Nation Now Samachar

Tag: AuraiyaUpdate

  • औरैया: खेत के विवाद में महिला पर फावड़े से हमला, नाक कटी , दो आरोपी गिरफ्तार

    औरैया: खेत के विवाद में महिला पर फावड़े से हमला, नाक कटी , दो आरोपी गिरफ्तार

    रिपोर्टर: अमित शर्मा, औरैया रिपोर्टर अमित शर्मा औरैया जिले के लखनापुर गांव में खेत की मेड़ काटने को लेकर हुए विवाद में एक महिला पर फावड़े से हमला किया गया। इस हमले में महिला की नाक कट गई और वह गंभीर रूप से घायल हो गईं। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।पुलिस ने घटना के बाद दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।यह घटना गुरुवार दोपहर की बताई जा रही हैं। शिवप्रसाद दोहरे ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनकी भाभीअमरवती देवी अपने खेत पर गेहूं बोने गई थीं।

    वहां उन्होंने रामौतार (पुत्र मुंशीलाल), राजीव कुमार और संजीव (पुत्रगण गजराज सिंह) को खेत की मेड़ काटते देखा। जब अमरवती देवी ने उन्हें रोकने की कोशिश की, तो आरोपियों ने उनके साथ गाली-गलौज की और जातिसूचक गालियां दीं।

    आरोप है कि इसी दौरान राजीव कुमार ने अमरवती देवी पर फावड़े से हमला कर उनकी नाक काट दी। हमले के बाद अमरवती देवी मौके पर ही बेहोश होकर गिर गईं।

    इसी बीच, शोर सुनकर गांव के लोग इकट्ठा होने लगे, जिन्हें देखकर आरोपी भागने लगे। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और राजीव कुमार तथा संजीव कुमार को पकड़ लिया।गंभीर रूप से घायल अमरवती देवी को तत्काल प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

  • औरैया 28 वर्षीय महिला की संदिग्ध मौत, परिजनों ने पोस्टमार्टम से किया इनकार

    औरैया 28 वर्षीय महिला की संदिग्ध मौत, परिजनों ने पोस्टमार्टम से किया इनकार

    औरैया – बिधूना से एक दर्दनाक खबर सामने आई है जहां 28 वर्षीय महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। महिला को पेट दर्द की शिकायत पर अस्पताल लाया गया था, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मामले में मृतका के मायके पक्ष ने पोस्टमार्टम से इनकार किया है और अंतिम संस्कार मायके में ही करने का निर्णय लिया गया है।”28 वर्षीय महिला की संदिग्ध मौत, परिजनों ने पोस्टमार्टम से किया इनकार

    पूरा मामला

    रूबी का विवाह वसीम खान से 8 वर्ष पूर्व हुआ था। वसीम खान एक ट्रैक्टर चालक है वह घर पर नहीं था। उस समय वसीम खान खेत में धान की रोपाई करवा रहा था। दंपति के दो बच्चे हैं 7 वर्षीय बेटा आतिफ और 3 वर्षीय बेटी अनाइजा। मृतका का मायका कोतवाली क्षेत्र के गांव रूपपुर सहार में है।मौत की सूचना मिलते ही रूबी के माता-पिता हनीफ अली और अनीषा बेगम, बहन सबीना तथा तीनों भाई मुकीम, नदीम और समद अली अस्पताल पहुंच गए। परिजनों की स्थिति शोकाकुल है।

    मामले में पुलिस ने क्या की कार्रवाई औरैया 28 वर्षीय महिला की संदिग्ध मौत

    पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए अस्पताल में पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। मायके पक्ष के लोगों ने कोतवाली प्रभारी मुकेश बाबू चौहान से लिखित रूप से पोस्टमार्टम न करने की अपील की। मृतका का शव उसके मायके रूपपुर सहार ले जाया जाएगा और वहीं उसका अंतिम संस्कार किया जाएगा।