Nation Now Samachar

Tag: banda news

  • बांदा में पंडित धीरेंद्र शास्त्री के बड़े बयान, हिंदुत्व, शिक्षा और जनसंख्या पर खुलकर बोले

    बांदा में पंडित धीरेंद्र शास्त्री के बड़े बयान, हिंदुत्व, शिक्षा और जनसंख्या पर खुलकर बोले

    रिपोर्ट-मोहित पाल हनुमत कथा करने बांदा पहुंचे बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने धार्मिक, सामाजिक और राष्ट्रीय मुद्दों पर कई बड़े और चर्चित बयान दिए। उनके बयानों को लेकर कथा स्थल पर मौजूद श्रद्धालुओं के साथ-साथ सियासी और सामाजिक हलकों में भी चर्चा तेज हो गई है।

    हरिद्वार की हर की पौड़ी में मुसलमानों की एंट्री बैन की मांग पर प्रतिक्रिया देते हुए पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि उनके अनुसार किसी भी धार्मिक स्थल की अपनी मर्यादा होती है। उन्होंने कहा कि जब हिंदू काबा नहीं जाते, तो फिर उन लोगों को हिंदू धार्मिक स्थलों पर जाने की आवश्यकता क्यों है, जिन्हें हिंदुत्व से परहेज है। हालांकि उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यदि कोई मुसलमान श्रद्धा के साथ उनकी कथा में आता है तो उसका स्वागत है, लेकिन यदि आपत्ति है तो घर पर रहकर टीवी के माध्यम से प्रवचन सुनना भी एक विकल्प है।

    अपने चर्चित “वेद नहीं पढ़ोगे तो नावेद और जावेद बनोगे” वाले बयान पर सफाई देते हुए पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि यह बयान विशेष रूप से सनातन समाज के लिए था। उनका कहना था कि उनका उद्देश्य हिंदू समाज के लोगों को वेद पढ़ने और पढ़ाने के लिए प्रेरित करना है। उन्होंने कहा कि यदि किसी को इस बयान से आपत्ति है, तो इससे उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता।

    गुरुकुलम शिक्षा पद्धति को लेकर उन्होंने कहा कि विदेशी आक्रांताओं ने सबसे पहले भारत की शिक्षा व्यवस्था पर हमला किया। उनका कहना था कि पहले बच्चों को ‘ग से गणेश’ पढ़ाया जाता था, जिसे सांप्रदायिक कहा गया और अब ‘ग से गधा’ पढ़ाया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि गुरुकुलम पद्धति का विरोध करने वालों ने ही देश को नुकसान पहुंचाया है।

    जनसंख्या के मुद्दे पर पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने हिंदू समाज से अपनी जनसंख्या बढ़ाने की अपील की। उन्होंने कहा कि यदि जल, जंगल, जमीन और परिवार को सुरक्षित रखना है तो हिंदुओं को अपनी संख्या बढ़ानी होगी।इस दौरान उन्होंने एक बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि बुंदेलखंड के बागेश्वर धाम में 2027 तक कैंसर अस्पताल बनकर तैयार हो जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि इसके उद्घाटन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर बागेश्वर धाम आएंगे।

  • बांदा: तहसील सदर में सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजित, डीएम ने दिए समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश

    बांदा: तहसील सदर में सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजित, डीएम ने दिए समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश

    संवाददाता -मोहित पाल बांदा। जनपद बांदा में आम नागरिकों की समस्याओं के त्वरित समाधान के उद्देश्य से तहसील सदर बांदा में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाधिकारी बांदा एवं पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल ने संयुक्त रूप से की। इस दौरान जिलाधिकारी ने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि जनशिकायतों का निस्तारण समयबद्ध, पारदर्शी और गुणवत्तायुक्त तरीके से सुनिश्चित किया जाए, ताकि फरियादियों को बार-बार दफ्तरों के चक्कर न लगाने पड़ें।

    विभिन्न विभागों से जुड़ी शिकायतें हुईं प्राप्त

    सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान तहसील सदर में राजस्व, पुलिस, विकास, नगरपालिका, चकबंदी, विद्युत सहित अन्य विभागों से संबंधित बड़ी संख्या में आवेदन पत्र प्राप्त हुए। जिलाधिकारी ने एक-एक कर फरियादियों की समस्याएं सुनीं और मौके पर मौजूद अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

    ग्राम स्तर की शिकायतों पर तत्काल कार्रवाई के निर्देश

    कार्यक्रम में ग्राम जमालपुर से जुड़ी शिकायत सामने आई, जहां एक फरियादी ने आरसीसी रोड पर अवैध रूप से चबूतरा बनाए जाने की बात कही। इस पर जिलाधिकारी ने लेखपाल जमालपुर और कोतवाली देहात पुलिस की संयुक्त टीम गठित कर तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए।

    वहीं ग्राम छापर में जिला पंचायत की सड़क निर्माण के दौरान एक फरियादी की भूमि प्रभावित होने की शिकायत पर लेखपाल छापर और जिला पंचायत की टीम को मौके पर जाकर निरीक्षण कर निष्पक्ष निस्तारण करने के आदेश दिए गए।

    भूमि कब्जा और विद्युत शिकायतों पर सख्त रुख

    ग्राम गुरेह में एक फरियादी द्वारा भूधरी जमीन पर अवैध कब्जे की शिकायत दर्ज कराई गई, जिस पर संबंधित लेखपाल को जांच कर नियमानुसार कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए।
    इसके अलावा, अधिक विद्युत बिल आने और विद्युत चोरी से जुड़ी शिकायत पर अधिशासी अभियंता विद्युत को तत्काल जांच कर आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने के आदेश दिए गए।

    प्रशासनिक अधिकारी रहे मौजूद

    इस अवसर पर सहायक पुलिस अधीक्षक मेविस टाक, उप जिलाधिकारी सदर नमन मेहता, तहसीलदार, नायब तहसीलदार सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे। अधिकारियों ने फरियादियों को भरोसा दिलाया कि उनकी समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा।

    जनता में बढ़ा भरोसा

    सम्पूर्ण समाधान दिवस के आयोजन से आमजन में प्रशासन के प्रति विश्वास मजबूत हुआ है। जिलाधिकारी ने दोहराया कि जनसमस्याओं के समाधान में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और ऐसे कार्यक्रम आगे भी नियमित रूप से आयोजित होते रहेंगे।

  • बाँदा: गौ रक्षा समिति ने गौ पूजन कर मनाया कृष्ण जन्मोत्सव

    बाँदा: गौ रक्षा समिति ने गौ पूजन कर मनाया कृष्ण जन्मोत्सव

    बाँदा। कृष्ण जन्माष्टमी पर्व के उपलक्ष्य में विश्व हिंदू महासंघ गौ रक्षा समिति ने नगर क्षेत्र की हटेटी पुरवा गौशाला में विधि-विधान के साथ गौ माता की पूजा-अर्चना की। कार्यक्रम में पदाधिकारियों ने गौ माता को फूल माला पहनाई और उनकी आरती उतारकर आशीर्वाद प्राप्त किया। बाँदा: गौ रक्षा समिति ने गौ पूजन कर मनाया कृष्ण जन्मोत्सव

    पदाधिकारियों ने बताया कि भगवान श्री कृष्ण का गौ माता से विशेष स्नेह था। उन्होंने माखन, दूध और दही का सेवन किया और गौ माता की देखभाल की। इस अवसर पर गुड़ और चना का भोग भी लगाया गया। बाँदा: गौ रक्षा समिति ने गौ पूजन कर मनाया कृष्ण जन्मोत्सव

    कार्यक्रम में गौ रक्षा समिति के सभी पदाधिकारी और गौशाला के कर्मचारी उपस्थित रहे और सभी ने गौ माता का आशीर्वाद प्राप्त किया तथा भगवान श्री कृष्ण को नमन कर आशीर्वाद मांगा। बाँदा: गौ रक्षा समिति ने गौ पूजन कर मनाया कृष्ण जन्मोत्सव

  • Banda Flood News Live-बारिश होने के दौरान गिरा कच्चा मकान गिरा, मलबे में दबने से दो बच्चों की मौत

    Banda Flood News Live-बारिश होने के दौरान गिरा कच्चा मकान गिरा, मलबे में दबने से दो बच्चों की मौत


    Banda Flood News Live– बारिश होने के दौरान गिरा कच्चा मकान गिरा, मलबे में दबने से दो बच्चों की मौत उत्तर प्रदेश में लगातार हो रही बारिश के चलते जहां एक तरफ गर्मी से राहत लेकर आयी हैं वहीं दूसरी तरफ कई लोगों के लिये मुस्बित बन चुकी हैं.बरसात के चलते कई मकान ढह रहे हैं तो दीवारें भी अपनी जगह छोड़ रही है. यूपी के कई जिलों में भारी बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त है. कई जिले में हो रही लगातार बारिश की वजह से भारी परेशानी भी हो रही है. यूपी के बांदा से खबरे आई हैं जिनमें दो बच्चों की मौत घर का मलबा गिरने हो गई तो कई लोगों के घायल होने की खबर है.

    आइए जानते हैं पूरा मामला…

    बांदा में भारी बारिश के चलते कच्चा मकान गिरा गया और मकान के मलबे में एक परिवार के 9 लोग दब गए जिसके बाद पुलिस ने लोगों की मदद से रेस्क्यू करके 9 लोगों को मलबे से बाहर निकलवाया और उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती करवाया जहा 2 बच्चों को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया है और 7 लोगों का इलाज चल रहा है।

    वही घटना के बाद जिले के अधिकारी मौके पर पहुँचकर परिवार का हाल चाल जान रहे है।घटना लगातार 24 घंटे से हो रही बारिश के चलते हुई है जब पूरा परिवार सो रहा था तभी सुबह समय अचानक कच्चा मकान गिर गया और मलबे में सभी लोग दब गए।यह घटना बाँदा जिले के बिसंडा थाना क्षेत्र के पिपरीखेरवा ओरन की है।

    https://youtu.be/7ObFS7i3LT4?si=XbIE_KuOJ3jl1Dbe