Nation Now Samachar

Tag: AuraiyaNews

  • औरैया: सड़क हादसे में सिपाही जितेंद्र की दर्दनाक मौत, पुलिस विभाग में शोक की लहर

    औरैया: सड़क हादसे में सिपाही जितेंद्र की दर्दनाक मौत, पुलिस विभाग में शोक की लहर

    औरैया। जिले से एक दुखद खबर सामने आई है। अपर पुलिस अधीक्षक औरैया के हमराही सिपाही जितेंद्र की सड़क हादसे में मौत हो गई। घटना के बाद पुलिस विभाग और साथियों में शोक की लहर दौड़ गई है।

    कैसे हुआ हादसा?

    जानकारी के मुताबिक, सिपाही जितेंद्र छुट्टी पर घर जाने के लिए सुबह बाइक से निकले थे। जब वे दिबियापुर रोड पर पहुंचे, तभी एक अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि जितेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गए।

    इलाज के दौरान मौत

    घायल अवस्था में उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने इलाज के दौरान ही उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस खबर के बाद पुलिस महकमे में गम का माहौल है। साथी जवान और अधिकारी इस हादसे को बेहद दुखद बता रहे हैं।सिपाही जितेंद्र को उनके कर्तव्यनिष्ठ और ईमानदार व्यवहार के लिए जाना जाता था। उनकी अचानक हुई मौत से पूरा विभाग सदमे में है। वरिष्ठ अधिकारियों ने भी घटना पर गहरा शोक जताया है और परिजनों को हर संभव मदद का भरोसा दिया है।

  • औरैया: एम्बुलेंस न मिलने पर तीन दिन के बच्चे की दुखद मौत

    औरैया: एम्बुलेंस न मिलने पर तीन दिन के बच्चे की दुखद मौत

    औरैया। जिले में एक दर्दनाक मामला सामने आया है जहाँ तीन दिन के नवजात बच्चे की एम्बुलेंस समय पर न मिलने के कारण मृत्यु हो गई। यह घटना बिधूना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से जुड़ी हुई है और इसे लेकर सोशल मीडिया पर भी चर्चा हो रही है।

    घटना की पूरी कहानी

    तीन दिन पहले एक प्रसूता ने अपने घर में ही बच्चे को जन्म दिया था। तीन दिन बाद बच्चे की तबियत अचानक बिगड़ गई। परिवार के लोगों ने बच्चे को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिधूना पहुँचाया। डॉक्टरों ने बच्चे की हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।

    एम्बुलेंस नहीं मिली

    परिवार का आरोप है कि एम्बुलेंस समय पर उपलब्ध नहीं हुई। इसके कारण परिवार को निजी वाहन से बच्चे को जिला अस्पताल ले जाना पड़ा। इसी दौरान बच्चे की धड़कन बंद हो गई और अस्पताल पहुँचने पर डॉक्टरों ने बच्चे की मृत्यु की पुष्टि की।

    https://nationnowsamachar.com/latest/delhi-pollution-cloud-seeding-update/

    जांच और अधिकारियों की प्रतिक्रिया

    मामले का संज्ञान मिलने के बाद मुख्य चिकित्सा अधिकारी औरैया ने जांच टीम गठित की। डिप्टी CMO शिशिर पुरी और अन्य अधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिधूना पहुंचे और पीड़ित परिवार से जानकारी ली।शिशिर पुरी ने कहा, “बच्चे की हालत अत्यंत नाजुक थी और घर पर पैदा हुआ था।

    https://nationnowsamachar.com/sports-desk/melbourne-accident-australian-cricketer-in-critical-condition-after-being-hit-on-the-head-during-net-practice/

    एम्बुलेंस समय पर क्यों नहीं मिली, इसकी जांच की जा रही है।

    दोषी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।”यह घटना स्वास्थ्य सेवा व्यवस्था में बड़ी कमी और समय पर एम्बुलेंस उपलब्ध न होने की गंभीर समस्या को उजागर करती है। प्रशासन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत जांच शुरू कर दी है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का भरोसा दिया है।

    https://nationnowsamachar.com/latest/katrina-kaif-and-vicky-kaushal-become-parents-the-birth-of-a-son-brings-joy-to-the-family/
  • औरैया: 50 हजार का इनामी गौ तस्कर पुलिस मुठभेड़ में घायल

    औरैया: 50 हजार का इनामी गौ तस्कर पुलिस मुठभेड़ में घायल

    रिपोर्ट: अमित शर्मा औरैया। उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में पुलिस और गौ तस्करी के मास्टर माइंड धर्मेंद्र यादव के बीच मुठभेड़ हो गई। धर्मेंद्र यादव पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित था। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में आरोपी के पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिधूना में भर्ती कराया गया है। पूरा मामला बिधूना कोतवाली क्षेत्र के बेला–बिधूना मार्ग के डहरियापुर मोड़ का है।

    कैसे हुआ मामला?

    5 और 6 सितंबर की दरमियानी रात पुलिस ने बिधूना क्षेत्र के इटावा रोड सामपुर मोड़ के पास एक कंटेनर पकड़ा था। तलाशी लेने पर उसमें से 14 मृत और 3 जिंदा गौवंश बरामद हुए थे। इस मामले में पुलिस ने 16 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था, लेकिन घटना का मास्टर माइंड धर्मेंद्र यादव मौके से फरार हो गया था।

    पुलिस का ऑपरेशन

    पुलिस अधीक्षक अभिजीत आर. शंकर ने धर्मेंद्र यादव पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित कर उसकी तलाश तेज कर दी थी। लगातार दबिश के बाद पुलिस ने उसे फिरोजाबाद के शिकोहाबाद से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में धर्मेंद्र ने पुलिस को बताया कि उसने कंटेनर के कागजात और कुछ रकम बेला-बिधूना मार्ग पर डहरियापुर मोड़ पर छिपाकर रखे हैं।

    जब पुलिस आरोपी को बरामदगी के लिए मौके पर लेकर पहुंची, तभी उसने बाथरूम जाने का बहाना बनाया और छिपाए गए तमंचे से पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। आरोपी ने दो राउंड फायर किए और भागने की कोशिश की।

    पुलिस की जवाबी कार्रवाई

    पुलिस ने भी तुरंत जवाबी फायरिंग की, जिसमें धर्मेंद्र यादव के पैर में गोली लगी। पुलिस ने उसे मौके पर काबू कर लिया और तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टरों की देखरेख में उसका इलाज जारी है।

  • औरैया-बिधूना में 14 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म,4 माह का गर्भ सामने आने पर हुआ खुलासा

    औरैया-बिधूना में 14 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म,4 माह का गर्भ सामने आने पर हुआ खुलासा

    संवाददाता अमित शर्मा औरैया –उत्तर प्रदेश के औरैया जनपद में दोस्ती के रिश्ते हुए कलंकित। दोस्त ने ही दोस्त की बेटी के साथ कर डाला दुष्कर्म। बिधूना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी वृद्ध ने खेत से वापस आते समय प्रसाद खिलाने के बहाने 14 वर्षीय किशोरी को घर पर बुलाया। फिर उसके साथ पांच माह पूर्व जबरन दुष्कर्म किया। जिसके बाद किशोरी ने डर की वजह से किसी को इस बारे में नहीं बताया जब किशोरी को पांच माह की गर्भवती हुई तो स्वजन को इसकी जानकारी हुई। पीड़ित मां कोतवाली पहुंची और पुलिस को घटना की सारी जानकारी देते हुए पुलिस को शिकायती पत्र दिया। पुलिस ने मां की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

    महिला ने बताया कि उसकी 14 वर्षीय बेटी करीब पांच माह पूर्व खेत से घर वापस लौट रही थी तभी गांव के ही करीब 70 वर्षीय बुजुर्ग बिसंबर दयाल ने उसे प्रसाद खिलाने के बहाने घर पर बुला लिया था।

    प्रसाद खिलाकर चारपाई पर लिटा कर जबरन दुष्कर्म किया। इसके बाद आरोपित ने किसी को ना बताने की किशोरी को धमकी दीकिशोरी को पांच माह का पेट में गर्भ ठहर जाने पर उसने सारी घटना मां को बताई। इसके बाद मां ने कोतवाली पहुंचकर पुलिस को शिकायत की। कोतवाली पुलिस ने किशोरी को मेडिकल परीक्षण के लिए अस्पताल भेजा दिया गया हैं।

    बिधूना क्षेत्राधिकारी पुनीत मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि कल सूचना प्राप्त हुई थी बिधूना थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव से एक बिटिया आई थी उसने बताया कि जुलाई के महीने में एक बुजुर्ग ने जिनकी उम्र लगभग 75 साल है उसके ही गांव के हैं उनके द्वारा उसके साथ दुष्कर्म किया गया। लड़की भी प्रेग्नेंट है। उसकी मां की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है।आरोपी को गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा है।

    https://nationnowsamachar.com/popular/kanpur-dehat-social-worker-prahlad-sachan-dies-tragically-in-a-road-accident-the-accident-took-place-near-patel-chowk/
  • औरैया पुलिस का बड़ा खुलासा: 1000 बोरी नकली डीएपी खाद के साथ 5 आरोपी गिरफ्तार, 14 लाख का माल जब्त

    औरैया पुलिस का बड़ा खुलासा: 1000 बोरी नकली डीएपी खाद के साथ 5 आरोपी गिरफ्तार, 14 लाख का माल जब्त

    औरैया: औरैया पुलिस व प्रशासन की संयुक्त टीम ने नकली खाद तैयार करने वाले एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया है। कार्रवाई के दौरान जालौन चौराहे के पास से पाँच आरोपियों को टाटा पंच कार समेत गिरफ्तार किया गया।

    टीम ने आरोपियों से करीब 1000 बोरी नकली डीएपी खाद बरामद की, जिसकी कीमत लगभग 14 लाख रुपये बताई जा रही है। बरामद बोरी में IFCO DAP, NFL DAP, ध्रुवा पोटाश और अनब्रांडेड खाद शामिल हैं।

    जांच में खुलासा हुआ है कि गिरोह बरेली से कच्चा माल मंगाकर गोदाम में नकली खाद तैयार करता था। इसके बाद किसानों को इसे असली बताकर सस्ती दरों पर बेचा जाता था।पुलिस ने सभी आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है और अब पूरे नेटवर्क व सप्लाई चेन से जुड़े अन्य लोगों की तलाश की जा रही है।

  • औरैया- जेके सिटी में जलभराव से परेशान लोग, घरों में घुसा पानी

    औरैया- जेके सिटी में जलभराव से परेशान लोग, घरों में घुसा पानी

    औरैया: बेला कस्बे की जेके सिटी कॉलोनी में जलभराव की समस्या विकराल रूप ले चुकी है। लगातार बारिश और नाले की उचित व्यवस्था न होने से क्षेत्र में घरों तक पानी घुस गया है। स्थानीय निवासी पिछले कई सालों से इस समस्या का सामना कर रहे हैं। औरैया- जेके सिटी में जलभराव से परेशान लोग

    मंडी रोड स्थित इस क्षेत्र के लोगों ने बताया कि ग्राम प्रधान से बार-बार शिकायत करने के बावजूद जल निकासी की कोई ठोस व्यवस्था नहीं की गई। गलियों में भरे गंदे पानी के कारण लोगों का आवागमन बाधित हो रहा है। बच्चों को रोजाना कीचड़ और दूषित पानी से होकर स्कूल जाना पड़ता है। औरैया- जेके सिटी में जलभराव से परेशान लोग

    ग्रामीणों का कहना है कि सफाई कर्मचारी महीनों से क्षेत्र में नहीं आते। गंदे पानी और कीचड़ के कारण मच्छरों की संख्या बढ़ रही है, जिससे डेंगू, मलेरिया जैसी बीमारियों का खतरा मंडरा रहा है। औरैया- जेके सिटी में जलभराव से परेशान लोग

    अमित पोरवाल, श्याम नारायण, राज नारायण और बल्लू ठाकुर समेत अन्य ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि समस्या का समाधान जल्द नहीं हुआ तो वे मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज करेंगे।इस बीच ग्राम प्रधान राकेश सिंह चौहान ने आश्वासन दिया है कि जिला पंचायत से नाला बनाने का प्रस्ताव स्वीकृत हो चुका है और जल्द ही इसका काम शुरू कराया जाएगा।