Nation Now Samachar

Tag: Bhognipur

  • भोगनीपुर: गुलौली की सराय में मुख्य रास्ता तबाही की कगार पर, कीचड़ और गंदे पानी से ग्रामीण परेशान,बच्चे-बुजुर्ग घायल होने का खतरा

    भोगनीपुर: गुलौली की सराय में मुख्य रास्ता तबाही की कगार पर, कीचड़ और गंदे पानी से ग्रामीण परेशान,बच्चे-बुजुर्ग घायल होने का खतरा

    कानपुर देहात के भोगनीपुर क्षेत्र के मलासा ब्लॉक स्थित गुलौली ग्राम पंचायत के मजरा सराय में मुख्य रास्ते की हालत लगातार बिगड़ती जा रही है। यह मार्ग पूरी तरह टूट चुका है और हमेशा कीचड़ से भरा रहता है, जिसके कारण ग्रामीणों को रोजमर्रा के आवागमन में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

    स्थानीय निवासी रामखेलावन, राजू और सरवन ने बताया कि यह गांव का मुख्य मार्ग है, जिससे बच्चों, महिलाओं, बुजुर्गों और दैनिक मजदूरी करने वालों का आना-जाना होता है। लेकिन सड़क पर फैले कीचड़ और गड्ढों में भरे गंदे पानी के कारण लोग हर दिन गिरने का जोखिम झेलते हैं। उन्होंने बताया कि स्कूल जाने वाले बच्चे अक्सर फिसलकर गिर जाते हैं, जिससे कई बार चोट भी लग जाती है।

    ग्रामीणों के अनुसार, बारिश में स्थिति और भी भयावह हो जाती है। गंदा पानी लंबे समय तक जमा रहता है और सड़क चलने लायक नहीं बचती। गाँव में दुर्गंध और मच्छरों का फैलाव बढ़ गया है। कीचड़ और जलभराव बीमारी की आशंका भी बढ़ा रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि पिछले कुछ महीनों में बुखार, त्वचा संक्रमण और पेट संबंधी रोग बढ़े हैं।

    एक दिव्यांग महिला ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि उन्हें हर दिन गंदे पानी और कीचड़ से होकर गुजरना पड़ता है, जिससे घर से बाहर निकलना बेहद मुश्किल हो जाता है। उन्होंने बताया, “हमारे लिए यह रास्ता जीवन-जोखिम बन चुका है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही।”ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि इस समस्या की शिकायत कई बार अधिकारियों और संबंधित विभागों को की गई, लेकिन कोई भी अधिकारी मौके पर स्थिति देखने तक नहीं आया। इससे ग्रामीणों में नाराजगी और चिंता बढ़ती जा रही है।

  • कानपुर देहात: भोगनीपुर के पास हलधरपुर रेलवे क्रॉसिंग पर नवनिर्मित ओवरब्रिज चालू, मंत्री राकेश सचान ने किया उद्घाटन; जाम से मिलेगी राहत

    कानपुर देहात: भोगनीपुर के पास हलधरपुर रेलवे क्रॉसिंग पर नवनिर्मित ओवरब्रिज चालू, मंत्री राकेश सचान ने किया उद्घाटन; जाम से मिलेगी राहत

    कानपुर देहात कानपुर देहात के लोगों का वर्षों पुराना इंतज़ार आज खत्म हो गया। भोगनीपुर के पास हलधरपुर रेलवे क्रॉसिंग पर बनाए गए नवनिर्मित उपरिगामी पुल (ओवरब्रिज) को आज से जनता के लिए खोल दिया गया है। कैबिनेट मंत्री राकेश सचान ने विधि-विधान के साथ हरा झंडा दिखाकर पुल का उद्घाटन किया।

    उद्घाटन के दौरान पूर्व जिलाध्यक्ष राहुल अग्निहोत्री, भाजपा जिलाध्यक्ष रेणुका सचान, स्थानीय जनप्रतिनिधि और कई गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। मंत्री सचान ने इस पुल को क्षेत्र की एक महत्वपूर्ण बुनियादी सुविधा बताते हुए कहा कि इसके शुरू होने से परिवहन सुगम होगा, यात्रियों को राहत मिलेगी और भोगनीपुर-हलधरपुर मार्ग पर लगने वाले लंबे जाम से छुटकारा मिलेगा।

    निर्माण में दो साल की देरी

    पुल का शिलान्यास 30 मई 2023 को किया गया था, लेकिन कार्यदायी संस्था CCC की धीमी कार्य गति के कारण परियोजना करीब दो साल की देरी से पूरी हो सकी। लगातार बढ़ते ट्रैफिक, रेलवे क्रॉसिंग पर लंबी लाइनें और लोगों की परेशानियों को देखते हुए स्थानीय जनता लंबे समय से पुल के निर्माण को लेकर इंतजार कर रही थी।

    परिवहन होगा आसान

    ओवरब्रिज चालू होते ही हलधरपुर रेलवे क्रॉसिंग पर लगने वाले जाम से राहत मिलेगी और मार्ग पर आवागमन पहले से अधिक तेज और सुरक्षित होगा। स्थानीय व्यापारियों, छात्रों और दैनिक यात्रियों ने पुल के शुरू होने पर खुशी जताई है।