहे थे, तभी उन्होंने खेतों में पराली जलती देखी। इसी दौरान दो कम्पेन हार्वेस्टिंग मशीनें धान की कटाई करती मिलीं, जिनमें SMS मशीनरी नहीं लगी थी। यह देखकर प्रशासन मौके पर सक्रिय हो गया।ADM के संकेत पर तहसीलदार और राजस्व टीम ने मशीनों को रोकने की कोशिश की, लेकिन मशीन चालक वाहन लेकर भागने लगे। कर्मचारियों ने खेतों में दौड़ लगाकर दोनों मशीनों को रोक लिया।

    ADM ने मौके पर ही दी कार्रवाई की चेतावनी

    मौके पर मौजूद ADM अविनाश चन्द्र ने पुलिस बुलाकर दोनों मशीनों को कब्जे में लेकर थाने भेजने के निर्देश दिए। साथ ही संबंधित अधिकारियों को नियमानुसार सख्त कार्रवाई करने के आदेश दिए। पराली जलाकर प्रदूषण फैलाने वाले किसानों पर भी रिपोर्ट दर्ज करने को कहा गया।

    ADM अविनाश चन्द्र का बयान

    “खेतों में पराली जलाना पूरी तरह प्रतिबंधित है। बिना SMS के मशीन चलाना भी नियम विरुद्ध है। आज जो भी मशीनें और किसान दोषी पाए गए हैं, उनके खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जा रही है।” अविनाश चन्द्र, अपर जिला अधिकारी, औरैया

    स्थानीय प्रशासन सख्त, आगे भी जारी रहेगी कार्रवाई

    प्रशासन ने साफ किया है कि जिले में पराली जलाने पर किसी तरह की रियायत नहीं मिलेगी। नियमों का उल्लंघन करने वाले किसान और मशीन मालिकों पर आगे भी इसी तरह कार्रवाई होती रहेगी।

    https://nationnowsamachar.com/latest/parenting-tips-parents-make-3-major-mistakes-while-bathing-their-children-in-winter-parenting-coach-archana-malik-shares-the-right-tips/
  • औरैया में अवैध खनन पर बड़ी कार्रवाई, 4 डंपर जब्त, ₹1.76 लाख का जुर्माना

    औरैया में अवैध खनन पर बड़ी कार्रवाई, 4 डंपर जब्त, ₹1.76 लाख का जुर्माना

    रिपोर्टर: अमित शर्मा, औरैया।औरैया जिले के बेला थाना क्षेत्र में अवैध खनन और परिवहन के खिलाफ पुलिस और खनन विभाग की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। इस अभियान के दौरान चार डंपर पकड़े गए, जिन पर कुल ₹1,76,750 का जुर्माना लगाया गया है।

    यह कार्रवाई अपर पुलिस महानिदेशक (कानून एवं व्यवस्था), उत्तर प्रदेश के आदेशों के तहत चलाए जा रहे तीन दिवसीय विशेष अभियान का हिस्सा थी। औरैया के पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अपर पुलिस अधीक्षक और क्षेत्राधिकारी बिधूना के नेतृत्व में यह अभियान संचालित किया गया।

    खनन एवं खनिज अधिकारी वशिष्ठ यादव और बेला थानाध्यक्ष गंगादास गौतम के नेतृत्व में गठित टीम ने अवैध खनन में लिप्त डंपरों पर कार्रवाई की। पकड़े गए वाहनों में

    • UP93 DT 5025 पर ₹51,200
    • UP93 CT 4128 पर ₹46,000
    • UP74 AT 3216 पर ₹30,400
    • RJ11 GC 7912 पर ₹49,150 का जुर्माना लगाया गया।

    इस कार्रवाई में थाना बेला के थानाध्यक्ष गंगादास गौतम, उपनिरीक्षक उपेंद्र सिंह, उपनिरीक्षक बृजभूषण तिवारी, हेड कांस्टेबल अनिल कुमार और कांस्टेबल मोनू कुमार शामिल रहे। खनन विभाग की टीम में भी अधिकारी वशिष्ठ यादव के साथ कई कर्मचारी मौजूद थे।अधिकारियों ने बताया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा और अवैध खनन या परिवहन में शामिल किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।

    https://nationnowsamachar.com/latest/kanpur-dehat-employee-dies-in-cold-storage-fire-family-members-block-highway-and-create-ruckus/
  • औरैया में शादी का झांसा देकर महिला का शारीरिक शोषण

    औरैया में शादी का झांसा देकर महिला का शारीरिक शोषण

    औरैया, उत्तर प्रदेश। औरैया जनपद के फफूंद थाना क्षेत्र में एक महिला ने शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। घटना के बाद हड़कंप मच गया और पुलिस ने आरोपी युवक समेत चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

    पीड़ित महिला ने पुलिस को बताया कि उसकी मुलाकात वर्ष 2013 में फफूंद कस्बा के चमनगंज नई बस्ती निवासी रहीश खां (नाम बदलकर हनी) से हुई थी। युवक ने शादी का झांसा देकर उसे अपने प्रेम जाल में फंसाया और उसके साथ कई वर्षों तक शारीरिक संबंध बनाए।

    करीब एक साल बाद महिला को पता चला कि युवक मुस्लिम समुदाय से है और उसका असली नाम रहीस है, जिससे दोनों के बीच विवाद हुआ।

    महिला ने आगे बताया कि 3 नवंबर, 2025 को आरोपी ने उसे फफूंद स्थित अपने घर ले जाकर अपने माता-पिता और बहनों से मिलवाया। शादी की बात करने पर परिवार ने जल्द शादी का आश्वासन दिया, लेकिन 6 नवंबर को युवक ने किसी और युवती से शादी कर ली। जब महिला ने जानकारी ली और युवक के घर पहुंची तो उसे गाली-गलौज और मारपीट का सामना करना पड़ा।

    महिला की तबीयत बिगड़ने पर पुलिस ने उसे सीएचसी दिबियापुर में भर्ती कराया। जांच में पता चला कि महिला पहले से ही शादीशुदा है और उसका पति से तलाक का मुकदमा चल रहा है। कानपुर में पढ़ाई के दौरान महिला और युवक के बीच प्रेम संबंध शुरू हुए थे।

    अपर पुलिस अधीक्षक आलोक मिश्रा ने बताया कि महिला की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस आगे की जांच में बाकी आरोपियों की भूमिका का भी पता लगा रही है।यह मामला न केवल महिला सुरक्षा के महत्व को उजागर करता है, बल्कि यह भी दिखाता है कि समय पर पुलिस कार्रवाई से पीड़ितों को न्याय और सुरक्षा मिल सकती है।

  • औरैया में एनएच-19 पर अमोनिया गैस रिसाव से मचा हड़कंप, फायर ब्रिगेड ने टाला बड़ा हादसा

    औरैया में एनएच-19 पर अमोनिया गैस रिसाव से मचा हड़कंप, फायर ब्रिगेड ने टाला बड़ा हादसा

    रिपोर्टर — अमित शर्मा औरैया।राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच-19 पर स्थित भीकमपुर दयालपुर इलाके में शुक्रवार शाम उस समय हड़कंप मच गया जब शबनम बर्फ फैक्ट्री से अचानक अमोनिया गैस का रिसाव शुरू हो गया। जहरीली गैस के फैलते ही आसपास के मोहल्लों में दहशत फैल गई। लोगों को सांस लेने में तकलीफ, आंखों में जलन और घबराहट की शिकायतें होने लगीं।

    सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद गैस रिसाव पर काबू पा लिया। टीम की तत्परता से एक बड़ा हादसा टल गया।

    फायर विभाग के सीएफओ तेजवीर सिंह और अग्निशमन अधिकारी देवेश तिवारी ने खुद बीए सेट किट पहनकर पाइपलाइनों के बीच पहुंचकर जांच की।

    https://nationnowsamachar.com/sports-desk/melbourne-accident-australian-cricketer-in-critical-condition-after-being-hit-on-the-head-during-net-practice/

    जांच में पाया गया कि पाइपलाइन के एक हिस्से के खराब होने से गैस का रिसाव हुआ था। तत्पश्चात पानी की बौछारों से गैस के असर को कम किया गया और पूरे परिसर को सुरक्षित घोषित किया गया।

    फैक्ट्री संचालक पप्पू खान (निवासी दिबियापुर) को घटना की जानकारी दे दी गई है। फैक्ट्री में मौजूद सभी कर्मचारियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर फैक्ट्री के सुरक्षा मानकों की जांच शुरू कर दी है।स्थानीय लोगों ने फायर टीम की फुर्ती और साहसिक कार्रवाई की प्रशंसा करते हुए राहत की सांस ली है।

  • औरैया: थाने में तैनात दरोगा का शराब के गिलास संग वीडियो वायरल, पुलिस जांच में जुटी

    औरैया: थाने में तैनात दरोगा का शराब के गिलास संग वीडियो वायरल, पुलिस जांच में जुटी

    रिपोर्टर — अमित शर्मा, औरैया।औरैया जनपद के कुदरकोट थाना क्षेत्र से एक दरोगा का आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में थाने में तैनात दरोगा एक ढाबे पर खाना खाते दिखाई दे रहे हैं, जहां मेज़ पर शराब के गिलास और बोतल रखी नजर आ रही है।

    बताया जा रहा है कि यह वीडियो इटावा-बिधूना राज्यमार्ग पर स्थित हिमांशु ढाबा का है। वायरल क्लिप में वर्दीधारी दरोगा रामबाबू तख्त पर बैठकर भोजन करते दिख रहे हैं और पास में शराब की बोतलें रखी हुई हैं। वीडियो के सामने आने के बाद लोगों ने पुलिस कर्मियों के आचरण पर सवाल उठाए हैं और सोशल मीडिया पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।

    सूत्रों के अनुसार, यह कोई पहला मामला नहीं है जब दरोगा रामबाबू विवादों में आए हों। इससे पहले भी उन पर मारपीट के आरोप लग चुके हैं। अब यह नया वीडियो उनकी कार्यशैली पर एक बार फिर सवाल खड़े कर रहा है।

    वहीं, दरोगा रामबाबू ने अपनी सफाई में कहा कि वह अक्सर हिमांशु ढाबा पर खाना खाने जाते हैं। उन्होंने कहा, “वहां हर तरह के लोग आते हैं, कौन क्या करता है, उससे मेरा कोई मतलब नहीं। मैं सिर्फ खाना खा रहा था। किसने वीडियो बनाया, इसकी जानकारी नहीं है।”

    थानाध्यक्ष कुदरकोट रामबालक शुक्ला ने बताया कि वायरल वीडियो पुराना है और उस समय दरोगा सिर्फ खाना खा रहे थे।
    वहीं, पुलिस क्षेत्राधिकारी बिधूना पी. पुनीत मिश्रा ने कहा कि वीडियो की जांच की जा रही है। दरोगा के लौटने पर उनसे पूछताछ कर तथ्य स्पष्ट किए जाएंगे।

  • औरैया “मृत” महिला के चक्कर में ससुराल वाले झेल रहे थे मुकदमा, वो निकली जिंदा

    औरैया “मृत” महिला के चक्कर में ससुराल वाले झेल रहे थे मुकदमा, वो निकली जिंदा

    रिपोर्टर अमित शर्मा औरैया उत्तर प्रदेश के औरैया जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। दो साल पहले जिस महिला को परिजनों ने मृत मानकर दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था, वही महिला अब जीवित मिली है। पुलिस ने उसे मध्य प्रदेश से बरामद किया है।थाना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पढ़ीन की मड़ैया निवासी 20 वर्षीय विवाहिता की शादी करीब डेढ़ साल पहले हुई थी। शादी के कुछ समय बाद ही वह रहस्यमयी परिस्थितियों में अपनी ससुराल से गायब हो गई।

    लंबे समय तक खोजबीन के बाद भी उसका कोई पता नहीं चला। इसी दौरान 23 अक्टूबर 2023 को विवाहिता के मायके पक्ष ने गुमशुदगी दर्ज कराई। बाद में शक जताते हुए इसे दहेज हत्या का मामला बताया गया और अदालत के आदेश पर थाना कोतवाली में पति समेत छह ससुरालियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।

    इस पूरे मामले की विवेचना सीओ सिटी औरैया के नेतृत्व में की जा रही थी। जांच में एसओजी और सर्विलांस टीम ने सक्रिय प्रयास किए और गुमशुदा विवाहिता का लोकेशन मध्य प्रदेश में पाया। तत्परता के बाद पुलिस ने महिला को सकुशल बरामद कर लिया।

    क्षेत्राधिकारी सदर अशोक कुमार सिंह ने बताया कि लगभग दो साल पहले महिला गायब हो गई थी और उसके मृत होने पर दहेज हत्या का मामला दर्ज किया गया था। अब महिला जिंदा मिलने के बाद पूरे मामले का रुख बदल सकता है और अदालत में इस घटना का बड़ा असर पड़ने की संभावना है। महिला को औरैया लाकर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।यह मामला कानून-व्यवस्था और दहेज प्रथा के गंभीर पहलुओं को उजागर करता है और सोशल मीडिया पर भी चर्चा का विषय बन गया है।

  • औरैया में सनसनी: पहली पत्नी के रहते दूसरी शादी की जिद, युवक मोबाइल टॉवर पर चढ़ा

    औरैया में सनसनी: पहली पत्नी के रहते दूसरी शादी की जिद, युवक मोबाइल टॉवर पर चढ़ा

    रिपोर्टर: अमित शर्मा औरैया उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में एक अजीबोगरीब घटना सामने आई, जहां पहली पत्नी के रहते दूसरी शादी करने की जिद में एक युवक मोबाइल टॉवर पर चढ़ गया। करीब दो घंटे तक पुलिस और फायर बिग्रेड की टीम उसे मनाने में जुटी रही, तब जाकर वह नीचे उतरा।

    मामला अयाना थाना क्षेत्र के भासौन गांव का है। यहां रहने वाला अंकुश राठौर रविवार रात करीब 9 बजे अचानक मोबाइल टॉवर पर चढ़ गया और जोर-जोर से दूसरी शादी कराने और पैसों की मांग करने लगा। देखते ही देखते मौके पर भारी भीड़ जुट गई और सूचना पुलिस तक पहुंच गई।

    थानाध्यक्ष अजय कुमार और फायर ब्रिगेड की टीम परिजनों के साथ मौके पर पहुंची। काफी मशक्कत और समझाने-बुझाने के बाद रात करीब 11 बजे परिजनों द्वारा 20 हजार रुपये देने का आश्वासन दिया गया, तब जाकर अंकुश नीचे उतरा।

    पुलिस के मुताबिक अंकुश नशे में था। उसे सुरक्षित नीचे उतारकर काउंसलिंग के बाद परिवार के हवाले कर दिया गया। अंकुश का कहना है कि उसकी शादी वर्ष 2018 में बिहार की पुष्पा नामक युवती से हुई थी और उनकी एक बेटी भी है। लेकिन पत्नी पिछले पांच सालों से अहमदाबाद में नौकरी कर रही है और घर आने को तैयार नहीं है। इसी नाराजगी में वह दूसरी शादी करना चाहता है।

    https://nationnowsamachar.com/latest/with-the-onset-of-winter-threat-of-cyclonic-storm-montha-arises-orange-alert-issued-in-tamil-nadu/

    अंकुश का आरोप है कि पुलिस के कहने पर नहीं बल्कि अपने ताऊ के बेटे की बात मानकर वह नीचे उतरा था। साथ ही परिवार ने 20 हजार रुपये लौटाने का वादा किया था, जो अब तक पूरे नहीं हुए। सोमवार को भी अंकुश ने घर में कुल्हाड़ी लेकर हंगामा किया, जिससे परिवारजन दहशत में हैं।फिलहाल पुलिस ने युवक को परिजनों के सुपुर्द कर दिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

  • “औरैया में पति ने पत्नी को जिंदा जलाने की कोशिश – शराब पीने से मना करने पर किया जानलेवा हमला”

    “औरैया में पति ने पत्नी को जिंदा जलाने की कोशिश – शराब पीने से मना करने पर किया जानलेवा हमला”

    रिपोर्टर अमित शर्मा औरैया -उत्तर प्रदेश के औरैया जनपद के अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के काजीपुर गांव में एक महिला को उसके पति ने पेट्रोल डालकर जला दिया।पीड़िता रुक्मिणी देवी को एंबुलेंस से सीएचसी अजीतमल लाया गया जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया।

    रुक्मिणी देवी ने अस्पताल में पुलिस को बताया कि उनके पति प्रदीप ट्रक चालक हैं रविवार शाम को वह घर आए और शराब पीने लगे। रुक्मणी ने उन्हें शराब पीने से मना किया इस पर प्रदीप ने गुस्से में बोतल में रखा पेट्रोल उन पर डाल दिया इस दौरान रुक्मणी के कपड़ों में आग लग गई।

    पीड़िता की चीख पुकार सुनकर घर वाले और पड़ोसी मौके पर पहुंचे। उन्होंने किसी तरह आंख पर काबू पाया घटना के समय रुक्मणी के तीन बच्चे घर में मौजूद थे। पल्लवी 5 वर्ष, अंकित 3 वर्ष और पिंकी 1 वर्ष की है

    अजीतमल कोतवाली प्रभारी ललितेश त्रिपाठी ने बताया कि अभी तहरीर प्राप्त नहीं हुई है पीड़िता के बयानों के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। तहरीर मिलते ही मुदकमा दर्ज कर आरोपी पति को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।

  • Auraiya News : विषैले कीड़े के काटने से छात्र की मौत, ग्रामीणों के बीच शोक की लहर

    Auraiya News : विषैले कीड़े के काटने से छात्र की मौत, ग्रामीणों के बीच शोक की लहर

    रिपोर्ट: अमित शर्मा | Auraiya News औरैया के अछल्दा थाना क्षेत्र के ग्राम ढुहल्ला निवासी संतोष सिंह के पुत्र मयंक उर्फ़ रितिक पाल (10 वर्ष) की विषैले कीड़े के काटने से मौत हो गई। रविवार को मयंक अपने पिता के साथ खेत में घास काटने गया था, जहां किसी विषैले कीड़े ने उसकी हाथ की उंगली में काट लिया।

    परिजन बच्चे को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद चिचौली अस्पताल रेफर कर दिया। वहीं से शाम करीब 5 बजे उसे सैफई PGI रेफर किया गया, लेकिन परिजन सैफई नहीं ले गए और घर लेकर झाड़-फूंक करवा ली।सोमवार सुबह बच्चे की हालत बिगड़ने पर परिजन उसे पुनः CHC लेकर पहुंचे। डॉक्टर अभिचल पांडे ने उपचार शुरू किया, लेकिन इसी दौरान छात्र की मौत हो गई। सूचना पाकर थाना प्रभारी पंकज मिश्रा और पुलिस मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम (PM) के लिए भेज दिया।

    मयंक अपने गाँव के प्राथमिक विद्यालय में कक्षा 5 का होनहार छात्र था। छात्र की मौत की खबर पर विद्यालय की प्रधानाध्यापक शकुंतला देवी ने दो मिनट का मौन रखा और लंच के बाद स्कूल की छुट्टी कर दी। मृतक की माँ विनीता देवी का रो-रोकर बुरा हाल है। उसके एक छोटा भाई कार्तिक और छोटी बहन सृष्टि हैं।यह दुखद घटना बच्चों और ग्रामीणों के बीच शोक की लहर दौड़ा गई है।