Nation Now Samachar

Tag: Bihar Industrial Policy

  • Bihar NDA Manifesto 2025: नीतीश कुमार का विजन  हर जिले में फैक्ट्री, नौकरी और महिला सशक्तिकरण पर जोर

    Bihar NDA Manifesto 2025: नीतीश कुमार का विजन हर जिले में फैक्ट्री, नौकरी और महिला सशक्तिकरण पर जोर

    Bihar NDA Manifesto 2025: बिहार NDA (एनडीए) ने विधानसभा चुनाव 2025 से पहले अपना संकल्प पत्र जारी कर दिया है। इस बार का विजन डॉक्युमेंट मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की विकास सोच को आगे बढ़ाता दिख रहा है। संकल्प पत्र में आधारभूत संरचना, रोजगार, शिक्षा, खेल और महिला सशक्तिकरण पर खास फोकस किया गया है।मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पहले ही घोषणा की थी कि अगले पांच वर्षों में एक करोड़ युवाओं को नौकरी और रोजगार देने का लक्ष्य उनकी सरकार का रहेगा। यही वादा अब NDA के संकल्प पत्र में शीर्ष पर शामिल किया गया है।

    हर जिले में औद्योगिक विकास

    एनडीए संकल्प पत्र में कहा गया है कि हर जिले में फैक्ट्री स्थापित की जाएगी और 10 नए औद्योगिक पार्क बनाए जाएंगे। साथ ही, राज्य में डिफेंस कॉरिडोर और सेमीकंडक्टर मैन्यूफैक्चरिंग यूनिट लगाने की योजना को भी प्रमुखता दी गई है।

    खेल और युवाओं पर फोकस

    राजगीर में अंतरराष्ट्रीय हॉकी टूर्नामेंट और स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के बाद अब सरकार ‘बिहार स्पोर्ट्स सिटी’ और हर प्रमंडल में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस स्थापित करेगी। मुख्यमंत्री हर जिले में स्टेडियम की योजना पहले ही शुरू कर चुके हैं।

    महिला सशक्तिकरण और शिक्षा

    मुख्यमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट ‘महिला रोजगार योजना’ को भी संकल्प पत्र में अहम स्थान मिला है। इसके तहत हर घर से एक महिला को 10,000 रुपए की प्रारंभिक सहायता और आगे 2 लाख रुपए तक की अतिरिक्त मदद दी जाएगी।
    साथ ही, हर अनुमंडल में अनुसूचित जाति वर्ग के विद्यार्थियों के लिए आवासीय विद्यालय खोलने का भी वादा किया गया है।

    मेडिकल और ट्रांसपोर्ट सेक्टर में विस्तार

    नीतीश कुमार की पहल पर हर जिले में मेडिकल कॉलेज की स्थापना का रोडमैप तैयार है। साथ ही, पूर्णिया, दरभंगा और भागलपुर में अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट और चार नए शहरों में मेट्रो प्रोजेक्ट का सर्वे भी पूरा हो चुका है।